Social Security Pension Scheme राजस्थान 2021

//

Social Security Pension Scheme राजस्थान 2021

Social Security Pension Scheme राजस्थान 2021:इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा की गयी है! इस योजना के भीतर विकलांग व्यक्तियों, तलाक शुदा महिलायें वृद्धजनों, विधवाओं आदि को अपना जीवन आसानी से विताने के लिए State Government के द्वारा हर महीने आर्थिक सहायता दी जाएगी! इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के सभी जाति और वर्ग के लोगों की आयु के अनुशार प्रदान की जाएगी!

Chief Minister Old Age Samman Pension Scheme 2021

राजस्थान की 55 साल की महिलायें और 58 साल के पुरुषों को State Government के द्वारा हर महीने 750 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जायेगी! और 75 साल या इससे ज्यादा आयु के पुरुषों को हर महीने 1000 रूपये की पेंशन धनराशि दी जाएगी!

Rajasthan Old Age Pension Scheme 2021

इस योजना के भीतर आवेदन करने वाले लाभार्थियों की वार्षिक आय State Government के द्वारा 48 हजार रूपये रखी गयी है! जिनकी आय 48 हजार रूपये है वही हर महीने पेंशन का लाभ उठा सकते हैं!

Rajasthan Single Women Pension Scheme

एकल नारी पेंशन योजना के भीतर राज्य की विधवा, तलाकशुदा औरतें जिनकी आर्थिक आय 48 हजार है वह इस योजना का लाभ उठा सकती हैं!

Objective of Social Security Pension Scheme 2021

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के जो असहाय लोग हैं जैसे- वृद्धजन, विधवा औरते आदि जैसे लोग जिनका कोई सहारा नहीं है! उस सभी के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है!

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/uttar-pradesh-pension-yojna

Documents of Rajasthan Social Security Pension Scheme 2021

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • एड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

How to apply for Social Security Pension Scheme 2021?

  • सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी सब डिविजनल कार्यालय या फिर ब्लाक Development Officer के पास जाना होगा!
  • वहां से आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा!
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी
  • इसके बाद आपको आपके सभी डाक्यूमेंट्स आवेदन फॉर्म से अटैच करना होगा!
  • अब आपको इसे वही पर जमा करना होगा जहाँ से आपको फॉर्म प्राप्त हुआ था!
  • आगे की कार्यवाही वही से की जाएगी!

Procedure to login on portal

  • आपको Official Website पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page खुल कर आएगा!
  • Home Page पर आपको User ID, Password, कैप्चा कोड दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद login के option को क्लिक करना होगा

Procedure for viewing pension payment register

  • सर्वप्रथम आपको योजना की Official Website पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page खुल कर आयेगा!
  • इस Home Page पर आपको Report के Link पर Click करना होगा!
  • फिर आपको Penshner Complaint के लिंक पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद Categry का चुनाव करना होगा!
  • चुनाव करने के बाद आपके सामने एक Form Open हो कर के आएगा!
  • Form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको भरनी होगी!
  • इसके बाद आपको Save के Option को Click करना होगा!

Leave a Comment