सोवेरेगिंग Gold Bold Scheme 2020-21 ऑनलाइन कैसे ख़रीदे सॉवरेन गोल्ड बोल्ड योजना
क्या है Sovereign gold bond scheme
यह स्कीम RBI द्वारा जारी किए जाते है! जिसमे की लोग सोने में इन्वेस्ट कर सके बीना किसी रिस्क! इस गोल्ड बांड पर सालाना RBI ब्याज भी देती है
इस साल गोल्ड बांड की सब्क्रेप्शन कुछ ऐसे समय पर खुल रही है! जब सोने के दामो में 37 फीसदी की बढ़ोतरी है! सोने की कीमत अभी लगभग 54000 हजार प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुच गई है |
कैसे ख़रीदे SOVEREIGN GOLO BOND
इस गोल्ड को बांड आप ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते है! गोल्डबांड खरीदने के लिए कई तरीके है! जैसे की बैंक स्टाक होल्डिंग कंप्रेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड खरीद सकते है! यह और भी आसानी से भी ख़रीदा जा सकता है! जैसे की डाकघरों और एनबीएस ई के माध्यम से भी ख़रीदा जा सकता है! यदि आप ऑनलाइन बैंकिग करते है तो आप इसमें डायरेक्ट निवेश पा सकते है! और आपको गोल्ड सस्ते दामो पर भी मिल जायेंगा |
Sovereign Gold Bold Scheme 2020-21 / गोल्ड बांड खरीदने के फायदे और कितना मिलेंगा ब्याज
RBI गोल्ड बांडस पर पूरा 2.5 फीसदी का ब्याज देती है! इसका अर्थ है! यदि आप 1000 रुपये के गोल्ड बांड खरीदते है तो आपको 25 रुपये का ब्याज सालाना दिया जायेंगा RBI हर 6 महीने में ब्याज आपके खाते में ट्रांसफर कर देती है परन्तु ब्याज की आखिरी टेस्ट आपको गोल्ड बांड की मच्योरिटी पर दी जाती है! यह गोल्ड बांड 8 साल के लिए दिया जाता है! परन्तु 5 साल पूरे होने के पूर्व आप पाचवे छठे सातवे साल में इसे बेच भी सकते है! यदि आप इसे 5 साल से पहले बेचना चाहते है! तो आप इसे स्टाक एक्सचेंज में बेचकर उस की मार्केट वैल्यू के बराबर का धन ले सकते है |
जानिए यह 9 मख्य बाते Sovereign Gold Bond Scheme के बारे में
- आरबीआई गोल्ड बांड स्कीम 2020-21 4 सितम्बर तक ओपन रहेगी
- यह गोल्ड बांड 8 सितंबर 2020 को ईशु किए जायेंगे
- गोल्ड बांड आरबीआई के द्वारा जारी किए जायेंगे गोल्ड बांड खरीदने पर आपको सर्टिफिकेट मिलेंगे! इससे आपका पैसा गोल्ड में इन्वेस्ट भी हो जायेंगा और आपको सोना संभाल कर रखने की चिंता नही करनी पड़ेगी |
- यह गोल्ड बांड 8 साल के बाद मैच्योर होगा परन्तु 5 साल पूरे होने के बाद छठे सतावे साल में आप इस बांड को रीडिम कर सकते है |
- यह गोल्ड बॉन्ड आप ऑनलाइन, शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक्स, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पोस्ट ऑफिस और स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं।
- गोल्ड बॉन्ड को 8 साल बाद रिडीम करने पर आपको 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का क्लोजिंग भाव के आधार पर पेमेंट किया जाएगा।
- आप गोल्ड बॉन्ड खरीदने के बाद कभी भी डिमैट अकाउंट के द्वारा स्टॉक एक्सचेंज पर बॉन्ड बेच एवं खरीद सकते हैं। परंतु बांड को खरीदने और बेचने पर आपको मार्केट वैल्यू का भाव चुकाना या लेना पड़ेगा।
- यह गोल्ड बांड आप लोन लेने के लिए बैंको में गिरवी भी रख सकते है |
- आपको सरकार इन गोल्ड बांड पर सालाना 2.5 परसेंट का व्याज देगी उसके अलावा उसकी मच्योरिटी पीरियड ख़त्म होने पर आपका पूरा कैपिटल गेन कर मुक्त होगा! यह गोल्ड बांड खरीदने का बहुत बड़ा फायदा है |
Sovereign Gold Bold Scheme 2020-21 /कैसे खरीदें Gold Bond Online? पढ़िए पूरी प्रक्रिया
आप गोल्ड बॉन्ड अपनी बैंक से या फिर अपने ब्रोकर के जरिए आसानी से खरीद सकते हैं। परंतु यदि आप गोल्ड बॉन्ड ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप किसी भी वाणिज्यिक बैंक या फिर भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर जाकर वहां से ऑनलाइन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं और ऑनलाइन ही भुगतान करते हैं तो आपको ₹50 प्रति ग्राम की छूट भी मिलेगी। यह खरीदने के लिए आपके पास पहन नंबर होना आवश्यक है।
क्या 8 सवाल पूरे होने से पहले गोल्ड बांड बेच सकते है
हां। आप गोल्ड बॉन्ड खरीदने के तुरंत बाद ही गोल्ड बॉन्ड को स्टॉक एक्सचेंज में बेच सकते हैं। और तो और आप 5 साल पूरे होने के बाद गोल्ड बॉन्ड को प्रीमेच्योर रिडीम भी कर सकते हैं।
गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए न्यूनतम कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा?
गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए आपको कम से कम 1 ग्राम गोल्ड में इन्वेस्ट करना पड़ेगा! इसका अर्थ है कि आप को कम से कम ₹5284 देने होंगे।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में अधिकतम इन्वेस्टमेंट कितना कर सकते हैं?
यदि आप एक नागरिक के तौर पर गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं! तो आप 4 किलो गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं! यदि आप कोई ट्रस्ट या बड़ी संस्था है तो आप 20 किलो गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Sovereign Gold Bold Scheme 2020-21 / गोल्ड बॉन्ड असली सोना खरीदने से बेहतर क्यों और कैसे हैं?
यदि आप असली सोना खरीदते हैं! तो आपको उस पर कोई इंटरेस्ट नहीं मिलता है! सोने का भाव कभी भी बढ़ और घट सकता है! उसके अलावा सोना कभी भी गुम या चोरी भी हो सकता है! और तो और आपको कोई कम शुद्धता वाला सोना पकड़ा कर ठग भी सकता है! गोल्ड बॉन्ड लेने पर आपके पैसे सुरक्षित रहते हैं! एवं आपको 2.5 परसेंट का ब्याज भी मिलता है।
नोट यह भी पढ़े पोर्टल लेकर शुरू करे ऑनलाइन काम
यह