Sahaj Jan Seva Kendra Registration Kaise Kare
Sahaj Jan Seva Kendra Registration Kaise Kare,sahaj jan seva kendra registration kaise kare,sahaj jan seva kendra kaise le,sahaj jan seva kendra kaise khole,sahaj jan seva kendra registration,sahaj jan seva kendra,sahaj seva kendra registration,jan seva kendra registration,sahaj mitra registration,sahaj portal registration,sahaj registration kaise kare,sahaj registration,sahaj jan seva kendra services list,sahaj jan seva kendra kya hai,jan seva kendra: जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते है! कि Common Service Center या Jan Seva Kendra खोलकर एक अच्छी खासी कमाई कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
आप इसे एक नए रोजगार की तरह चला सकते है! कॉमन सर्विस सेंटर और जन सेवा केंद्र का काम लगभग एक ही जैसा होता है! यानी कि Sahaj Jan Seva Kendra लगभग CSC की तरह ही काम करता है! आप अपने शहर या गाँव में जन सेवा केंद्र खोलकर एक नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप जन सेवा केंद्र खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है!
Sahaj Jan Seva Kendra
सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं का आवेदन जन सेवा केंद्र के माध्यम से कर सकते है! आवेदन बदले लोगों से उचित पैसे लिया जाता है! जिससे आपकी अच्छी-खासी कमाई कर सकते है! जन सेवा केंद्र से आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बीमा, अकाउंट आदि लगभग 300 दस्तावेज बनवाने की सुविधा दी जाती है! Jan Seva Kendra Id बनवाने के लिए आपको Portal पर जाकर आवेदन करना होगा! और उसके नियम एवं शर्तों का पालन करना होगा! जिसके बाद Portal के माध्यम से Id तथा Password जारी कर दिया जाएगा! और आप अपनी Id से आवेदन कर लगभग प्रत्येक दिन अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है!
Sahaj Jan Seva Kendra से कितना कमा सकते है
सहज जन सेवा केंद्र की Id बनवा कर कम से कम महीने में 20000 से 30000 रूपये तक कमाया जा सकता है! तथा अपना और अपने परिवार का काम मुफ्त में भी कर सकते है! यह एक बिजनेस करने का अच्छा मौका है! वर्तमान समय में आ रही योजनाएं लगभग जन सेवा केंद्र या CSC Center से ही आवेदित की जाती है!
Eligibility for Sahaj Jan Seva Kendra
- Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए!
- साथ ही आवेदक को Hindi और English भाषाओँ का अच्छा ज्ञान होना चाहिए!
- इस केंद्र को खोलने के लिए आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना चाहिए!
- और उसके साथ Internet Connection और इनवर्टर होना चाहिए!
- आवेदक के पास कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए!
- Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के लिए आपके पास एक शॉप (दुकान) होनी जरूरी है!
Documents required to open Jan Seva Kendra
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक डिटेल्स
- कैंसिल चेक
- 10वीं या 12वीं पास मार्कशीट
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/paytm-se-paise-kaise-kamaye
Sahaj Jan Seva Kendra Online Registration
- सबसे पहले आपको सहज जन सेवा केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
- Home Page के आने के बाद आपको वहां ऊपर Registration का टैब मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- क्लिक करने पर 3 ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे! जिसमे पहला New Registration, Know Registration Status, Continue Registration के होंगे!
- इन Option में New Registration पर क्लिक करना होगा!
- क्लिक करने पर Registration Page खुलकर आ जाएगा!
- अब आपको जिस प्रकार की Id चाहिए! जैसे Sahaj Mitr, PARAM Mitr, E-Stamp Center आदि! इसके लिए आपको SM Category में जाकर चयन कर लेना है!
- जिसके बाद आपको Primary Details with Address भरना होगा! और Page को Save कर Continue पर क्लिक कर देना है!
- अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जिसमे आपको Bank Details भरनी है! और Page को Save कर देना है!
- Details Save करने के बाद नए पेज में References भरना है! और जानकारी को Save कर देना है!
- अब एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जो कि Documents Upload से संबंधित होगा!
- इसमें आवश्यक सभी दस्तावेज जैसे-Aadhaar Card, PAN Card, Bank Passbook, Cancel Check आदि डॉक्यूमेंट की स्कैनिंग कॉपी अपलोड कर देना है!
- Document Upload हो जाने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है!
- इस प्रकार स्क्रीन पर एक मैसेज शो करेगा! कि आपकी आवेदन सफलतापूर्वक हो गया है!
- और उसी के नीचे Application Number शो करेगा! और आपके मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर भी Registration Number का मैसेज आ जाएगा!
- इस Application Number को कहीं सुरक्षित जगह पर नोट कर लेना है!
- इस Application Number से आप आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते है!