UP Bhagya Laxmi Yojana Online Apply

//

उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना क्या है:-( UP BHAGYA LAXMI YOJANA )

UP Bhagya Laxmi Yojana Online नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है! उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना के बारे में इस योजना की शुरुवात राज्य के तत्कालीन मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने किया! की इसमें लडकियों के लिए विशेष प्रावधान रखा गया है! हमारे देश में क्या होता है! की गरीब परिवार में कोई लड़की के पैदा होने पर ख़ुशी नहीं होती है!और कुछ परिवार में तो लडकियों को लोग पैदा हि नही करना चाहते है !  वो लोग लडकियों को बोझ समझते है! क्योंकि राज्य में ऐसे परिवार है!  कि ये लोग अपनी लडकियों के सादी,पढाई का खर्च उठा नही पाते है ! ये लोग लड़कि को इतना महत्व नही देते है! आज के समय में लडकियों कि संख्या कम होती जा रही है! राज्य का लिंगानुपात कम हो रहा है! ऐसे में राज्य सरकार कि इस योजना से लिंगानुपात में वृदि आ जाएगी!

Bhagya-Lakshmi-Yojana

भाग्यलक्ष्मी योजना | UP BHAGYA LAXMI YOJANA

भाग्यलक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रदेश की सभी गरीब लड़कियों को फायदा होगा | लड़कियों पर खर्चा कौन करेगा? ऐसी बातें सोच कर कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध होते हैं |अपराध को कम करने के लिए भी भाग्यलक्ष्मी योजना काम करेगी |

उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी स्कीम(UP BHAGYA LAXMI YOJANA)

भाग्यलक्ष्मी योजना UP Bhagya Laxmi Yojana यह एक ऐसी योजना है! इसके अंतर्गत बेटी के पैदा होने पर उसको 50 हजार की राशि दी जाएँगी जल्दी ही! इस योजना का लाभ महिलाओं को भी मिलेंगा उनको भी 5100 दिए जायेंगे जिनकी लड़की पैदा होंगी! योजना का लाभ लेने के लिए नई जन्मी बिटिया का पंजीकरण एक साल के अन्दर करवाना आनिवार्य है! इस राशि को देने का मुख्य उद्देश्य यह है! की लडकियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो तथा उन को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाया जाए! ताकि लोग पैसो की कमी के अभाव में लडकियों की जल्दी शादी ना करे |

  उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना के लाभ(UP  BHAGYA LAXMI YOJANA)

  • भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ सभी गरीब परिवारों को मिलेगा |
  • भाग्यलक्ष्मी योजना से लड़कों और लड़कियों का लिंग अनुपात कम होगा |
  • लड़कियों की शिक्षा का स्तर ऊपर होगा|
  • लड़कियों की बाल मजदूरी कम होगी|
  • भाग्यलक्ष्मी योजना से लड़कियों का विवाह करने में कोई मुश्किल नहीं होगी|
  • इसके अलावा बेटी के कक्षा 6 में पहुंचने पर 3,000 रुपये, कक्षा आठ में पहुंचने पर 5,000 रुपये, कक्षा 10 में पहुंचने पर 7,000 रुपये तथा कक्षा 12 में पहुंचने पर 8,000 रुपये दिये जाएंगा बेटी के 21 वर्ष की होने पर दो लाख रुपये प्रदान किये जायेंगे |

UP Bhagya Laxmi Yojana शर्ते 

बेटी का एडमिशन सरकारी स्कूल में कराना होगा |

बाल श्रम (चाइल्ड लेबर ) नहीं करना होगा |

बेटी का जीवन बीमा कराना जरुरी है |

18 साल से कम उम्र में शादी नहीं करनी होंगी |

भाग्यलक्ष्मी योजना पात्रता 

  • इच्छुक आवेदक (अभिभावक) उत्तर प्रदेश का रहने वाला होना चाहिए |
  • परिवार में लड़की का जन्म होना आवश्यक है |
  • योजना का लाभ लेने के लिए अभिवावक को लड़की का जन्म प्रमाण पत्र दिखाना होगा|
  • भाग्यलक्ष्मी योजना में लेने के लिए पारिवारिक आय 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |
  • परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए|
  • वेदक परिवार की लड़कियों का जन्म वर्ष 2006 के बाद हुआ हो

    मुख्य बातें  जो आपके लिए आवश्यक है

  • सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे के परिवार, अथवा वे परिवार जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है  ! इस योजना के तहत अपनी बेटियों का नामांकन करा सकते हैं !
  • परिवार की 2 बच्चिया भी इस योजना की पात्र हो सकती है!  अगर परिवार में बच्चो की कुल संख्या 3 से अधिक नहीं है !  तो।
  • यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के महिला कल्याण विभाग द्वारा लागू की जाएगी !  विभाग इस योजना के blue print को अंतिम रूप दे रहा है  bhi !
  • जब लड़की की उम्र 21 साल तक पहुंच जाएगी !  तो लड़की के माता-पिता को 2 लाख रुपये तक की कुल वित्तीय सहायता मिल जाएगी  !
  • लड़की की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं होनी चाहिए !
  • बच्ची को स्वास्थ्य विभाग से रोग प्रतिरक्षी करना आवश्यक है !
  • किसी सरकारी शिक्षण संस्थान में दाखिला करवाना आवश्यक है !

भाग्य लक्ष्मी योजना के महत्वपूर्ण बिंदु 

  1. भाग्य लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले हम आपको बता दे! बेटी के खाते में 50 हजार रुपये जमा करवाएं जाते है!
  2. भाग्यलक्ष्मी योजना के लिए बेटी का आधार कार्ड का होना आवश्यक है!
  3. इस योजना में हिस्सा लेने के लिए बेटी का जन्म जंहा हुआ है! उस अस्पताल का जन्म प्रमाण पत्र लेना आवश्यक है |
  4. भाग्यलक्ष्मी योजना में हिस्सा लेने के लिए आवेदन का राशन कार्ड होना आवश्यक है |

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 

योजना का नाम यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना
इसके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
विभाग महिला और बाल विकास विभाग
लाभार्थी राज्य की लड़किया
उद्देश्य लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://mahilakalyan.up.nic.in/

उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2020 का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है !  बहुत से ऐसे लोग भी  है !  जो बेटी के पैदा से होने से पहले ही  मार देते है !  बहुत से गरीब परिवार पैसों की तंगी की वजह से लड़कियों को पैदा नहीं करते हैं! जिसकी वजह से लड़कियों की संख्या कम हो रही है! इस सभी समस्याओ को देखते हुए! राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2020 को शुरू किया है!  इस योजना के ज़रिये बेटियों की भ्रूण हत्या को रोकना !  इस योजना के ज़रिये राज्य के लोगो की लड़कियों को लेकर नकारात्मक सोच को बदलना ! बेटियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना!  यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना 2020 के ज़रिये बालिका के जन्म से ही उन्हें पढाई के लिए प्राप्त राशि उपलब्ध होगी!  भाग्यलक्ष्मी योजना से लड़कियों का विवाह करने में कोई मुश्किल नहीं होगी !

नोट यंहा भी पढ़े परिवार सम्रद्धि योजना के लिए आवेदन सम्पूर्ण प्रक्रिया 

 

 

Leave a Comment