Table of Contents
Samarth Yojana Apply Scheme In Hindi 2020 समर्थ योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन प्रोसेस
Samarth Yojana 2020 Apply दोस्तों जैसा की नाम से ही जिक्र हो रहा है! की समर्थ यानी! अपने काम को करने में पूरी तरह से योग्य! केंद्र सरकार ने हाल में ही 18 राज्यों में इस योजना की शुरुवात की है! जिसके अंतर्गत 4 लाख से भी आधिक लोगो को हुनर सिखा कर उन्हें समर्थ बनाया जायेंगा! इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति को वस्त्र उद्दोग के कामो में दक्षता प्रदान की जाएँगी और उनकी क्षमता को बढाकर उन्हें पूरी तरह से ट्रेड वर्कर बनाया जायेंगा जिससे रोजगार का अवसर पैदा होगा! और वेरोजगारी भी दूर होगी इसी लिए हम आप लोगो को इसके बारे में पूरी तरह से बताने वाले है! तो हमारे इस आर्टिकल को जरुर पढ़े |
समर्थ योजना का क्या है उद्देश्य
इस योजना के अंतर्गत देश के 18 राज्यों के 4 लाख लोगो को शामिल किया जायेंगा! और जो लोग एक ही छत के नीचे रहकर अपनी कुशलता और कारीगिरी का परिचय देंगे अपने काम में दक्षता हासिल करेंगे और अपने आप को समर्थ बनायेंगे! और आत्म निर्भर बन सके और ये लोग अपने कदम पर खड़े होकर अपना जीवन जी सके |
SAMARTH YOJANA 2020 समर्थ योजना को शुरू करने में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की समान भागीदारी रहेंगी और दोनों ने इस योजना को शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर MOU SIGNED भी कर दिए है! समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने के बाद इस योजना के अंतर्गत 18 राज्यों को शामिल किया जायेंगा! और इन राज्यों में से 4 लाख से भी आधिक लोगो को प्रशिक्षण देकर समर्थ बनाया जायेंगा |
SAMARTH YOJANA HIGHLIGHTS
योजना का नाम | समर्थ योजना |
सम्बंधित विभाग | Ministry of Textiles Government of India |
राज्य | फ़िलहाल 18 राज्य में लागू |
उद्देश्य | लगभग 4 लाख लोगो को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
लाभ | लोगो को उचित लाभ देना और रोजगार देना |
Benefits Of Samarth Yojana 2020/ समर्थ योजना का लाभ
समर्थ योजना के अंतर्गत आप लोगो रोजगार दिया जायेंगा! उन्हें उनके काम के प्रति कुशल प्रशिक्षण करवाया जायेंगा! और बहुत सारे विभिन्न क्षेत्रो में कराया हस्तकला जैसे बुने कपडे कालीन पोशाक इत्यादि
और इस योजना के सबसे बड़ी बात यह है! की जो लोग एक ही छत के नीचे रह कर काम करेंगे और अपनी बातो को एक दूसरो के साथ साझा करेंगे और एक दुसरे के साथ ही इससे लोगो को समानता भी महसूस होगी |
Samarth Yojana यह योजना महिलाओं के लिए भी काफी बड़ी होगी इससे महिलाओं को भी रोजगार का भी अवसर मिलेंगा और महिला सशक्तिकरण को भी काफी ज्यादा बढ़ावा मिल सकेंगा
समर्थ योजना के अंतर्गत मात्र 3 सालो में 10 लाख लोगो को प्रशिक्षण दिया जायेंगा! सुनिशचित किया गया है! इन लोगो को कुशलता से प्रशिक्षण दिया जायेंगा! और इन लोगो को आत्म निर्भर बनाया जायेंगा और यह लोग अपने समय की बर्बादी न करे! अपने तकनीक का सदुपयोग कर पैसे आर्जित कर पाएंगे |
समर्थ योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी / SOME IMPORTANT INFORMATION ABOUT SAMARTH YOJANA
समर्थ योजना को अरुणांचल प्रदेश जम्मू और कशमीर मिजोरम कर्नाटक ओड़िसा मनीपुर तेलंगाना उत्तर प्रदेश यदि इसी तरह 18 राज्यों में शुरू किया जाना है!
दोस्तों जैसे इन राज्यों के लोगो को प्रशिक्षण वस्त्र कारोबार से जुडी सभी कौशल को सिखाने! इन्हें तैयार और पूरी तरह से प्रशिक्षित कर दी जाती है! तो इन लोगो को नौकरिया केंद्र सरकार के द्वारा दिया जाता है! और इसका देख रेख भी केंद्र सरकार के द्वारा ही किया जाता है!
SAMARTH YOJANA इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को सरकार के द्वारा पुरुस्कार दिया जाता है! और इस योजना के अंतर्गत 75 फीसदी तक की महिलाओं को लाभ दिया जायेंगा जिससे सशक्तिकरण को काफी ज्यादा बढ़ावा भी मिलेंगा |
और इस योजना के अंतर्गत योजना को शुरू करने के लिए मोदी सरकार यह भी चाहती है! लेकिन की लोगो को उनके कार्य के प्रति और ज्यादा कुशल बनाया जाय और उनके कार्य में उनको कुशलता प्रदान करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जायेंगा |
समर्थ योजना के लिए आवेदन कैसे करें ऑनलाइन या ऑफलाइन ?। SAMARTH YOJANA 2020 APPLY FORM
समर्थ योजना के लिए आवेदन की जानकारी आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निकाल सकते हैं , आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें या आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर भी कांटेक्ट कर सकते हैं साथ ही samarth scheme के लिए हेल्प डेस्क का इमेल भी दिया गया है जिस पर भी आप संपर्क कर सकते हैं ।
नोट यह भी पढ़े BC Sakhi Yojana ऑनलाइन पंजीकरण
तो दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक जरुर पढ़े क्योकि आज हम आप लोगो को Samarth Yojana Apply Scheme In Hindi 2020 के बारे में पूरी जानकारी बताई है!