Table of Contents
Saral Haryana Portal Haryana Login And Registration सरल पोर्टल
Saral Haryana Portal हरियाणा राज्य के अंतर्गत जितनी भी सरकारी सुविधाएं और सेवाएं प्रदान की जाती है! उन्हें एकल मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के द्वारा! Saral Haryana Portal को लांच किया गया यह! पोर्टल हर सरकारी सुविधाएं और सेवाओं को! (All Government Schemes and Services ) एक मंच प्रदान करता है सरल हरियाणा के माध्यम से हरियाणा के सभी नागरिक राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही पोर्टल Saral Portal Haryana के माध्यम से ले सकते हैं ।
SARAL PORTAL HARYANA
हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के अलग-अलग विभागों की 380+ से भी अधिक सरकारी योजनाओं! को Saral Portal Haryana के माध्यम से कवर किया जाता है! इस पोर्टल का लाभ राज्य के निवासी सरकारी योजनाओं! और सेवाओं का लाभ उठाने में ले सकते हैं! लेकिन ऐसा करने के लिए राज्य के नागरिकों को Saralharyana registration तथा! saralharyana login करना होगा! saralharyana राज्य सरकार के द्वारा! Single window service के अंतर्गत शुरू किया गया एक पोर्टल है जिसके माध्यम से राज्य के निवासी सरकारी योजनाओं की जानकारी , सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन , ऑनलाइन सरकारी सेवाओं की जांच और खोज इत्यादि जैसे काम घर बैठे कर सकते हैं । ( Citizens Of Haryana Can Use Saral Portal To Get Information About Government Schemes And Government Services And Also Apply For The Same , Citizens Can Also Track Status Of Their Application Done By SaralHaryana )
ANTYODAYA सरल हरियाणा पोर्टल
Antyodaya Saral Haryana Portal राज्य सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों को सरकार से नागरिक (G2C ) सेवाओं और योजनाओं! को वितरित और ट्रैक करने के लिए एक एकीकृत मंच है! साथ ही Saral Portal Haryana नागरिकों को एक-एकल वितरण प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है! जिससे राज्य के सभी लोग राशन कार्ड, डेयरी लोन, पेंशन इत्यादि जैसी सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी सूची तथा पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते है
सरल पोर्टल हरियाणा के उद्देश्य
Saral Portal को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य राज्य के नागरिकों को! सरकारी काम के लिए अलग-अलग विभागों का चक्कर लगाना पड़ता था! इस समस्या को दूर करना है! Saral Portal Haryana डिजिटल तरीके से सरकारी सेवाओं को लाभार्थियों तक कैशलेस के माध्यम से वितरित करने की क्षमता रखता है! Antyodaya Saral Portal से राज्य के लोग हर प्रकार की सरकार के द्वारा दी जाने वाली सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं साथ ही इस! Antyodaya Saral Portal के जरिए Digital India को भी बढ़ावा दिया जा रहा है ।
Online Saral portal को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य! नागरिकों को सभी सेवा एक ही पोर्टल! के माध्यम से उपलब्ध करानी है! तथा इस पोर्टल का प्रयोग कर नागरिकों के समय की भी काफी बचत होगी ।
- अब आपके सामने! Saral Haryana Registration Form खुलकर आ चुकी है यहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी ।
- सबसे पहले अपना Name ,Email ID,Mobile Number, Password, State दर्ज करें ।
- दिए गए Captcha code को दर्ज करें और Validate के बटन पर क्लिक करें ।
- Validate के बटन पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन Successful हो जाएगा और आपको एक Login id प्राप्त होगी ।
SARAL HARYANA LOGIN कैसे करें ?
Saral Haryana Login करने के लिए सबसे पहले आपका पंजीकरण सरल पोर्टल पर होना अनिवार्य है! और पंजीकरण करने वक्त आपने जो पासवर्ड बनाया था वह भी आपको याद होनी चाहिए ।
Saral Haryana Login Step
- सबसे पहले Saral Haryana की आधिकारिक वेबसाइट! saralharyana.gov.in पर जाएं! saralharyana.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- Saral Portal पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा जहां सबसे साइड में आपको Sign In Here का ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा यहां दिखाया गया है