Smart Ration Card Download सभी राज्यों के लिए ऐसे करें स्मार्ट राशन कार्ड डाउनलोड

//

Smart Ration Card Download

Smart Ration Card Download: Smart Ration Card की सुविधा भारत सरकार के तरफ से शुरू की गयी है! यह राशन कार्ड पूरी तरह से Digital होगा! इस Ration Card में धारक से जुड़े सारी जानकारी मौजूद होगी! इस राशन कार्ड के माध्यम से धारक इसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकता है! फिलहाल अभी यह सुविधा केवल कुछ राज्य के लिए ही शुरू की गई है! लेकिन जल्द ही इसे सभी राज्यों के लिए शुरू कर दिया जायेगा!

Smart Ration Card Download All State

आप अब किसी भी राज्य का स्मार्ट राशन कार्ड खुद से Download कर सकते है! आपको इसके लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी! आप खुद से Online के माध्यम से अपना स्मार्ट राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है! नेशनल फूड सिक्यूरिटी पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे Online के माध्यम से अपना Smart Ration Card डाउनलोड कर सकते है!

Useful Devices for CSC Center

Smart Ration Card Download सभी राज्यों के लिए ऐसे करें स्मार्ट राशन कार्ड डाउनलोड

Benefits of Smart Ration Card

स्मार्ट राशन कार्ड में आपके परिवार के सभी लोगों का आधार लिंक होगा! जिससे कोई भी व्यक्ति राशन ले सकता है! यह Ration Card Digital होगा! जिससे आप किसी भी स्थान से राशन ले सकते है! और एक बार राशन कार्ड बनवाने के बाद आपको दुबारा इसे ना बनवाना पड़ें! अभी जो राशन कार्ड धारकों के पास है! उन्हें कुछ से समय के बाद फिर से बनवाना पड़ता है!

Smart Ration Card कैसा होगा

स्मार्ट राशन कार्ड पूरी तरह से Digital होगा! यह आपके परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड से Link होगा! जिससे कोई भी सदस्य राशन प्राप्त कर सकता है! राशन कार्ड के Digital होने से राशन कार्ड धारक देश के किसी भी स्थान पर ऐसे स्थान से राशन ले सकते है! जहाँ इस योजना के तहत राशन दी जा रही हो!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/pm-raj-kaushal-yojna

Smart Ration Card Kaise Download Kare

  • Smart Ration Card को Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Ration Cards का Option मिलेगा!
  • जिस पर आपको क्लिक करना है!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 2 Option मिलेंगे!
  • जिसमे आपको Ration Card Details On State Portals के Option पर क्लिक करना होगा!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा!
  • जहाँ आपको सभी राज्यों के नामों की सूची मिलेगी!
  • आप जिस भी राज्य से आते है! आपको उस पर क्लिक करना होगा!
  • उस पर  क्लिक करने के बाद आपको अपने राज्य के Official Website पर भेज दिया जायेगा!
  • जहाँ से आप अपनी कुछ जरूरी जानकारी भरकर इस Smart Ration Card को Download कर सकते है!

Leave a Comment