Table of Contents
Ration Card Online Apply
how to apply ration card online,how to apply new ration card online,ration card online,online ration card apply,ration card apply online 2023,bihar ration card online apply,apply ration card online,ration card,new ration card apply,bihar ration card online apply 2023,UP Ration Card Online Apply,UP Ration Card Online Apply 2023,UP Ration Card Online Apply Kaise Kare,UP Ration Card Online Apply CSC,UP Ration Card Online Apply Link: भारत देश में निवास करने निम्न एवं मध्यम श्रेणी के परिवार जो मजदूरी के आधार पर जीवन का यापन किया करते है! तो ऐसे व्यक्तियों की आर्थिक मदद हेतु भारतीय केंद्र सरकार के द्वारा बहुत ही लाभकारी योजना का आयोजन किया गया था! जिसे राशन कार्ड योजना के नाम से जाना जाता है!
देश के वह सभी नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है! वह इस Ration Card के लिए Apply कर सकता है! केवल एक ही राज्य का कार्ड आपके पास होना जरूरी है! इस राशन कार्ड में घर का मुखिया और परिवार के अन्य सदस्यों का नाम जोड़ा जाता है! जैसा कि पहले अगर आपको राशन कार्ड बनवाना होता था! तो Ration Card बनवाने के लिए पहले सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे! लेकिन अब आप Internet के माध्यम से घर बैठे New Ration Card के लिए Online Apply कर सकते है!
राशन कार्ड बनवाने के लिए देने होंगे यह दस्तावेज
अगर आपका राशन कार्ड नहीं बना है! और आप अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है! तो आप सभी को राशन कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए! अब नए राशन कार्ड को बनवाने के लिए आप सभी को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली बिल /पानी का बिल /टेलीफोन बिल, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज 3 फोटो, जो राजपत्रित अधिकारी /एलएलए/ एमपी/ नगर परिषद् द्वारा अनुप्रमाणित होना चाहिए!
Ration Card के लाभ
राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है! जिसे भारतीय नागरिकों को खाद्य वस्त्र और अन्य आवश्यक वस्तुओं की सब्सिडी प्राप्त करने के लिए जारी किया जाता है। यह एक आर्थिक राहत कार्यक्रम है जो गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को सस्ते और पोषणपूर्ण खाद्यान्न प्रदान करने का उद्देश्य रखता है। यहां आपको राशन कार्ड के कुछ मुख्य लाभों के बारे में जानकारी दी गई है:
- सस्ते खाद्यान्न: राशन कार्ड के धारकों को सरकार द्वारा सस्ते दामों पर खाद्यान्न (अनाज, चीनी, तेल, दाल आदि) प्राप्त करने का अधिकार होता है! इसका मकसद गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को महंगे खाद्य पदार्थों से मुक्ति देना है!
- धारा 7 प्रमाणपत्र: राशन कार्ड (New Ration Card Documents) धारा 7 प्रमाणपत्र के रूप में उपयोग होता है! इस प्रमाणपत्र के धाराएं निर्धारित करती हैं कि किस परिवार को आर्थिक रूप से कमजोर मान्यता दी जाएगी और वे सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं!
- अन्य आवश्यक वस्त्र: राशन कार्ड के धारकों को सरकार द्वारा सस्ते दामों पर वस्त्र (जैसे जांघिया, कमीज़, पगड़ी, साड़ी आदि) खरीदने का अधिकार भी होता है। इससे धाराधारी लोगों को सस्ते और गुणवत्तापूर्ण वस्त्र मिलता है।
- सरकारी योजनाओं का लाभ: राशन कार्ड के धारक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) और अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। इन योजनाओं के तहत सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर, बिजली, बिजली कनेक्शन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं!
- आधार और वोटर आईडी: राशन कार्ड धाराधारी के लिए आधार कार्ड और वोटर आईडी की मान्यता की आवश्यकता होती है! यह राष्ट्रीय और राज्य सरकारों के लिए जनसंख्या और सुविधाओं की गणना करने में मदद करता है!
UP Ration Card Online Apply
अगर आप अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है! तो आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा! वहीं से आप अपने राशन कार्ड बनवा सकते है! या आपके पास Id है! तो आप यहाँ पर बताये गए प्रोसेस से आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर राशन कार्ड बनवा सकते है!
- सबसे पहले आपको ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर जाना होगा! आपको ई-डिस्ट्रिक्ट लॉग इन कर लेना है!
- इसके बाद आपको CSC/e-district User सेलेक्ट कर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है!
- Login करने के बाद आपको विभागीय एकीकृत सेवाएं में विभागीय एकीकृत सेवाएं हेतु आवेदन करें पर क्लिक करें!
- उसके बाद Apply For Integrated Services पर क्लिक करना है!
- इसके बाद Food and Civil Supplies (Ration Card) पर क्लिक करना है!
- अब आपको NFSA के ऑप्शन पर क्लिक करना है! फिर आपको NFSA के दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है! आपके सामने मेनू आ जाएगा!
- आपको राशन कार्ड हेतु आवेदन करें पर क्लिक करना है!
- और आपको ग्रामीण एवं नगरीय का चयन करना है!
- इसके बाद आपको आय प्रमाण पत्र नंबर डालकर आगे बढ़ना है!
- इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा! सभी स्टेप्स को पूछी गयी जानकारी के अनुसार भेजे! फिर आपको Submit करना है!
- इसके बाद आपको संबंधित अधिकारी को प्रेषण करना है!
- 24 घंटे के बाद आपको ड्राफ्ट प्रिंट निकालना है! इसके बाद आपको Final Lock करना है!
- इसके बाद आपको राशन कार्ड की पावती रसीद निकाल लेनी है! जिसको आपको खाद्य एवं रसद विभाग अपने जनपद में जमा करना है!
- कुछ दिनों के बाद राशन कार्ड बन जाएगा! जिस में आप अपना नाम चेक कर सकते है!
Ration Card List Kaise Check Kare
- सबसे पहले आप सभी को इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आने के बाद आपको RCMS Report का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- जिले का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जहाँ पर आपको ग्रामीण क्षेत्र /रूरल के ऑप्शन पर चयन करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जहाँ आपको अपने ब्लॉक का चयन करना होगा!
- ब्लॉक का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जहाँ पर आपको अपने पंचायत का चयन करना होगा!
- पंचायत के चयन के बाद आपको अपने गाँव का चयन करना होगा!
- और चयन करने के बाद आपके सामने New Ration Card 2023 List खुलकर आ जाएगी!
- अब आपको यहाँ पर अपने नाम की खोज करनी होगी! और अपने राशन कार्ड के नंबर पर क्लिक करना होगा!
- क्लिक करने के बाद आपको आपका राशन कार्ड दिखा दिया जाएगा!
- अब आप सभी यहाँ से आसानी से अपने-अपने राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है! व इसका लाभ प्राप्त कर सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/ayushman-card-me-photo-kaise-change-kare-process