Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole सहज जन सेवा केंद्र खोलकर करें अच्छी खासी कमाई

//

Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole

Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole: दोस्तों आपको बता दें! कि आप सभी लोगों ने CSC यानी Common Service Center के बारे में तो सुना ही होगा! जिस प्रकार से CSC कॉमन सर्विस सेण्टर होता है! ठीक उसी प्रकार से Sahaj Jan Seva Kendra भी एक Portal है! आप सहज जन सेवा केंद्र से जुड़कर अपने कस्टमर को बहुत सारी सेवाएं जैसे-राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि Online बनाने की सुविधा प्रदान करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है!

Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole

Useful Devices for CSC Center

Sahaj Jan Seva Kendra

आप अगर बेरोजगार है! और एक रोजगार की तलाश में है! तो आप अपने गाँव, कस्बे या कॉलोनी में Sahaj Jan Seva Kendra खोलकर बहुत अच्छी-खासी कमाई कर सकते है! CSC Center या Sahaj Jan Seva Kendra खोलने का सरकार का उद्देश्य देश के दूरदराज या ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को Digital सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है! सहज जन सेवा केंद्र के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों को पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पेंशन आवेदन, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंकिंग आदि की सुविधा प्रदान करने के बदले अच्छी कमाई कर सकते है!

Eligibility for Sahaj Jan Seva Kendra

  • Sahaj Jan Kendra खोलने के लिए आवेदनकर्ता का 12वीं पास होना जरूरी है!
  • अगर आप शहरी क्षेत्र से 5 किलोमीटर दूर निवास करते है! तो आप उस क्षेत्र में सहज जन सेवा केंद्र ओपन कर सकते है!
  • हिंदी व अंग्रेजी भाषा की जानकारी होना जरूरी है!
  • Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के लिए आप जिस क्षेत्र में सहज जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है! उस क्षेत्र के स्थानीय निवासी होना जरूरी है! इसके अलावा आपके गाँव में किसी के पास सहज जन सेवा केंद्र पहले से नहीं होना चाहिए!
  • आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए!
  • साथ ही आवेदनकर्ता को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी जरूरी है!

Documents Required for Sahaj Jan Seva Kendra

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक पासबुक और कैंसिल चेक 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • फ़ोन नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 
  • आवेदन कर्ता के एड्रेस का Longitude और Latitude आदि 

Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के लिए जरूरी उपकरण

  • सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास कंप्यूटर, लैपटॉप होना चाहिए!
  • साथ ही इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिये!
  • आपके पास प्रिंटर, वेब कैमरा, स्कैनर होना चाहिए!
  • सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास खुद की या किराया की एक दूकान होनी चाहिए!

Sahaj Jan Seva Kendra Online Registration

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile या Computer में Sahaj Jan Seva Kendra की Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपको Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • जैसे ही आप Registration के ऊपर क्लिक करने के बाद New Registration के ऊपर क्लिक करें!
  • अब आपके सामने सहज मित्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा!
  • आपको इस Registration Form में Personal Details जैसे Primary Details व Address को भरने के बाद Bank Details को भर देना है!
  • इसके बाद आपको References और Documents Upload कर देना है!
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करके Registration Form को Submit कर देना है!
  • इस प्रकार से आप ऑनलाइन Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के लिए Online Registration कर सकते है!
  • और अपने गाँव, कस्बे में सहज जन सेवा केंद्र खोलकर नागरिकों को Digital सेवा प्रदान करके पैसा कमा सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/how-to-apply-for-driving-license

How To Check Sahaj Jan Seva Kendra Application Status

  • Sahaj Jan Seva Kendra Registration आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आपको Sahaj Jan Seva Kendra की Official Website पर जाना होगा!

How To Check Sahaj Jan Seva Kendra Application Status

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Know Registration Status के ऊपर क्लिक करना है!
  • Application Id डालकर Submit के बटन पर क्लिक करके सहज जन सेवा केंद्र Registration आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है!
  • आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी आवेदन का स्टेटस पता कर सकते है!

Leave a Comment