Table of Contents
Speed Post Booking Franchise Through CSC
Speed Post Booking Franchise Through CSC: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और आप या आपके पास कोई व्यक्ति समूह दूकान या व्यापारी ऑनलाइन बिक्री करने या किसी को चिट्ठी भेजने पार्सल भेजने के लिए! अब आपको किसी कोरियर ऑफिस या Post Office के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है! अब आप अपने CSC Center- CSC Digital Seva Portal के माध्यम से India Post registered Parcel/ Speed Post Booking का काम कर सकते है! इस Service में काम करके आप लोगों की मदद करने के साथ अपनी आमदनी भी बढ़ा सकते है!
Comission Structure For CSC Vle
प्रत्येक बुकिंग पर CSC Vle को बुकिंग अमाउंट पर 15% 80:20 Sharing के हिसाब से दिया जाएगा! अर्थात अगर 200रूपये का पार्सल बुक होता है! तो CSC का कमीशन 30रूपये जिसमे से 80% यानी 22.8 रूपये Vle को व शेष 7.20 रूपये CSC SPV को प्राप्त होगा!
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/pm-svanidhi-yojana
Speed Post/ Registered Parcel Booking through CSC
अगर आप CSC Vle है! और CSC के माध्यम से India post Office-Speed Post/ Registered Parcel Booking का काम करना चाहते है! तो आपको इस CSC DAK Mitra Portal Login कर CSC Post Office Vle Registration and Parcel की Booking करना शुरू कर सकते है!
Delivery Of Post Office Articles Through CSC
मौजूदा समय में India Post /Post Office (Postal Departments) की तरफ से केवल Speed post & registered Articles की बुकिंग की ही सेवा शुरू की गयी है! लेकिन जल्द ही Delivery Of Post Office Articles through CSC Vle शुरू की जाएगी! जिसके अंदर Vle अपने गाँव व आस पास के क्षेत्र के पार्सल/ चिट्ठी व ईकामर्स ऑनलाइन खरीददारी का सामान! घर तक पहुँचाने का काम कर एक अच्छी आमदनी कर पाएंगे!
PLI & Postal Delivery Also Will be Available
India Post Office के Product Speed Post, Ecommerce Product Delivery आदि के साथ-साथ! CSC Vle Postal Life Insurance (PLI) आदि की बिक्री करने की भी सेवा दी जाएगी!
CSC India Post Services Vle Registration Process
- First Of All Visit CSC DAK MITRA Portal
- Login Using CSC Digital Seva Connect
- Complete Vle Registration
- Start Booking Speed Post / Registered Parcel