UP Birth Certificate Kaise Banaye जानें क्या है ऑनलाइन प्रोसेस

//

UP Birth Certificate Kaise Banaye

UP Birth Certificate Kaise Banaye,birth certificate kaise banaye,birth certificate online,birth certificate online apply,how to apply birth certificate online,how to apply for birth certificate online,birth certificate,apply for birth certificate online,birth certificate apply online,online birth certificate,how to apply birth certificate,birth certificate kaise banaye 2023,birth certificate download,janam praman patra kaise banaye: दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है! और आप अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है! तो आप सभी को बता दें! कि उत्तर प्रदेश सरकार अब जन्म प्रमाण पत्र बनाने का प्रोसेस ऑनलाइन कर दिया है! साथ-साथ सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बनाना भी अनिवार्य कर दिया है! जैसा कि आप सभी जानते है! कि जन्म प्रमाण पत्र राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है! अब राज्य की अधिकतर सेवाएं राजस्व विभाग के तहत अधीन होती है!

UP Birth Certificate Kaise Banaye जानें क्या है ऑनलाइन प्रोसेस

Useful Devices for CSC Center

जन्म प्रमाण पत्र के माध्यम से राज्य स्तर से बहुत से लाभ मिलते है! UP राज्य के जो भी लाभार्थी अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है! तो वह सभी ई साथी की वेबसाइट पर जाकर आसानी से बना सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है!

Benefits Of UP Birth Certificate

  • सरकार ने आधार कार्ड की तरह प्रत्येक बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य बताया है!
  • Birth Certificate का उपयोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किया जाता है!
  • जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि में किया जाता है!
  • बच्चे का स्कूल दाखिले में भी जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग किया जाता है!
  • जन्म प्रमाण पत्र Online तथा Offline दोनों तरीके से बनवाया जा सकता है!

Documents For Birth Certificate

  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • अस्पताल से मिला प्रमाण पत्र
  • पता के लिए कोई एक प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • लाभार्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/uidai-face-aadhaar-download

UP Birth Certificate Kaise Banaye 2023

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!

UP Birth Certificate Kaise Banaye 2023

  • Home Page पर जाने के बाद आपको User Login पर जाना है! अगर आप पहले से Registered है! तो User Id तथा Password डालकर Login कर लेना है!
  • अगर पहले से रजिस्टर्ड नहीं है! तो आपको General Public Login पर क्लिक करना है! जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस शो करने लगेगा!
  • और इस पेज पर पूछी गयी सभी जानकारी भरकर Register कर लेना है!
  • Register हो जाने के बाद Email Id पर User Id और Password भेजा जाएगा!
  • इसके बाद आपको फिर से Home Page पर जाना है! और User Id और Password डालकर Login कर लेना है!
  • Login हो जाने के बाद नया पेज खुलकर आ जाएगा! जिसमे आपको 3 सेक्शन मिलेंगे! जिसमे Home, Birth, Death का होगा!
  • अब आपको Birth पर क्लिक करना है! Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जिसमे पूछी गयी सभी Details भरकर Save कर देना है!
  • जानकारी Save हो जाने के बाद आपको स्क्रीन पर एक Reference Number दिखाई देगा! जिसे आपको नोट कर लेना है!
    राजस्व विभाग के जन्म प्रमाण से संबंधित अधिकारी जन्म प्रमाण पत्र को जारी कर देंगे! इसके बाद आप Application Number से Birth Certificate Download कर सकते है!
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है!

Leave a Comment