Unique Cards Will Be Made For Workers to give benefits Of Schemes by the Government

//

Unique Cards will be Made For Workers to give benefits Of Schemes by the Government

Unique Cards will be Made For Workers to give benefits Of Schemes by the Government: दोस्तों सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ देने के लिए श्रमिकों के यूनिक कार्ड बनेंगे! असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए डेटाबेस तैयार करने को लेकर बुधवार से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है! यह कार्य अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से किया जाएगा! जानकारी देते हुए उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बताया! कि इस कार्यक्रम के तहत आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र की तर्ज पर अब पूरे देश में! असंगठित श्रमिकों के यूनिक आईडी कार्ड बनाए जाएंगे!

UNIQUE CARDS WILL BE MADE FOR WORKERS TO GIVE BENEFITS OF SCHEMES BY THE GOVERNMENT

Useful Devices for CSC Center

CSC पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करके कार्ड बनाएं जाएंगे

इस योजना की शुरुआत 25 अगस्त को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दी जाएगी! उन्होंने बताया कि CSC Center पर श्रमिकों का बिल्कुल फ्री रजिस्ट्रेशन करके कार्ड बनाए जाएंगे! व यूनिक आईडी कार्ड वाले असंगठित श्रमिकों को! PM सुरक्षा बीमा योजना के साथ सरकार को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा! व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का एक वर्ष का खर्च भी सरकार ही वहन करेगी!

CSC पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करके कार्ड बनाएं जाएंगे

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/csc-to-help-farmers-and-register-for-fasal-bima-yojana

ऐसे मजदूर यूनिक आईडी कार्ड के अपना पंजीकरण करवा सकेंगे 

छोटे किसान, पशुपालक, कृषि क्षेत्र में लगे मजदूर ईट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूर, मछली विक्रेता मोची, घरो में काम करने वाले रेहड़ी फड़ लगाने वाले लोग! न्यूजपेपर वेंडर, कारपेंटर प्लम्बर, रिक्शा व ऑटो रिक्शा संचालक, मनरेगा मजदूर, दूध विक्रेता, नाई व ऐसे मजदूर! जो किसी संगठन के साथ नहीं जुड़ें हो! वह सभी मजदूर यूनिक आईडी कार्ड के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते है! 

Applicant’s age for registration

पंजीकरण के लिए आवेदक की उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए! जिन भी मजदूर की आयु 59 वर्ष से कम है! वह सभी मजदूर अपना पंजीकरण करवा सकते है!

Applicant's age for registration




Leave a Comment