Shram Sewa Portal Madhya Pradesh 2021 ऑनलाइन पंजीकरण

//

SHRAM SEWA PORTAL MADHYA PRADESH 2021 ऑनलाइन पंजीकरण

SHRAM SEWA PORTAL MADHYA PRADESH 2021 ऑनलाइन पंजीकरण:जैसा की आप सभी को पता ही है! देश में रोजगार की काफी कमी इस समस्या को दूर करने के लिए  सकार के द्वारा काफी प्रयास किया जाता है! श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए  तमाम प्रकार की योजनायें चलाई जाती है! उन सभी का डेटा बेस तैयार करने के लिए सरकार के द्वारा एक पोर्टल लांच किया गया है!

इस पोर्टल पर Labour Registration कर के विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं! आज आपको हमारे द्वारा MP Government के द्वारा शुरू किये गए ऐसे ही एक Portal से Related Information देने जा रहे हैं! जिसका नाम है-SHRAM SEWA PORTAL MADHYA PRADESH है! इस योजना को MP Government के द्वारा निर्माण श्रमिकों के द्वारा शुरू किया गया है! इस Portal के जरिये सभी श्रमिकों  का एक डाटा बेस तैयार किया जाता है! इस डाटा बेस के जरिये Government के द्वारा श्रमिकों के लिए शुरू की गयी तमाम प्रकार की योजनाओं का लाभ पात्र श्रमिकों तक पहुँचाया जाता है! यदि आप इन सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको इस Portal पर Registration करना होगा! 

Purpose of Shram Seva Portal Madhya Pradesh

इस Portal का मुख्य उद्देश्य श्रमिको के जीवन स्तर को बढ़ाना, उन्हें शसक्त बनाना है! उन्हें सरकार द्वारा चलायी गयी तमाम प्रकार की योजनाओं का लाभ पहुचना है! इस Portal के माध्यम से श्रमिकों काफी फायदे होंगे! इस योजना के जरिये श्रमिक आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे!

Key Highlight 

Scheme Name  Shram Seva Portal Madhya Pradesh 
Beneficiary workers of the state
Purpose Providing benefits of different types of schemes to the workers
State Madhya Pradesh 
Started By Madhya Pradesh Government 
Official Website  Click here 

Benefits and Features of Madhya Pradesh Shram Seva Portal

इस पोर्टल को Madhya Pradesh Government के द्वारा श्रमिकों के लिए शुरू किया गया है! इस Portal के जरिये श्रमिकों का एक database तैयार किया जाता है! इसी database के जरिये श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है! यदि आप इन सभी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसक लिए आपको श्रमिक पोर्टल पर पंजीक्रत करना होगा! इस पोर्टल के जरिये श्रमिकों को Suti aid, assistance for marriage, incentive for education, cash award to meritorious student, medical aid etc. योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जायेगा! इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से आर्थिक सहायता और अन्य सरकार सुविधाएँ मुहैया करवाई जाती हैं! योजना का लाभ केवल उन्हें ही मिलेगा जो स्थायी रूप से मध्य प्रदेश में ही निवास कर रहे हैं! 

Types of Schemes under Shram Seva Madhya Pradesh Portal

Maternity Assistance Scheme-

प्रसूति सहायता योजना के जरिये प्रसूति की स्थिति में महिला श्रमिकों को 45 Days की  Minimum  Salary प्रदान की जाती है! और पोषण भत्ते के रूप में ग्रामीण क्षेत्र में 1400 रूपये और शहरी क्षेत्र में 1000 रूपये प्रदान किये जाते हैं! इसके अलावा पंजीक्रत पुरूष श्रमिक को 15 दिन की Minimum  Salary प्रदान की जाती है! इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा 3 प्रस्तुति तक ही प्रदान किया जायेगा! 

Marriage Assistance Scheme-

इस योजना के जरिये निर्माण श्रमिको की बेटियों को 25000 प्रति विवाह सहायता और सामूहिक विवाह के आयोजन के आयोजन की दशा में 23000 और 2000 आयोजक को प्रति विवाह प्रदान किये जायेंगे! आवेदिका को proposed date of marriage से एक दिन पहले apply करना होगा! Application Form पर construction workers और उसकी पुत्री के हस्ताक्षर होना जरूरी है! यह Applicaton Form  आपको कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत और शहरी क्षेत्र में आयुक्त/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरपालिका को Submit करना होगा!

Fastag क्या है और ये कैसे काम करता है

Impportant Documents for Shram Seva Portal Madhya Pradesh 

  • आय प्रमाण पत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

Procedure to apply under the schemes

  • सर्वप्रथम आपको आपके सम्बंधित विभाग में जाना होगा!
  • इसके बाद आपको वहां से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा!
  • इस आवेदन पत्र में पूछी गयी आपको सम्पूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी! 
  • इसके बाद आपको आपके समूर्ण Important Documents को अपलोड करना होगा! 
  • फिर आपको यह आवेदन पत्र सम्बंधित विभाग में सबमिट करना होगा! 

Procedure to login to the portal

  • सबसे पहले आपको योजना की Official Website पर जाना होगा! 
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा! 
  • इस Home Page पर आपको Login के आप्शन को Click करना होगा! 
  • इसके बाद आपको अपना User Name Password तथा कैप्चा कैप्चा कोड डालना होगा! 
  • फिर आपको Login के Option पर क्लिक!

Leave a Comment