Shadi Anudan Online, Shadi Anudan Status UP

//

Shadi Anudan Online, Shadi Anudan Status UP,शादी अनुदान योजना 

Shadi Anudan Online, Shadi Anudan Status UP दोस्तों अगर आपके घर में कोई बालिका है! तो आप अगर उसकी शादी करते हो तो आपके लिए बहुत अच्छी योजना सरकार के माध्यम से चलाई गयी है! शादी अनुदान ऑनलाइन इस योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते है आज हम बताने वाले है! की कैसे आप को shadi anudan में कैसे online करना है |

SHADI ANUDAN YOJANA का लाभ सभी को /SHADI ANUDAN FORM ALL STATE

  • शादी अनुदान योजना अब राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओं में से है! तो यह निर्भर करता है! की आपके राज्य में राज्य सरकार के द्वारा Shadi Anudan Yojana चलाया जा रहा है! या नही |
  • वैसे तो लगभग हर राज्य के अंतर्गत शादी अनुदान योजना चलाई जाती है! भले ही इसका नाम कुछ अलग हो |
  • राज्य सरकार अलग-अलग बेटी के विवाह में योगदान देने के लिए योजना चलाई जाती है जैसे की उत्तर प्रदेश में शादी अनुदान योजना और बिहार में बालिका विवाह प्रोत्साहन योजना |
  • इसी प्रकार से आप के राज्य साकार के द्वारा शादी अनुदान किस नाम से चलाया जा रहा है! यह आपको देखना होगा

यह भी पढ़े : एक रुपये में पानी कनेक्शन ऑनलाइन 

शादी अनुदान यूपी /SHADI ANUDAN ONLINE

  1. दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शादी अनुदान योजना की शुरुवात की गई शादी अनुदान योजना के अंतर्गत लडकियों को शादी के लिए सरकार के द्वारा 51000 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है |
  2. और यह राशि एसे लोगो को दी जाती है जो व्यक्ति गरीब परिवार से और आर्थिक रूप से पिछड़े है और बेटी की शादी करने में सक्षम नहीं है |
  3. सरकार के द्वारा SHADI ANUDAN ONLINE किया जाता है शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए जरूरतमंद लोगो को शादी अनुदान ऑनलाइन एप्लीकेशन करना होगा |

Shadi Anudan Online

SHADI ANUDAN BIHAR, SHADI ANUDAN`JHARKHAND,SHADI ANUDAN DELHI SHADI ANUDAN FORM ALL STATE

  • दोस्तों जैसा की हम आप को पहले भी बताया शादी अनुदान योजना राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली योजनाओ में से है |
  • शादी अनुदान योजना का लाभ केंद्र सरकार की योजना नही है! इस वजह से अलग-अलग राज्य के लिए अलग अलग ऑनलाइन किए जा सकते है |
  • सभी राज्यों में शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए बस एक ही बात है की परिवार और आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए
  • शादी अनुदान योजना का लाभ ऐसे परिवारों को दिया जाता है! जो सही रूप से आपने परिवार का गुजर बसर नही कर पा रहे है और साथ ही वह अपनी बेटी की शादी को धूम धाम से करने के लिए आर्थिक रूप से असक्षम है |
  • Shadi anudan yojana शादी अनुदान योजना का मुख्य उद्देश लाभार्थियों को सीधा लाभान्वित करना है! इस योजना के अंतर्गत कोई भी दलाली नहीं होती है जो भी आर्थिक सहायता मिलनी होती है! वह लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है |

SHADI ANUDAN YOJANA IN HINDI/शादी अनुदान योजना क्या है 

  • उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 5 दिसम्बर 2016 को पुत्री की शादी में अनुदान देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के द्वार शादी अनुदान योजना की शुरुवात की गई थी |
  • शादी अनुदान योजना का लाभ ऐसे व्यक्तियों को दिया जाता है! जो बहुत ज्यादा गरीब है जिनका परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है! उनकी उनकी पुत्री के विवाह के लिए सरकार के द्वारा 51000 की प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाते में दी जाएगी |
  • SHADI ANUDAN YOJANA के अंतर्गत एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों की शादी के लिए इसका लाभ दिया जासकता है! (यानी एक परिवार में  करीब रु 102000)

शादी अनुदान योजना शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों में कार्य करती है! शहरी क्षेत्र में जरुरतमंदो को रु51000 विवाह के लिए ग्रामीण क्षेत्र में रु40000 प्रोत्साहन के तौर पर दी जाती है |

SHADI ANUDAN REQUIRED DOCUMENT LIST /SHADI ANUDAN ONLINE करने के लिए जरुरी दस्ता वेज की सूची 

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक खाता पासबुक
  3. शादी कार्ड
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. राशन कार्ड
  6. परिवार का आय प्रमाण पत्र
  7. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  8. मूल निवासी प्रमाण पत्र

नोट : तो अब तक आपने शादी अनुदान योजना, शादी अनुदान की पात्रता और शादी अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी प्राप्त की |

शादी अनुदान ऑनलाइन कैसे करे /HOW TO APPLY FOR SHADI ANUDAN SCHEME

Shadi Anudan Online करने के लिए सबसे पहले आपको  वेबसाइट पर जाना होगा |उत्तर प्रदेश के लिए शादी अनुदान की अधिकारिक वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in है |

SHADI ANUDAN ONLINE SCHEME

  • वेबसाइट पर आपको नया पंजीकरण या नया आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. इसके अंतर्गत  आपको तीन आप्शन मिलेंगे.
  • आप जिस भी  जाति से  बिलॉन्ग करते हैं अपने जाति  के अनुसार आप्शन पर  क्लिक करेंगे . जैसे –
  • सामान्य  (GENRAL)
  • अनुसूचित जाति (OBC)
  • जन जाति वर्ग के लिंक पर क्लिक करे अगर आप सामान्य या अनुसूचित जाति से है तो
  • क्लिक करते ही आपको सामने SHADI ANUDAN ONLINE FORM खुलकर आ जायेगा
  • फॉर्म का नाम : विवाह हेतु अनुदान के अंतर्गत आर्थिक सहायता (अनुदान का फॉर्म खुल जायेगा
  1. SHADI AMUDN FORMइस फॉर्म में जितनी भी जानकारी मांगी जाती है उसे आप को सही से भरनी होगी |
    आवेदन का विवरण
  2. शादी का विवरण
  3. वार्षिक आय का विवरण
  4. बैक का विवरण

शादी अनुदान ऑनलाइन फॉर्म को सही से भर लेते है और ऊपर लिखित चार चरणों में भरना होगा शादी अनुदान ऑनलाइन फॉर्म के अंतर्गत आपको 36 प्रकार की जानकारी दर्ज करनी होगी |

Leave a Comment