Ration Card me naya name kaise jode
Ration Card me naya name kaise jode: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है! कि राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है! लेकिन कुछ समय के बाद अगर परिवार में किसी कोई नया सदस्य आता है! या फिर किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है! तो उनका नाम Ration Card में जोड़ना या हटाना पड़ता है! इसलिए अगर आप भी अपने राशन कार्ड में अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ना या हटाना चाहते है! तो हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देने जा रहे है! कि आप किस तरह किसी New Member का नाम राशन कार्ड में हटा या जोड़ सकते है!
Useful Devices for CSC Center
Benefits under ration card
राशन कार्ड के माध्यम से देश में जितने भी नागरिक गरीबी रेखा के नीचे आते है! उन्हें सरकार के तरफ से कम कीमत पर राशन प्रदान किया जाता है! इस योजना का लाभ ऐसे व्यक्ति को अपने राशन को बाजार की कीमत पर नहीं खरीद सकते है! यह राशन उन्हें हर महीने दिए जाता है! Ration Card का इस्तेमाल पहचान के लिए भी किया जाता है! इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारे कामों के लिए राशन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है!
Types of Bihar Ration Card
BPL Ration Card: यह राशन कार्ड उन लोगों को दिया जाता है! जो गरीबी रेखा के नीचे आते है!
APL Ration: एपीएल राशन कार्ड उन लोगों को दिया जाता है! जो गरीबी रेखा के ऊपर आते है!
AAY Card: अंत्योदय अन्न योजना के तहत आने वाले व्यक्ति को पीले रंग का राशन कार्ड दिया जाता है! यह राशन कार्ड बहुत ही गरीब लोगों को दिया जाता है!
अन्नपूर्ण राशन कार्ड: केवल उन लोगों को यह राशन कार्ड दिए जाते है! जो वृद्ध हो गए है और वृद्धा पेंशन ले रहे है!
Eligibility for ration card
- आवेदक बिहार का निवासी हो!
- राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक गरीबी रेखा के नीचे होना चाहिए!
- जिन लोगों की आर्थिक आय कम है! उन लोगों को राशन कार्ड दिया जाता है!
- इसका लाभ लेने के लिए आवेदक को आयकर दाता नहीं होना चाहिए!
Ration Card me naam kaise jode Important document
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- फोटो
ऐसे जोड़े या हटाये राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम
- अपने राशन कार्ड में परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ने या हटाने के लिए अभी कोई भी Online Process शुरू नहीं की गयी है!
- आपको इसके लिए Offline के माध्यम से ही आवेदन करना होगा!
- इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इसका आवेदन फॉर्म (ख) को डाउनलोड करना होगा!
- इस फॉर्म के नीचे एक और फॉर्म (ख) होगा!
- जिसमे आपको जिस भी परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना या हटाना चाहते है! उस जानकारी को सही प्रकार से जरूर भरें!
- इसके बाद इस फॉर्म (ख) को सही प्रकार से भरकर सभी मांगे गए दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ ब्लॉक RTPS काउंटर पर जमा कर दें!
Official Website: http://epds.bihar.gov.in/