Table of Contents
Saral Jeevan Beema Yojana
Saral Jeevan Beema Yojana 2021 Online Registration: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है! जो कंपनियां जीवन बीमा प्रदान करती है! उन कंपनियों की कुछ शर्ते होती है! जिससे कई लोग जीवन बीमा नहीं खरीदते है! इसी को देखते हुए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने सरल जीवन बीमा योजना शुरू की है!
Saral Jeevan Beema Yojana 2021
इस योजना के अंतर्गत कवर की राशि रु500000 से लेकर रु2500000 तक होगी! Saral Jeevan Bima Yojana में अब अलग-अलग तरह के प्रीमियम होंगे! आप अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से जीवन बीमा खरीद सकते है! बीमा खरीदने के लिए लाभार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष हो! सरल जीवन बीमा योजना 2021 के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान के 3 ऑप्शन है! नियमित प्रीमियम, 5 वर्ष और 10 वर्ष के लिए सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि और सिंगल प्रीमियम है!
1 अप्रैल 2021 से आरंभ सरल जीवन बीमा योजना
सरल जीवन बीमा योजना को Insurance Regulatory and Development Authority of India द्वारा शुरू किया गया है! अगर इस योजना का लाभार्थी जीवित नहीं है! तो यह बीमा राशि उसके पति या पत्नी को यह राशि दी जाएगी! इस योजना का आरंभ 1 अप्रैल 2021 से किया जा रहा है! आप यदि सरल जीवन बीमा योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है! तो आप इसके लिए 1 अप्रैल 2021 से Beema Company से Contact कर सकते है!
Saral Jeevan Bima Yojana Highlights
Yojana | Saral Jeevan Beema Yojana |
शुरू किया | भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण |
उद्देश्य क्या है | भारत के नागरिकों को सरल इंश्योरेंस कवर प्रदान करना |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
वर्ष | 2021 |
Term of Saral Jeevan Bima Policy
दोस्तों सरल जीवन बीमा योजना का लाभ जो भी नागरिक लेना चाहते है! तो नागरिक की आयु 18-65 वर्ष होनी चाहिए! इस Policy की अवधि 4-40 वर्ष तक हो सकती है! इसमें आपको 5 लाख से 25 लाख तक का Insured मिलता है! Saral Jeevan Jyoti Beema Yojana में 45 days का वेटिंग पीरियड होगा!
Purpose of simple life insurance plan
सभी नागरिकों तक Saral Jeevan Beema Yojana को पहुँचाना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है! इसमें नियम व शर्ते बहुत सरल है! जिससे अधिक लोग इस बीमा को खरीदें! और उसका लाभ ले सकें! लाभार्थी की मृत्यु के बाद यह राशि नामिनी को दी जाती है! जिससे की नामिनी को कोई भी आर्थिक परेशानी न हो!
Benefits of LIC Jeevan Saral Plan
- यदि Polocy Term के दौरान Policy धारक की मृत्यु हो जाती है! तो योजना लाभार्थी Life Cover की राशि नामिनी को मिलेगी!
- इस योजना के अंतर्गत मैच्योरिटी आयु अधिकतम 70 साल तक ही अनुमति होगी!
- Saral Jeevan Jyoti Beema Yojana के लिए नियम व शर्ते सरल है!
- इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की आयु 18-65 वर्ष तक होनी चाहिए!
Documents for Saral Jeevan Bima Policy
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- Mobile Number
- Passport Size Photo
Eligibility for Saral Jeevan Beema Yojana
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए!
- और लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए!
- तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे!
Saral Jeevan Beema Yojana online application
- सबसे पहले आप उस इंश्योरेंस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ!
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलकर आएगा!
- Home Page पर आपको Beema Yojana के Link पर Click करना है!
- इसके बाद अब आपको Saral Jeevan Beema Yojana के Link पर Click करना है!
- इसके बाद अब आप Apply Now के Button पर क्लिक करें!
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म open होकर आ जाएगा!
- जिसमे आपको आपसे पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरें!
- और सभी जरूरी Documents को Upload करें!
- फिर बाद में अब आपको Submit बटन पर क्लिक करना है!
- इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से सरल जीवन बीमा योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है!
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/jeevan-pramaan-patra-online
Offline application for Saral Jeevan Bima Yojana
- सबसे पहले Insurance company के Office में जाएँ!
- जहाँ से Beema Yojana खरीदना चाहते है!
- वहां से अब आप Saral Beema Yojana का Application form लें!
- उस application Form को सही-सही भरें!
- और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अटैच करें!
- डॉक्यूमेंट अटैच करने के बाद Application Form Insurance Company के Office में Submit करें!
- इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से सरल जीवन बीमा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है!