Stree Shakti Package Scheme,स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम 2020 आवेदन,रजिस्ट्रेशन फॉर्म सम्पूर्ण जानकारी |

//

Stree Shakti Package Scheme,स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम 2020 आवेदन,रजिस्ट्रेशन फॉर्म सम्पूर्ण जानकारी |

|| Stree Shakti Package Scheme Online registration form, Stree Shakti Package in Hindi, Stree Shakti Yojana, Government Loan for Women||

STREE SHAKTI PACKAGE YOJANA 2020: केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश की सभी महिलाओ की स्थिति को ऊपर उठाना चाहते है! इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना है! और इन्हें कारोबार के क्षेत्र में लाना है! जिसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने कुछ समय में बहुत सारी सरकारी योजनाओ की शुरुआत की है! इसी में में एक सरकारी योजना स्त्री शक्ति पैकेज योजना के नाम से शुरुआत की गयी है! इसमें जो महिला खुद का कारोबार शुरू करना चाहती है! उनके लिए सरकार के द्वारा स्त्री शक्ति पैकेज योजना  का लाभ दिया जायेगा!,Stree Shakti Package Scheme के तहत सरकार इन महिलाओ को बैंक से 25 लाख रूपये तक का लोन दिलाएंगे,लेकिन इसके लिए इस योजना से जुडी कुछ शर्ते है! जिनको महिलाओ को पूरा करना होगा! तभी इस योजना का लाभ महिलाये उठा पायेंगी!

Stree Shakti Package Scheme स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम 2020 आवेदन,रजिस्ट्रेशन फॉर्म सम्पूर्ण जानकारी _

STREE SHAKTI PACKAGE YOJANA HIGHLIGHTS

योजना का नाम स्त्री शक्ति पैकेज योजना 
शुरू किया गया केंद्र सरकार के द्वारा ,एसबीआई बैंक की सहायता की
लाभार्थी देश की सभी महिलाये
लाभ खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक से लोन कम ब्याज दर पर और आसानी से उपलब्ध कराना
उद्देश्य देश की सभी महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना
लाभ दिया जा रहा है स्टेट बैंक ऑफ   इंडिया के द्वारा
आवेदन  स्टेट बैंक के द्वारा आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिया जाएगा 

यह भी पढ़े: https://cscdigitalseva.org/up-shadi-anudan-yojana

Stree Shakti Package Scheme का उद्देश्य 

स्त्री शक्ति पैकेज योजना का मुख्य उद्देश्य देश की सभी महिलाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है! महिलाओ को बहुत कम ही घरो में आर्थिक मदद मिल पाती है! इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने स्त्री शक्ति पैकेज योजना की शुरुआत की है! जिसके तहत महिलाओ को उचित ब्याज दर पर एक निश्चित राशि कर्ज के रूप में बैंक के द्वारा प्रदान की जाती है! इस राशि से महिलाये अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकती है! और आत्मनिर्भर बन सकती है! इस योजना का उद्देश्य महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना है! ताकि महिला और पुरूष के बीच का भेदभाव ख़त्म हो!

स्त्री शक्ति योजना के किन महिलाओ को मिलेगा लोन

Stree Shakti Package Scheme से महिलाओ को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा शुरू की गयी एक योजना है, स्त्री शक्ति योजना के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जो मापदंड बनाये गये है! उसमे उघमी के पास महिलाओ के स्वामित्व वाली पूँजी का 50% या उससे अधिक होना चाहिए! इस योजना में ऐसे उघमियो को लोन दिया जाएगा जिनका उघम महिला के स्वामित्व में हो!

Stree Shakti Package Scheme के तहत दी जाने वाली छूट 

  • Stree Shakti Package Scheme में अगर  महिला लोन 2 लाख रूपये या इससे अधिक लेती है तो उस ब्याज 0.5% तक कम हो जाएगा!
  • MSME में रजिस्टर्ड कंपनियों को 50000 से 25 लाख रूपये तक का लोन दिया जा सकता है!
  • अलग-अलग श्रेणियों में लागू होने पर मार्जिन 5% तक कम किया जा सकता है!
  • स्त्री शक्ति योजना के तहत बिज़नेस इंटरप्राइजेज को रु 50000 से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन देने की सुविधा दी गयी है!
  • MCLR पर ब्याज दर 4% प्रतिवर्ष रखा गया है!

स्त्री शक्ति पैकेज योजना के लाभ  

  • Stree Shakti Package Scheme का लाभ लेकर महिलाये खुद का कारोबार कर सकती है!
  • स्त्री शक्ति योजना का लाभ लेकर देश की महिला कारोबार क्षेत्र में अपना नाम कमा सकेंगे और पुरूषों की बराबरी हर क्षेत्र में कर सकेंगे!
  • Stree Shakti Package Scheme आत्मनिर्भर भारत के मिशन को पूरा करने सहयोग प्रदान करेगी!
  • स्त्री शक्ति योजना के तहत लोन पर केवल 5% या उससे भी कम ब्याज वसूला जाएगा!
  • इस योजना का लाभ लेकर महिला भी अपने परिवार के लिए सहारा बन पाएंगी!

स्त्री शक्ति पैकेज योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज /Required Documents Stree Shakti Package Scheme

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की सम्पूर्ण जानकारी
  • आवेदक केवल महिला होनी चाहिए
  • अगर स्वयं का कारोबार है तो कारोबार से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे कंपनी के दस्तावेज, ऑफिस का पता आदि जानकारी भी मांगी जा सकती है!

स्त्री शक्ति लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

अगर आप Stree Shakti Package Scheme लोन योजना  के लिए आवेदन करना चाहते हो! तो इसके लिए आप SBI ब्रांच जाकर आवेदन कर सकते है! क्योकि यह योजना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा ही शुरू की गयी है! और बहुत सारे लाभ और लोन की सुविधा आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान की जाती है! अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है! तो अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में जाकर आवेदन की प्रक्रिया को जान सकते है!

 

 

 

Leave a Comment