UP Caste Certificate Online Apply 2022 अब ऐसे बना पाएंगे आप यूपी जाति प्रमाण पत्र

//

UP Caste Certificate Online Apply 2022

UP Caste Certificate Online Apply 2022: दोस्तों भारतीय संविधान 1950 अधिनियम के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए अनुच्छेद 341 और 342 के तहत कानूनी रूप से सूची तैयार की गयी है! तैयार की गयी इन सूचियों को समय-समय पर परिवर्तित किया जाता है! Caste Certificate बनाने के लिए आपको अपने तहसील के सम्बंधित विभाग के पास जाना होता है! लेकिन सभी कार्य डिजिटलीकरण कर दिया गया है!

UP CASTE CERTIFICATE ONLINE APPLY

Caste Certificate Online कैसे बनवाएं 

Caste Certificate आप Online भी बना सकते है! जिसके लिए आपको अपने-अपने राज्य की Official Website पर जाना होगा! राज्य के सभी इच्छुक उम्मीदवार ई-साथी पोर्टल पर जाकर Online आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है!

Benefits Of Caste Certificate

  • सबसे पहले आपके वर्ग को प्रमाणित करने के लिए होता है!
  • इससे आप अपने राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं में भी करते है!
  • स्कूल और कॉलेज में एडमिशन लेते समय शुल्क भुगतान की छूट भी आप जाति प्रमाण पत्र से प्राप्त कर सकते है!
  • राज्य के सभी SC/ST/OBC जाति के लोग Caste Certificate ऑनलाइन माध्यम से बना सकते है!
  • किसी भी सरकारी नौकरी में Caste Certificate की जरूरत पड़ती है!
  • UP Caste Certificate के माध्यम से राज्य के नागरिक सरकारी नौकरी का लाभ भी ले सकते है!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/duplicate-voter-id-card-download

Purpose Of UP Caste Certificate

UP Caste Certificate के माध्यम से राज्य के नागरिकों को बहुत लाभ प्रदान किए जाते है! जो भी लाभार्थी जाति प्रमाण पत्र का लेना चाहते है! उन्हें आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा! आवेदन के लिए सरकार ने Portal पर ऑनलाइन अवेदन प्रक्रिया शुरू की है! सभी इच्छुक उम्मीदवार अपने घर बैठे आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है! अब किसी भी लाभार्थी को Caste Certificate बनाने के लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! सभी उम्मीदवार अपने घरों में बैठकर जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन कर सकते है!

Documents Required For Caste Certificate

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • फोटो पहचान पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 

How to make UP Caste Certificate Online 

  • UP Caste Certificate बनाने के लिए सबसे पहले आपको इस Official Website https://edistrict.up.gov.in पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Home Page में नवीन उपयोगकर्ता के ऑप्शन पर क्लिक करें!

How to make UP Caste Certificate Online 

  • फिर आपके सामने नया पेज खुल जाएगा! वहां आपको पूछी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करना है!
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद सुरक्षित करें पर क्लिक करें!

Documents Required For Caste Certificate

  • अब आपको प्राप्त Login Id को Home Page में दर्ज करना है!
  • वहां आपको User Name, Passport, कैप्चा कोड दर्ज कर के Submit पर Click करना है!
  • इसके बाद नए पेज में आपको ”आवेदन भरें” के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
  • अब आपको दिए गए विकल्पों में से जाति प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • फिर वहां जाति प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • इसके बाद आपके सामने ”जाति प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन फॉर्म” खुल जाता है!
  • वहां आपको ग्रामीण व नगरीय के ऑप्शन में से एक का चुनाव करना है!

Purpose Of UP Caste Certificate

  • Form में आपको पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना है!
  • सभी जानकारी भर कर पूछे गए दस्तावेज की फोटो Page में Upload करें! और फिर दर्ज करें पर क्लिक कर दें!
  • अब आपकी caste certificate online application Process पूरी हो जाती है!

UP Caste Certificate Offline Apply 

  • UP Caste Certificate के लिए Offline Appy करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपनी तहसील में जाना होगा!
  • वहां जाकर आपको जाति प्रमाण पत्र आवेदन के लिए Form प्राप्त करना है!
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करें!
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद संबंधित दस्तावेजों का Print Out Form के साथ अटैच करें!
  • अब Form को चेक करने के बाद वहीँ जमा कर दें! जहाँ से आपने Form को प्राप्त किया था!
  • अब आपकी ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है!

 

Leave a Comment