Unnat Bharat Abhiyan Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

//

Unnat Bharat Abhiyan

दोस्तों भारत सरकार द्वारा गांवों का विकास करने के लिए Unnat Bharat Abhiyan आरंभ की गई है! इस योजना को 11 नवम्बर 2014 को आरंभ किया गया था! Unnat Bharat Abhiyan के माध्यम से गाँव में रहने वाले लोगों को उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी! इस योजना के अंतर्गत उन गाँवों को प्राथमिकता दी जाएगी! जो अभी तक पिछड़े हुए है! इस योजना को आईटी दिल्ली द्वारा समन्वित किया गया है!

Unnat Bharat Abhiyan Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इस योजना के अंतर्गत कम से कम गाँव का समूह तैयार करके उन गाँवों को शिक्षा संस्थाओं के साथ जोड़ा जाएगा! और उन गाँव की आर्थिक तथा सामाजिक रूप से मदद मिलेगी! वह सभी लोग जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते है! उन्हें अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा! आवेदन करने से पहले आवेदक को अपनी पात्रता की जाँच करने अनिवार्य है!

Unnat Bharat Abhiyan Yojana का दूसरा संस्करण 

मानव संसाधन मंत्रालय ने 25 अप्रैल 2018 को उन्नत भारत अभियान के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया है! इस योजना के तहत देश भर के 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र गांवों को गोद लेंगे! उन्नत भारत अभियान योजना के अंतर्गत कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को भी शामिल किया जाएगा! इस योजना के तहत कुल 748 संस्था कार्य कर रही है! जिसमे से 143 संस्थाएं फेज-1 में और 605 संस्थाएं भाग लेगी! जिसमे से 313 टेक्निकल संस्थाएं और 292 नॉन टेक्निकल संस्थाएं कार्यरत की जाएगी! मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं तथा इस उन्नत भारत अभियान योजना के तहत सभी संस्थानों को पिछड़े ग्राम पंचायतों और गाँवों को अपने अनुभूति में लेने तथा उनके ज्ञान और विशेषज्ञता का प्रयोग ग्राम पंचायत में होने वाले कमी और आने वाली सभी समस्याओं को दूर करने के लिए कहा है!

Unnat Bharat Abhiyan Yojana का उद्देश्य 

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है! कि देश में बहुत से ऐसे गाँव है! जो आज भी विकसित नहीं है! और शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए है! इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने इस Unnat Bharat Abhiyan Yojana को शुरू किया है! इस योजना के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा प्रदान करना और गांवों को विकसित करना है! विभिन्न प्रकार की तकनीकों का इस्तेमाल कर देश की प्रगति की चुनौतियों का समाधान करना है! इस योजना के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को उन्नति की ओर ले जाना! इसके लिए उच्च शिक्षा संस्थानों को शामिल किया है! जो आर्थिक और सामाजिक विकास में मदद कर सकें! इस योजना के जरिये गांवों के लोगों का विकास होगा!

Unnat Bharat Abhiyan Yojana के लाभ 

  • Unnat Bharat Abhiyan Yojana का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को पहुँचाया जाएगा!
  • इस योजना के अंतर्गत गांवों में निवास करने वाले लोग एवं उनके समुदायों को उच्च शिक्षण की सुविधा दी जाएगी! जिसके माध्यम से उन गांवों में विकास किया जाएगा!
  • उन्नत भारत अभियान के तहत कम से कम गांवों का समूह तैयार करके उन गांवों को शिक्षा संस्थानों के साथ जोड़ा जाएगा!
  • Unnat Bharat Abhiyan में गाँव के विकास के लिए शैक्षिक संस्थानों, अनुसंधान, प्रोद्योगिकी एवं नवाचार और स्थानीय समुदाय के लोग शामिल होकर इसका लाभ उठा सकते है!
  • इस संस्थानों का चयन दूसरे चरण में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बाद किया गया है! इन 840 संस्थानों में 521 तकनीकी संस्थान और 319 गैर-तकनीकी संस्थान शामिल है!

Unnat Bharat Abhiyan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज (पात्रता)

  • उन्नत भारत अभियान योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को प्रदान किया जाएगा!
  • DC को पत्र 
  • संस्थागत बैंक का विवरण/ जनादेश प्रपत्र 
  • मान्य AISHE कोड 
  • समन्यवक और सूचना संस्थान के प्रमुख 
  • मान्य ईमेल आईडी और संपर्क नंबर 
  • ग्रामीणों की संख्या और नाम को अपनाने का प्रस्ताव 

Unnat Bharat Abhiyan Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

  • सबसे पहले उन्नत भारत अभियान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://unnatbharatabhiyan.gov.in पर जाएं!

2020-11-25_00-34-57

  • इस होम पेज पर आपको Join UBA का ऑप्शन दिखाई देगा! आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा!
  • यहाँ पर एक Pop-up पेज भी Open होगा! जिसमे रजिस्ट्रेशन की पात्रता बताई गई है! और Proceed पर क्लिक करने से एक नया पेज खुल जाएगा!

2020-11-25_00-37-38

  • इस होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा! आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि भरनी होगी! सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • सभी संस्था को इस फॉर्म के भरने पर Login Id और Password दिया जाता है! जिससे आप योजना के ऑफिसियल साइट पर जाके PI लॉग इन या SHG लॉग इन कर सकते है!

यह भी देंखे: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/ayushman-bharat-golden-card

भाग लेने वाले संस्थान की सूची कैसे देंखे 

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://unnatbharatabhiyan.gov.in पर जाना होगा! वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगी!
  • इस होम पेज आपको Progress के सेक्शन में से Participating Institutes के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा!

2020-11-25_00-56-59

  • इस पेज पर आपको State, District, Village, Order By, Sorting आदि का चयन करना होगा! इसके बाद आपको Apply Filter के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • जैसे ही आप Apply Filter बटन पर क्लिक करेंगे! आपके सामने इसमें भाग लेने वाले संस्थान की सूची खुलकर आ जाएगी!

सब्जेक्ट एक्सपर्ट ग्रुप लॉग इन करने की प्रक्रिया 

UNNAT BHARAT ABHIYAN

  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा!
  • होम पेज पर आपको SEG के टैब पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपको सब्जेक्ट एक्सपर्ट ग्रुप लॉग इन पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक न्य पेज खुलकर आएगा! जिसमे आपको अपनी ईमेल आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • इस प्रकार आप लॉग इन कर पाएंगे!

रीजनल कोओर्डिनेशन इंस्टीटयूट लॉग इन करने की प्रक्रिया 

2021-01-22_16-24-44

  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा!
  • होम पेज पर आपको RCI के टैब पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपको रीजनल कोओर्डिनेशन इंस्टीटयूट लॉग इन के लिंक पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा! जिसमे आपको अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा!
  • अब आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • इस प्रकार आप लॉग इन कर पाएंगे!

Leave a Comment