Table of Contents
Ujjwala Yojana 2.0
Ujjwala Yojana 2.0: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है! PM मोदी ने फ्री रसोई गैस कनेक्शन देने की योजना 1 मई 2016 को शुरू की थी! अब दूसरे चरण में Ujjwala Yojana 2.0 शुरू की गई! प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को पहली Rifil मुफ्त में उपलब्ध कराने के साथ ही चूल्हा भी फ्री दिया जाएगा! पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से यह योजना चलाई जा रही है!
Ujjwala Yojana 2.0 क्या है
उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिला को फ्री गैस कनेक्शन दिया जाता है! अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है! तो आप घर बैठे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है! मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की तुलना में काफी बेहतर कर दिया है! Ujjwala Yojana 2.0 के तहत सबसे बड़ी सुविधा यह दी गई है! कि LPG Gas Connection के लिए राशन कार्ड या कोई अन्य एड्रेस प्रूफ देने की जरूरत नहीं होगी!
Benefits Of Ujjwala Yojana 2.0
- उज्ज्वला योजना का लाभ केवल महिलाओं को ही मिलेगा!
- आवेदक महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए!
- किसी भी श्रेणी में गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध होना आवश्यक है!
- और इसके साथ एक ही घर में उज्ज्वला योजना के तहत कोई अन्य LPG Connection नहीं होना चाहिए!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/csc-wallet-recharge
Documents For Ujjwala Yojana 2.0
- उज्ज्वला कनेक्शन के लिए eKYC होना अनिवार्य है!
- और आवेदक का आधार कार्ड, पहचान के प्रमाण के रूप में काम करेगा!
- राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड!
- क्र.सं. में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार!
- बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code!
How To Apply Ujjwala Yojana 2.0 Connection
- योजना का लाभ लेने सबसे पहले आपको Official Website pmuy.gov.in पर जाकर Online Apply करना होगा!
- सबसे पहले Online Portal pmuy.gov.in पर पर जाएँ!
- Portal पर जाने के लिए ऊपर ही दिए गए Apply For New Ujjwala 2.0 Connection पर जाएँ!
- इसके बाद आपको Page पर नीचे 3 Option मिलेंगे! Indane, Bharat Petroleum and HP.
- अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक Option को Select करके New Connection के लिए मांगी गई जानकारी भरकर Submit करें!
- इसके अलावा आप चाहे तो Form Download करके उसे भरकर नजदीकी गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते है!
- Document Verify होने के के बाद आपको LPG Gas Connection सरकार की और से उपलब्ध करा दिया जाएगा!