Ration Card Surrender Last Date देखें राशन कार्ड सरेंडर करने की अंतिम तिथि

//

Ration Card Surrender Last Date

Ration Card Surrender Last Date: दोस्तों सभी अयोग्य राशन कार्ड धारकों को अपना Ration Card Surrender करने के लिए सरकार के तरफ से कहा गया है! राज्य के ऐसे नागरिक जो राशन कार्ड का लाभ लेने योग्य नहीं है! फिर भी वह राशन कार्ड का लाभ ले रहे है! सरकार के तरफ से आदेश आया है! कि ऐसे लोगों को अपना राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए कहा गया है! इसके लिए अंतिम तिथि भी जारी कर दी गयी है! अगर वह अंतिम तिथि से पहले अपना राशन कार्ड सरेंडर नहीं करते है! तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी! उन पर जुर्माने के साथ ही FIR भी फाइल किया जायेगा!

Ration Card Surrender Last Date

Ration Card Surrendar Last Date Important Dates

सरकार के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए 20 मई तक का समय दिया गया है! वैसे समय अलग-अलग जिले में अलग-अलग हो सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/services-provided-by-common-service-center-cscs

किन-किन लोगों को करना होगा अपना राशन कार्ड सरेंडर

  • जिन लोगों के पास मशीन चलित तीन/चार पहिया वाले कृषि उपकरण है!
  • साथ ही परिवार के किसी भी सदस्य की मासिक आय 10,000/- रूपये से अधिक हो!
  • परिवार में कोई भी आयकर देते है! या व्यावसायिक कर का भुगतान करते है!
  • जिन मकान में रहते है! उस मकान में सभी कमरों में पक्की दीवारों और छात्र के साथ तीन अथवा अधिक कमरे है!
  • परिवार में कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ 2.5 एकड़ अथवा इससे अधिक सिंचित भूमि है!
  • परिवार के सभी सदस्यों के पास कॉरपोरेट एरिया में 80 वर्ग मीटर आदि से अधिक जमीन है!
  • आवेदक अथवा आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में है!

ऐसे करें अपना Ration Card Surrender

  • अपना Ration Card Surrender करने के लिए आपको अपने ब्लॉक के RTPS काउंटर पर जाना होगा!
  • आपको यहाँ से इसका फॉर्म प्राप्त करना होगा!
  • यह Form (प्रपत्र ख) आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी Download कर सकते है!
  • इस Form में आपको पूरी जानकारी सही प्रकार से भरनी है!
  • इसमें आपको यह जानकारी भी देनी है! कि आप अपना राशन कार्ड सरेंडर करना चाहते है!
  • इसके बाद आपको सभी मांगे गए दस्तावेजों की छायाप्रति इसके साथ लगाकर RTPS काउंटर पर जमा कर देना है!

Leave a Comment