UIDAI Face Aadhaar Download अब सिर्फ चेहरा दिखाकर डाउनलोड करें अपना आधार कार्ड

//

UIDAI Face Aadhaar Download

UIDAI Face Aadhaar Download: दोस्तों UIDAI के तरफ से आधार कार्ड को लेकर एक App लॉन्च किया गया है! जिस ऐप का नाम है AadhaarFaceRd अब देश का कोई भी नागरिक इस App के माध्यम से अपने चेहरे की मदद से अपना Aadhaar Card Download कर सकते है! और इस App के माध्यम से आपको अपना Aadhaar Card को Download करने के लिए OTP की जरूरत नहीं होगी! आप खुद से इस ऐप के के माध्यम से अपने फोन के माध्यम से जब चाहे अपना आधार कार्ड Download कर सकते है!

Face दिखाकर अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें 

Useful Devices for CSC Center

Aadhaar Card Kya Hai

भारत के नागरिकों को भारत सरकार द्वारा एक अलग तरह का पहचान पत्र दिया जाता है! जिसको आधार कार्ड कहते है! 2013 में इसकी शुरुआत की गयी थी! इस Aadhaar Card में 12 अंकों का विशिष्ट संख्या छपी होती है! जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI द्वारा जारी किया जाता है! देश के हर नागरिक के पास उनका खुद का एक यूनिक नंबर होता है! जिससे की उनकी पहचान की जा सकें! इस Aadhaar Card में उस व्यक्ति से जुडी सारी जानकारी मौजूद होती है! पूरे भारत में इसका इस्तेमाल कर सकता है! आपको बता दें कि आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है! तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है!

UIDAI Face Aadhaar Download New App AadhaarFaceRd

UIDAI के तरफ से इस App को जारी किया गया है! इस App के माध्यम से आप आधार कार्ड को अपने चेहरे की मदद से Download कर सकते है! यह App पूरी तरह से सुरक्षित है! जैसा की आप सभी जानते है कि आप आधार कार्ड को Download करने के लिए आपको आधार लिंक फोन नंबर की जरूरत होती है! जिसके बाद आप OTP के माध्यम से अपना आधार कार्ड Download कर सकते है! लेकिन इसके माध्यम से आप Face Authentic का आधार कार्ड को आसानी से Download कर सकते है!

Benefits of Uidai face Aadhaar Download New App AadhaarFaceRd

  • इस App के माध्यम से आप बिना किसी OTP के अपना आधार कार्ड Download कर सकते है!
  • यह App पूरी से सुरक्षित है! जिससे आपको अपनी सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं होगी!
  • इस App के माध्यम से आप कुछ मिनट में अपना आधार कार्ड खुद से Download कर सकते है!

Face दिखाकर अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें 

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से इस App को Download करना होगा!
  • इसे Download करने के बाद आपको Menu में Get Aadhaar का Option मिलेगा!
  • आपको यहाँ अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी कार्ड नंबर या रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर डालना होगा!
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा!
  • इसके बाद आपको Face Auth पर Click करना होगा!
  • फिर आपको अपना चेहरा अपने कैमरा के सामने लाना होगा!
  • जिससे की कुछ समय में आपका चेहरा कैप्चर किया जायेगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक Form खुलेगा! जिसमे आपसे कुछ सवाल पूछे जायेंगे!
  • इसके बाद आप अपना आधार कार्ड Download कर सकते है!

नोट: इस App के माध्यम से अभी आधार कार्ड को Download नहीं कर पाएंगे! जल्दी ही सुविधा को पूरी तरह से शुरू कर दिया जायेगा!

4 thoughts on “UIDAI Face Aadhaar Download अब सिर्फ चेहरा दिखाकर डाउनलोड करें अपना आधार कार्ड”

Leave a Comment