Table of Contents
UP Anganwadi Bharti
दोस्तों UP Anganwadi Bharti 2021 का शासनकाल 29 जनवरी 2021 को प्रद्फेश सरकार की तरफ से जारी कर दिया गया है! जिसमे Anganwadi Karykatri (आंगनवाडी कार्यकत्री), मिनी आंगनवाडी कार्यकत्रियों एवं आंगनवाडी सहायिकाओं की भर्ती की जानी है! बाल विकास परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत इन तीनो पदों पर मानदेय हेतु चयन प्रक्रिया का! पुननिर्माण के सम्बन्ध में सरकारी सशानादेश नीचे संलग्र है!
UP Anganwadi Bharti Latest Update
UP ICDS 53000 Anganwadi Worker, Helper Bharti 2021 बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग यूपी, लखनऊ में आंगनवाडी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त करीब 53 हजार पदों को भर्ती करने का रास्ता साफ़ हो गया है! इन सभी रिक्त पदों को नयी चयन प्रक्रिया के आधार पर भरने का काम किया जाएगा!
UP ICDS 53000 Anganwadi Worker Bharti 2021 Update
Educational Qualification For UP Anganwadi Bharti 2021
UP में आंगनवाडी कार्यकर्ताओ पर मिनी केंद्र की कार्यकत्रियो हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10th Pass यानी हाई स्कूल पास रखी गयी है! वही सहायिका पद के लिए Apply करने वाले समस्त आवेदकों को न्यूनतम कक्षा 5 पास होना आवश्यक है!
Scheme Name | Up Aganwari Bharti 2021 |
Apply Online Portal Link | https://balvikasup.gov.in/ |
Age Criteria For Anganwadi Bharti
आंगनवाडी कार्यकत्रियो मिनी आंगनवाडी कार्यकत्रियो एवं आंगनवाडी सहायिका के पद के लिए न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 45 वर्ष रखी गयी है! आंगनवाडी सहायिका के आंगनवाडी कार्यकत्री के पद के चयन हेतु अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होगी! आयु के सम्बन्ध में 62 वर्ष पूरे होने के बाद इन सभी आवेदकों की सेवाएं समाप्त हो जाएगी!
Eligibility Criteria For UP Anganwadi Bharti
- सहायिका के पद पर चयन हेतु ध्यान दिया जाए की किसी भी दशा में आरक्षण प्रभावित न हो, अथवा प्रचलित विद्यमान आरक्षण प्रक्रिया का उलंघन किसी भी दशा में न किया जाए!
- सबसे पहले अपेक्षित गाँव में आवश्यक आहर्ता रखने वाली उसी ग्राम पंचयत अथवा शहरी क्षेत्र में! उसी वार्ड में स्थित केंद्र की सहायिका के रूप में 5 वर्ष कार्यकाल पूर्ण हो चुकी हो!
- High School Pass के साथ आवेदक की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए!
- आंगनवाडी कार्यकत्री मिनी आंगनवाडी कार्यकत्री एवं उनकी नियुक्ति गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले! परिवार के सदस्यों को प्रथम वरीयता देने का प्रावधान है!
चयन प्रक्रिया
समस्त आवेदन पत्रों की प्राप्ति एवं चयन प्रक्रिया सम्बंधित जिला के जिला अधिकारी द्वारा पूर्णतया की जाएगी! निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार उत्तर प्रदेश द्वारा NIC में केंद्र प्रारूप विकसित करा कर जिले की Nic को उपलब्ध करवाया जाएगा!
Application Process For UP Anganwadi Bharti
दोस्तों उत्तर प्रदेश आंगनवाडी भर्ती 2021 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा! क्योंकि Anganwadi Apply Online की सुविधा नहीं दी गयी है! अतः आप नीचे दिए गए लिंक से Anganwadi Apply आवेदन फॉर्म पीडीएफ को डाउनलोड कर! अपनी समस्त जानकारी भरने के बाद अपने ब्लाक स्तर पर स्थिति कार्यालय में जमा करना होगा! फॉर्म को भरते समय आप सभी सम्बंधित दस्तावेज अवश्य संलग्र करें!
Last Date For UP Anganwadi Bharti
Uttar Pradesh Anganwadi Bharti हेतु आवेदन करने के लिए विज्ञापन प्रकाशित होने के 45 दिन के भीतर पूर्ण कर ली जाए!
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/bihar-anganwadi-labharthi-yojana
UP Aganwadi Bharti Form Download
Anganwadi Bharti Form Pdf Downlaod करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Aalampur.blok.me.gaun.majnupur.me.aaganbadu.sahika.ka.pad.khali.hain.aabedan.karne.ki.suchna.
Mujhe job chahiye