Table of Contents
Ration Dealer Kaise Bane 2022
Ration Dealer Kaise Bane 2022: आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे! कि आप राशन कार्ड या राशन डीलर बनने के लिए आवेदन कैसे कर सकते है! और आपको राशन वितरण बनने के लिए क्या-क्या पात्रता होनी चाहिए!
Ration Vitrak
दोस्तों सरकार द्वारा गाँव और शहरों में गरीब मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सस्तें दामों में राशन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने दुकाने खोली होती है! और इन दुकानों का चयन सरकार द्वारा किया जाता है! जहाँ पर जाकर आप सस्ते दामों में राशन ले सकते है! यहाँ पर आपको गेंहू, चावल, मिट्टी का तेल, शक्कर इत्यादि चीजें प्राप्त कर सकते है! अलग-अलग राज्यों में सरकार द्वारा और भी कई प्रकार के खाद्य पदार्थ प्रदान कराए जाते है! जो कि काफी सस्ते दामों में होते है!
Objectives of becoming a ration distribution
सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से पिछड़े हुए व्यक्तियों के लिए सस्तें दामों पर अनाज चावल दालें उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने अपनी दुकान प्रत्येक गाँव व शहरों में खुली हुई होती है! जिसका उद्देश्य गरीब और पिछड़े हुए व्यक्तियों को सस्तें दामों पर राशन उपलब्ध कराना है! यहाँ पर बीपीएल परिवारों को शामिल किया जाता है! इसके अलावा और भी गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए व्यक्ति यहाँ पर शामिल होते है! इसका संचालन खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा किया जाता है!
Documents required to become a ration distribution
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आरक्षक वर्ग का प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र
- जिला अधिकारी द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र की रसीद
The eligibility required to become a ration distribution
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए!
- और आपकी शैक्षिक योग्यता 10th पास या इससे अधिक होनी चाहिए!
- आवेदन कर्ता के ऊपर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होनी चाहिए!
- और परिवार के किसी भी सदस्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा तीन बटे सात में कोई भी मामला पंजीकृत नहीं होनी चाहिए!
- आवेदन कर्ता ग्राम प्रधान के परिवार सदस्य का हिस्सा नहीं होना चाहिए!
- आवेदक के खाते में कम से कम रु40000 उपलब्ध होने संबंधी प्रमाण पत्र देना होगा!
Application process to become a ration distributor
दोस्तों विभागीय पोर्टल पर ग्रामीण क्षेत्र हेतु उचित दर दुकान के लिए आवेदक प्रस्तुत किए जाएंगे! जहाँ पर आवेदन कर्ता अपना आवेदन कर पाएंगे! इसके साथ-साथ उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में खुली बैठक के माध्यम से दुकान का चयन किया जाएगा! इसकी सूचना आवेदन कर्ता को S.M.S. के माध्यम से भेज दी जाएगी! इसके साथ ही आवेदन कर्ता ऑफलाइन आवेदन को समस्त दस्तावेजों के साथ खंड विकास अधिकारी के कार्यलय ले जाकर वहां से ऑफलाइन आवेदन करवा सकता है! वहां पर आवेदन खुली बैठक वाले दिन तक कर सकेगा! तो समस्त दस्तावेज ले जाकर आप खंड विकास अधिकारी द्वारा भी अपना आवेदन करवा सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/csc-vle-society-ke-member-kaise-bane
Ration Dealer Online Form Apply
- सबसे पहले राशन डीलर बनने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं!
- वेबसाइट खुलने के बाद ग्रामीण व शहरी उचित दुकानदार आवंटन हेतु आवेदन पर क्लिक करें!
- अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा! जहाँ आपको अपना जिलें का चयन करना होगा!
- अगर आपके जिलें के अंदर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में उचित दुकान की आवंटन प्रकिया शुरू हो गई होगी! तो आपको वहां दिखाई देगा!
- इसके बाद आपको यहाँ पर आवेदन फॉर्म की लिंक के ऊपर क्लिक करना है!
- और यहाँ पर आपको समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन भर देना है!
- यदि अवेदन में कोई समस्या आ रही है! तो इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप अपने खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते है!
I want to ration dealer
Bhai jab ham rationcard apply karne ke bad men form bibhag men jama karne ke liye jate hai to waha par bolte hai ki abhi site nahi chal rahi hai a nautanki 6mahine se abhi tak chal rahi hai
i. soumen kumar das. vle chhinamor. i interest csc ration distributio