Udyami Loan Camp Yojana
Udyami Loan Camp Yojana: दोस्तों आपको बता दें! कि बिहार उद्योग विभाग के तरफ से एक नई जानकारी सामने आई है! राज्य के ऐसे व्यक्ति जो व्यापार करना चाहते है! साथ ही उद्योग विभाग की योजनाओं का लाभ लेना चाहते है! जो भी व्यक्ति उद्योग के लिए ऋण लेना चाहते है! ऐसे बहुत सारी समस्या जो उद्योग विभाग से जुड़ें हुए है! उन सभी लोगों के लिए उद्योग विभाग के तरफ से कैंप का आयोजन किया जा रहा है! राज्य के सभी जिले के निवासियों के लिए इस कैंप का आयोजन किया जाएगा! जिससे की सभी जिले के निवासी इस Camp के माध्यम से सुविधा प्राप्त कर सकें! इस कैंप का आयोजन एक निर्धारित तिथि को किया जाएगा!
Useful Devices for CSC Center
Udyami Loan Camp Yojana Kya Hai
बिहार में उद्योग विभाग के तरफ से सभी जिलों में एक निर्धारित तिथि को कैंप का आयोजन किया जा रहा है! इस Camp से ऐसे व्यक्ति जो व्यापार करने के लिए कर्ज लेना चाहते है! और साथ ही ऐसे व्यक्ति जिन लोगों को उनके व्यापार को शुरू करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है! तो वह सभी लोग भाग ले सकते है! उद्योग विभाग के तरफ से लगाये जाने वाले इस Camp में उनकी उद्योग से जुडी सभी प्रकार की समस्या का ऑन-स्पॉट निष्पादन किया जाएगा!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/bharat-jan-kalyan-yojana-2022
Udyami Loan Camp Yojana 2022 Important Dates
उद्यमी लोन कैंप योजना के तहत कैंप का आयोजन 3 नवंबर 2022 सभी जिलें में किया जाएगा!
Udyam Loan Camp से मिलेगी यह सुविधा
यह कैंप उद्योग विभाग के तरफ से लगाया जा रहा है! राज्य के सभी जिलों के लिए इस कैंप का आयोजन किया जाएगा! आपको बता दें! कि इसके तहत योजना स्वीकृत से लेकर बैंक से लोन दिलाने तक की करवाई की होगी! सभी जिला कैंप से संबंधित जिले के DM, उद्योग विभाग के वरीय पदाधिकारी जीविका के पदाधिकारी जीविका के पदाधिकारी और विभिन्न बैंकों के वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे!