Sfurti Yojna Apply Online 2021, Benefits Or Purpose
Sfurti Yojna Apply Online 2021, Benefits Or Purpose: इस योजना की शुरुआत भारत सरकार और भारत के शूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा सन 2005 में की गयी थी! इस योजना के भीतर इन पारम्परिक उद्योगों में लगे कार्यकर्ताओं का कौशल विकास किया जाएगा! इसके अलावा इस योजना के भीतर उद्योगों को फंडिंग भी दी जाएगी!
SFURTI Yojana 2019 Budget Session
Sfurti Yojna को 2005 में शुरू किया गया था! अब दोबारा से वित्त मंत्री सितारमण ने अपने बजट के भाषण में 5 July 2019 में दोबारा से धोषणा की है! वित्त मंत्री जी ने बताया की 2019 में 100 नए क्लस्टर बनाये जायेंगे! जिसमें लगभग 50000 कारीगरों को रोजगार दिया जायेगा!
Central Government और State Government के अर्धसरकारी संस्थान!
Central Government और State Government के फील्ड अधिकारी!
क्लस्टर विशिष्ट निजी क्षेत्र
पंचायती राज संस्थान
स्वयं सहायता समूह
Corporates and Corporate Responsblity Foundation
गैर सरकारी संगठन
स्वयं सहायता समूह
उधम संघ
सहकारी संघ
उद्यमों के नेटवर्क
शिल्पकार संघ
निजी व्यवसाय विकास सेवा प्रदाता
संस्थागत विकास सेवा प्रदाता
कच्चे माला प्रदाता आदि!
Purpose of Spurti Scheme
Sfurti Yojna का मुख्य उद्देश्य कारीगरों और उद्योगों का कौशल विकास करना है! इस योजना के भीतर कारीगरों को ट्रेनिंग दी जायेगी! और साथ ही उन्हें फंडिंग भी दी जाएगी! इस योजना के माध्यम से रोजगारों में बढ़ोतरी आएगी! और लगभग 50000 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे!