Table of Contents
Uttar Pradesh BC Sakhi / Bank Sakhi Yojna 2021
Uttar Pradesh BC Sakhi / Bank Sakhi Yojna 2021: इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं शशक्तिकरण और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए! और गाँव के लोगों को बैंकिंग सर्विस पहुचाने के लिए BC सखी योजना की शुरुआत की गयी है! गांव में रहने वाली कम से कम हाईस्कूल या इंटरमीडिएट पास महिलाओं लड़कियों को BC सखी बनाकर उनके जरिये गांव के स्वयं सहायक समूह SHG व अन्य गरीब जनता की गरीबी से चल रही निर्णायक लड़ाई में उनकी आर्थिक मदद करेंगी! और बिना भाग दौड़ के उनके घर के नजदीक उन्हें सभी बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान करना!
BC Sakhi Yojna
इस योजना कि शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा कि गयी है! योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य कि महिलाओं को लाभ पहुचाना है! BC Sakhi Yojan योजना को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 22/May/2020 को शुरू किया गया था! इस योजना को राज्य सरकार के द्वारा राज्य कि महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे! इस योजना के भीतर UP सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में BC सखी रखने का फैसला लिया है! BC सखी के होने से ग्रामीण लोगों को काफी सहूलियते मिलेंगी! गाँव के लोगों को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
BC सखी को 6 माह तक 4 हजार रूपये तक कि धनराशि प्रत्येक माह तक उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दी जाएगी! इसके अलावा बैंक से BC सखी को कमीशन मिलेगा! यह गाँव की महिलाओं का इनकम करने का बहुत ही अच्छा मौका है! गांव की महिलायें भी अब अपने पैरों पर खडी हो सकेंगी !
यह भी पढ़े: CSC Adhaar Uodate Center 2020
Uttar Pradesh BC Sakhi Registration
Current Time में देश में लगभग 3000 से भी ज्यादा BC सखी गांवों के गरीब लोगों को उनको बिना दौडाए उनके बैंक खाते से जमा निकासी और स्वयं सहायता समूह SHG के सदष्यों को बड़ी सुविधाओं को पहुँचाने का कार्य कर रही है!
सरकार देगी 4000 / प्रति माह BC Sakhi को
कोरोना वायरस के बढ़ते सम्पूर्ण देश वासियों का जीवन अस्त व्यस्त है! ऐसी स्थिति में सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर स्कीम के माध्यम से लोगों के बैंक खाते में नगद सहायता राशि भेज रही है! ऐसे में गरीब जनता को अपने खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक जा के धक्के न खाने पड़ें! इसलिय UP सरकार ने लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़े रखन के लिए BC सखी योजना की शुरुआत की है! और उन्हें हर महीने 4000 RS देने की बात करी है!