UP BC Sakhi Yojna Registration, Banking Sakhi Yojna Online Form

//

Uttar Pradesh BC Sakhi / Bank Sakhi Yojna 2021

Uttar Pradesh BC Sakhi / Bank Sakhi Yojna 2021: इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं शशक्तिकरण और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए! और गाँव के लोगों को  बैंकिंग सर्विस पहुचाने के लिए BC सखी योजना की शुरुआत की गयी है! गांव में रहने वाली कम से कम हाईस्कूल या इंटरमीडिएट पास महिलाओं लड़कियों को BC सखी बनाकर उनके जरिये गांव के स्वयं सहायक समूह SHG व अन्य गरीब जनता की गरीबी से चल रही निर्णायक लड़ाई में उनकी आर्थिक मदद करेंगी! और बिना भाग दौड़ के उनके घर के नजदीक उन्हें सभी बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान करना!

BC Sakhi Yojna

इस योजना कि शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा कि गयी है! योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य कि महिलाओं को लाभ पहुचाना है!  BC Sakhi Yojan योजना को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 22/May/2020 को शुरू किया गया था! इस योजना को राज्य सरकार के द्वारा राज्य कि महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे! इस योजना के भीतर UP सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में BC सखी रखने का फैसला लिया  है!  BC सखी के होने से ग्रामीण लोगों को काफी सहूलियते मिलेंगी! गाँव के लोगों को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!

BC सखी को 6 माह तक 4 हजार रूपये तक कि धनराशि प्रत्येक माह तक उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दी जाएगी! इसके अलावा बैंक से BC सखी को कमीशन मिलेगा! यह गाँव की महिलाओं का इनकम करने का बहुत ही अच्छा मौका है! गांव की महिलायें भी अब अपने पैरों पर खडी हो सकेंगी !

 

यह भी पढ़े: CSC Adhaar Uodate Center 2020

BC Sakhi

Uttar Pradesh BC Sakhi Registration

Current Time में देश में लगभग 3000 से भी ज्यादा BC सखी गांवों के गरीब लोगों को उनको बिना दौडाए उनके बैंक खाते से जमा निकासी और स्वयं सहायता समूह SHG के सदष्यों को बड़ी सुविधाओं को पहुँचाने का कार्य कर रही है!

सरकार देगी 4000 / प्रति माह BC Sakhi को

कोरोना वायरस के बढ़ते सम्पूर्ण देश  वासियों का जीवन अस्त व्यस्त है! ऐसी स्थिति में सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर स्कीम के माध्यम से लोगों के बैंक खाते में नगद सहायता राशि भेज रही है! ऐसे में गरीब जनता को अपने खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक जा के धक्के न खाने पड़ें! इसलिय UP सरकार ने लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़े रखन के लिए BC सखी योजना की शुरुआत की है! और उन्हें हर महीने 4000 RS देने की बात करी है!

srkaar degi 4000 rs

58 thousand BC Sakhi will be appointed in the first phase

पहले चरण में लगभग 58 हजार Banking Correspondant  सखी की नियुक्ति की जाएगी! इस Process में चयनित सभी बैंक BC सखी को अगले 6 Month तक 4000 के हिसाब से प्रत्येक महीने भुगतान किया जायेगा!

Printer and Laptop वितरण बैंक सखी को

Printer and Laptop वितरण बैंक सखी को 

सरकार बीसी सखी राज्य वार रिक्ति विवरण

BC Sakhi Vacancy Details: Click Here 

BC सखी  की सैलरी

सरकार के साथ में काम करने वाली BC बैंक सखी को! उनके द्वरा किये गए लेन देन के हिसाब से भुगतान किया जाता है! लगभग वे अपने द्वारा किये गए Transaction के कमीशन से हर महीने 10 से 12 हजार रूपये कमाती है! किन्तु उन्हें उनके काम शुरू करने के कुछ महीनों तक!लगभग 3-6 महीने तक 3000 रूपये प्रत्येक माह की सैलरी दी जाती है!

अगले 6 महीने में  सैलरी को 3000  से बढ़ा कर 4000 करने की घोषणा UP सरकार के द्वारा की गयी है!

BC Sakhi sailry

Bank BC Sakhi will do this big job in the Corona era

इस कोरोना काल में Bank Sakhi और BC सखी गाँव गाँव में जा के लोगों के बैंकिंग संबंधी सभी सुविधाएं Provide कराएंगी! और लोगों को अपने कामों के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! इससे काफी फायदे होंगे! भीड़ जमा नहीं होने पाएगी! और महिलाएं डिजिटल लेन देन में प्र्सिक्षित हो पाएंगी!

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/bc-sakhi-yojana-apply

Uttar Pradesh BC Sakhi Registration प्रक्रिया 2021

Up BC सखी के अंतर्गत आवेदन करने वाली CSC महिला Vle जिनका चयन हो जाता है! उनको अपने गाँव व ब्लाक में काम करने के लिए अधिक्रत किया जायेगा! इसके लिए अभी कोई आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं हुई है! इसलिए किसी भी प्रकार की फर्जी वेबसाइट अपनी जानकारियों को साझा न करें!

Download Vle Society Mobile App: Click Here 

BC Sakhi Comission / Payment

BC सखी योजना के अंतर्गत काम करने वाली महिलाओं को एक बैंक BC तरह से उनके द्वारा किये गए Deposit / Withdrawal / Money Transfer Loan Payment Collection, Account Opening, NPA Collection आदि में जो कमीशन दिया जाता है, वह उनके काम के हिसाब से कम या ज्यादा होता रहता है! एक एवरेज मन लगभग 10 से 12 हजार रूपये की मासिक पेमेंट मिलती रहती है!

BC Sakhi Payment

 

BC सखी ऑनलाइन फॉर्म

यदि आप भी अपने गाँव में बैंकिंग सखी बनने के लिए ऑनलाइन करना चाहती है! तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक मेनेजर के पास जा के इस योजना के बारे में जानकारी लेनी होगी!

यह भी पढ़ें: Learn More About CSC Digipay 

BC सखी ऑनलाइन फॉर्म 

UP BC सखी योजना स्वयं सहायता समूह पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करें

UP BC सखी योजना स्वयं सहायता समूह पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करें

Uttar Pradesh BC Sakhi Training

इस योजना के अंतर्गत चयनित होने वाली सभी बैंकिंग सखी को गांवो में किस प्रकार काम करना है! और किस प्रकार बैंकिंग सिस्टम के विषय में जानकारी देने के लिए BC सखी प्रसिक्षण दिलवाया जाता है!

BC Sakhi Exam

BC सखी प्रशिक्षण से जुड़ने वाली महिलाओं को गांव में काम करने जाने से पहले! आपको एक बार BC सखी एग्जाम देना होता है!

Uttar Pradesh BC Sakhi Certificate

सम्बंधित बैंक द्वारा BC सखी में नियुक्त की गयी महिलाओं को प्रधान मंत्री जन धन योजना यूनिफार्म व BC सखी सर्टिफिकेट और ID कार्ड जारी किया जाता है!

Full Form Of BC Sakhi

इस योजना में काम करने वाली सभी बैंकिंग सखी को एक मोबाइल ऐप दिया जाता है! जिससे वे फील्ड पे किये जा रहे कामों की रिपोर्टिंग करती है!

BC सखी के काम

  1. स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं
  2. जन धन योजनायें
  3. बैंक खाते में जमा निकासी
  4. लोन रिकवरी
  5. लोन

BC सखी माहिती / NRLM

Current Time में BC सखी बनने के दो तरीके है! पहला आप NRLM समूह के माध्यम से सीधे बैंक के साथ BC सखी बन सकते हैं!

दूसरे आप CSC Digipay सखी के लिए अप्लाई कर BC सखी बन के काम कर सकते है!अधिक जानकारी के लिए NRLM की वेबसाइट पर विजिट करें  https://nrlm.gov.in/

BC Sakhi mahiti

Leave a Comment