Table of Contents
Soil Health Card Scheme / मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
Soil Health Card Scheme दोस्तों अब भारत सरकार के द्वारा 2015 में ही जारी किया गया था! मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत अब सरकार का मुख्य उद्देश्य है! की किसानो को अब एक ऐसा कार्ड उपलब्ध कराना था! जिसके तहत किसान अपनी मिटटी की गुणवक्ता की जाच करवा सके और अच्छी फसल प्राप्त कर सके आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने वाले है! की साइल हेल्थ कार्ड योजना से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे |
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना / SOIL HEALTH CARD SCHEME IN HINDI
दोस्तों हमारे देश में किसान वर्ग को ऊपर उठाने और उनके फसल को बेहतर बनाने के लिए सरकार के द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरवात की गई है |
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना इस योजना के तहत देश के किसान को उनके जमीन यानी! मिट्टी की उर्वरता शक्ति का उचित अनुमान करवाना और उस उचित आधार पर सही फसल की खेती करना! सिखाने का उद्देश्य है |
Soil Health Card Scheme / मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के उद्देश्य
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इस योजना को शुरू करने के पीछे कुछ उद्देश्य है! जो निम्न प्रकार है!
- साइल हेल्थ कार्ड : इसके अंतर्गत किसान की खेत की मिट्टी की सम्पूर्ण जानकारी मैजूद होती है
- साइल Health Card : के बदौलत किसान यह काफी आसानी से जान पाते है! की उनकी जमीं की उर्वक शक्ति क्या है! उन्हें किस फसल के ऊपर और उन्हें किन किन खाद को कितनी मात्रा में डालनी चाहिए |
- और हमारे जितने किसान है! उनको यह जानकरी का होना जरुरी है अगर किसानो के पास यही जानकारी नही होगी तो वह लाभ नही कमा सकते है इस लिए उनको यह जानकारी उचित मात्रा में उपलब्ध होती है तो उनकी फसल काफी भरपूर हो सकती है |
इस योजना के तहत फसल में सुधार लाना किसानो को सिखाया जाता है जिससे इनकी फसल काफी अच्छी होती है और खेती की पैदावार बढ़ जाती है |
BENEFITS OF HEALTH CARD SCHEME / मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के लाभ
- वैसे तो मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत बहुत सरे लाभ है! लेकिन इनमे से कुछ निम्म्न्लिखित है जो हम आप लोगो को नीचे बताने जा रहे है |
- Soil Health Card Yojana इसके तहत जितने किसान भाई है! उनकी जमीन और मिट्टी की प्रति सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो जाती है! जिससे किसान भाई अपने जमीन की पैदावार बढ़ा सके |
- मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना : के तहत किसान भाइयो को बताया जायेगा की उनकी जमीन के ऊपर की किस प्रकार की खाद का प्रयोग किया जायेगा और इस खाद की मात्रा कितनी होनी चाहिए |
- जो किसान soil health card scheme मृदा सवास्थ्य कार्ड का लाभ लेता है! और इसके बाद खेत में मिट्टी के विषय की पूरी जानकारी दी जाती है!
- जो किसान soil health card scheme मृदा स्वास्थ्य योजना के तहत बताये गए प्रक्रिया का पालन कर खेती करता है! वह काफी विकास कर सकता है! और किसान का विकास यानी देश का विकास |
नोट यह भी राजीव गाँधी किसान न्याय योजना 2020
Soil Health Card Scheme / मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना कैसे काम करती है
- सबसे पहले किसान को अपने खेत की मिट्टी टेस्ट के लिए देनी होती है! इसके लिए किसान को Online पंजीकरण कराना होता है! इसकी प्रक्रिया आगे इस आर्टिकल के माध्यम से बताई जाएँगी
- और जब किसान आपनी मिट्टी को देता है तो उसका प्रशिक्षण लेबोरेटरी के द्वारा ही किया जायेगा |
- लेबोरेटरी में किसान की मिट्टी का सैम्पल की जाँच विशेषज्ञों द्वार किया जाता है और यह भी पता लगाया जाता है की मिट्टी में क्या ज्यादा है और क्या कम |
- रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड करने के बाद साथ ही इस रिपोर्ट को साइल हेल्थ कार्ड भी अपलोड भी कर दिया जाता है! साथ ही किसान के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी उसकी जानकारी दे दी जाएँगी
- और जब यह प्रक्रिया पूरी संपन्न हो जाती है और मिट्टी की रिपोर्ट पूरी तरह से तैयार हो जाती है! तो इस रिपोर्ट को SOIL HEALTH CARD के रूप में बदल दिया जाता है! और किसानो को भेज दिया जाता है साथ ही किसान साइल हेल्थ कार्ड को ऑनलाइन भी डाउन लोड कर सकते है (soil health card download online ) कर सकते है |
मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
तो दोस्तों अब हम बताने जा रहे है की मृदा स्वास्थ्य कार्ड ऑनलाइन किस प्रकार किया जाता है! अगर कोई किसान Soil Health Card पाना चाहता है तो इसके लिए सबसे पहले उन्हें साइल हेल्थ कार्ड online registration कर अपना मिट्टी का सैम्पल देना होगा और इस मिट्टी के सैम्पल की पूरी तरह से जाँच होने के बाद ही उन्हें soil health card उपलब्ध करवाया जायेगा तो चलिए जानते है की soil health card registration कैसे किया जाता है |
साइल HEALTH CARD REGISTRATION
- साइल हेल्थ कार्ड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यंहा पर क्लिक करे
- साईट पर जाते ही आपको soil health card login वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा और आपना राज्य का चयन करना होगा
- राज्य का चयन करते ही और जैसे कंटिन्यु करते ही आपके सामने ऐसा पेज खुलकर आ जायेंगा जैसा नीचे दिख रहा है |
- फिर आपको कुछ आप्शन देखने को मिलेंगे जैसे soil health card login. register new user. forget password
- साइल हेल्थ कार्ड न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Register new User के आप्शन का चयन करना होगा |
- फिर आप जैसे soil health card Register new User का चयन करते ही आपके सामने एक ऐसा पेज खुलकर आ जायेगा जो आप लोगो को नीचे दिखाया गया है |
दोस्तों हमारे इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगो को साइल हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन के बारे में पूरी जानकारी हमने बताया है! आप लोगो को और हमारी इस पोस्ट को जरुर पढ़िए आपको पूरी जानकारी मिलेंगी |