TEC Certificate Registration
TEC Certificate Registration: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि CSC के New Registration शुरू हो चुके है! आप अब TEC Registration करके TEC Certificate Number प्राप्त कर सकते है! और इसके बाद New CSC के लिए आवेदन कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है! कि TEC क्या है! और आप TEC Registration कैसे कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
TEC Certificate 2023
अगर आप बेरोजगार युवा है! और आप सीएससी लेकर रोजगार शुरू करना चाहते है! तो आप सभी के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है! CSC e-Governance ने अब TEC (Telecenter Entrepreneur Course) Certificate Number के माध्यम से CSC में Online Registration प्रक्रिया शुरू कर दी है! हाल ही में CSC ने फिर से एक नया अपडेट निकाला है! कि जिन व्यक्तियों के पास TEC Certificate Number है! वह सभी आसानी से CSC Center प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है! जैसा कि आप सभी को पता है! कि अब CSC Registration पहले जितना आसान नहीं रह गया है!
अगर अभी आप CSC Center खोलना चाहते है! तो आपसे TEC Code की मांग की जाती है! और आप इसे TEC Course के लिए Apply करके ही प्राप्त कर सकते है! आपको अगर TEC के तहत पंजीकरण या किसी अन्य सेवा को लेकर समस्या आ रही है! तो आप TEC/CCE के संबंध में [email protected] पर ईमेल कर सकते है! और इसके अलावा आप नीचे दी गई जानकारी का भी उपयोग कर सकते है!
CSC Id होगी बंद Govt का बड़ा फैसला
यह जानकारी उन सभी CSC Vle भाइयो के लिए है! जो पहले से ही CSC Vle है! CSC SPV के द्वारा नई घोषण की गई है! कि अगर कोई Vle जिसने अभी तक TEC Exam पास नहीं किया है! तो उसकी CSC Id जल्द ही बंद कर दी जाएगी! इसलिए सभी CSC Vle जल्द से जल्द अपना TEC Exam पूरा कर लें! और TEC Certificate को प्राप्त कर लें! Vle को TEC Exam देने के लिए सिर्फ अपनी CSC Id से TEC Portal पर Login करना है!
TEC Registration के बाद Id और Password नहीं मिल रहा तो क्या करें
उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड प्राप्त नहीं करने के मामले में, आवेदक को TEC Portal http://www.cscentrepreneur.in/forgetpassword पर भूल गए पासवर्ड ऑप्शन पर क्लिक करने और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करने की आवश्यकता है! उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड पंजीकरण मोबाइल पर भेजा जाएगा! अगर नागरिक को अभी भी Username और Password नहीं मिला है! तो उसे 24 से 48 घंटे तक इंतजार करना होगा!
TEC Certificate
TEC Certificate एक प्रमाण पत्र है! जोकि Telecenter Entrepreneur Course Exam पास करने के बाद मिलता है! यह TEC Certificate CSC के द्वारा जारी किया जाता है! यह Certificate दर्शाता है! कि आप एक प्रमाणित Vle है!
TEC Certificate Number
जब आप TEC Certificate Course का Final Exam पास कर लेते है! इसके बाद CSC की तरफ से आपको एक TEC Certificate मिलता है! यह Certificate में एक Unique Number होता है! जोकि TEC Certificate Number होता है! CSC Vle जब CSC के लिए Online Apply करते है! तब आपको TEC Certificate Number भरना पड़ता है!
TEC Certificate Course
दोस्तों TEC का Full Form Telecenter Entrepreneur Course है! TEC CSC Academy द्वारा डिजाइन किया गया एक Certificate Course है! यह Course करने के बाद आप एक CSC Vle बन पाएंगे! और CSC Center ले सकते है! CSC Vle बनने के लिए आपके पास TEC Certificate होना जरूरी है! CSC द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी देने के लिए TEC Course बनाया गया है!
How to get TEC Certificate
Telecentre Entrepreneur Course में कुल 10 Assignments होते है! यह Assignments Clear करने के बाद आपको Final Exam देना होता है! इस Final Exam में पास करने के बाद आपको TEC Certificate मिलता है!
Documents For TEC Registration
- आवेदक का फोटो
- पहचान का प्रमाण
- पते का प्रमाण
- Mobile Number
- Email Id
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/bpl-list-me-name-kaise-jode
TEC Registration Kaise Kare 2023
- TEC में Registration करने के लिए सबसे पहले आपको TEC की Official Website http://www.cscentrepreneur.in/ पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपको Login with us पर Click करना होगा!
- आपको यहाँ पर बहुत सारे Option देखने को मिलेंगे! Public User के लिए आप देख सकते है! Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के नीचे आपको Login और Register दो Option मिलते है! New Registration करने के लिए Register के ऊपर Click करें!
- Register बटन पर Click करने के बाद आप देख सकते है! Telecenter Entrepreneur Course रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल चुका है! यहाँ पर सारे के सारे Details mandatory है! आप अपना सभी Details Aadhaar Card के अनुसार ही भरें!
- सभी Details भरने के बाद अपना एक Coloured Resent Photo अपलोड करें!
- उसके बाद Captcha Fill करके Submit बटन पर Click करें!
- TEC Registration Form Submit करने के बाद Payment करना होता है!
- TEC Registration Form Submit करने के बाद CSC eGovernance Service India Limited द्वारा Payment Page पर redirect कर दिया जाएगा!
- यहाँ पर किसी भी Payment method इस्तेमाल करके TEC का application फीस भर सकते है! Application फीस भरने के बाद आपको इसी तरह एक Page दिखाई देगा! यहाँ पर अपना TEC का Username मिल जाएगा! और आपका Mobile Number है!
- Payment करने के बाद आपको एक New Page दिखाई देगा! वहां पर आपको Transaction Successful दिखाई देगा! और अपना Username और Password मिलेगा!
TEC Certificate Download Kaise Kare
- सबसे पहले आपको इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको Login बटन पर क्लिक करना है! क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉग इन पेज खुलकर आ जाएगा!
- यहाँ आपको User Id भर देनी है! जो आपको ट्रांजेक्शन के बाद प्राप्त हुई थी! और Password Box में आपको अपना Mobile Number भर देना है! और Login बटन पर क्लिक कर देना है!
- अब आप Telecentre Entrepreneur Course Portal के डैशबोर्ड में पहुँच जाएंगे! अब आप TEC Certificate Number प्राप्त करना चाहते है! तो TEC Portal के सभी असाइनमेंट को आपको पूरा करना होगा!
- असाइनमेंट को पूरा करने के लिए आप लर्निंग टैब पर क्लिक करके पहले पीडीएफ के माध्यम से कोर्स की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है!
- जब एक बार आप पूरा कोर्स पढ़ लेते है! इसके बाद आप असाइनमेंट सेक्शन में जाकर सभी उपलब्ध असाइनमेंट सभी असाइनमेंट पूरा हो जाने के बाद आपको TEC Certificate दिया जाएगा! जिसमे TEC Certificate Number भी शामिल होगा!