Ration Card Me Name Kaise Jode 2023 राशन कार्ड में ऐसे जोड़े अपना नाम ऑनलाइन

//

Ration Card Me Name Kaise Jode 2023

Ration Card Me Name Kaise Jode 2023,ration card me naam kaise jode,ration card me name kaise jode online,ration card me naam kaise jode 2023,ration card me naya naam kaise jode,ration card me name add kaise kare,ration card me name correction kaise kare,ration card,ration card me naam kaise jode bihar,rashan card me naam add kaise kare 2023,ration card mein naam kaise jode,bihar ration card me naam kaise jode 2023: जैसा कि आप सभी को बता दें! कि राशन कार्ड मिलने के बाद उसमे जितने सदस्य का नाम होता है! उसके अनुसार ही राशन मिलता है!

अगर परिवार में नवविवाहित सदस्य आ गई है! या बच्चे का जन्म हुआ है! तो इनका नाम राशन कार्ड में जुडवाना होता है! इससे राशन कार्ड में यूनिट की संख्या बढ़ेगी! और उचित मूल्य की दुकान से अधिक राशन मिलेगा! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से राशन कार्ड में नाम जुडवाएं!

Ration Card Me Name Kaise Jode 2023 राशन कार्ड में ऐसे जोड़े अपना नाम ऑनलाइन

राशन कार्ड

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक /मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो
  • नवविवाहिता का नाम जोड़ने हेतु पिता के राशन कार्ड से नाम हटाने एवं शादी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र हेतु बिजली /पानी बिल, वोटर पहचान पत्र आदि की फोटोकॉपी!
  • बच्चे का नाम जुडवाने हेतु नगर निगम /नगर पालिका/ग्राम पंचायत से जारी जन्म प्रमाण पत्र फोटोकॉपी
  • स्व-प्रमाणित शपथ पत्र

Ration Card Me Name Online Kaise Jode

  • सबसे पहले Ration Card में नाम जोड़ने का फॉर्म प्राप्त करें! आप यहाँ से इस Form को PDF में Download कर सकते है! या आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र या खाद्य विभाग के कार्यालय से भी यह Form ले सकते है!
  • इसके बाद अब आवेदन फॉर्म को साफ-साफ भरें! इसमे आवेदक का नाम, राशन कार्ड नंबर, मुखिया के पिता/पति का नाम आदि विवरण भरें!
  • राशन कार्ड में दर्ज पता, मोहल्ला या वार्ड का नाम, ग्राम पंचायत, तहसील और जिला का नाम भरें!
  • साथ ही उचित मूल्य की दुकान का नाम एवं नंबर भी भरें!
  • अब जिस नए सदस्य का नाम या बच्चे का नाम राशन कार्ड में जुडवाना है! उसका विवरण निर्धारित बॉक्स में भरें!
  • आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद निर्धारित सभी स्थान पर आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान जरूर लगाएं!
  • इस तरह से तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यलय /कीयोस्क में जमा कर दें!
  • आपके आवेदन की जाँच उपरांत नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़ जाएगा!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/atal-pension-yojana-online-apply-2023

Mobile Se Ration Card Me Name Kaise Jode

आपको बता दें! कि वर्तमान में मोबाइल से राशन कार्ड में नाम जोड़ने की सुविधा उपलब्ध नहीं हुआ है! हां, आप नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! इसके लिए आपको निर्धारित फॉर्म और दस्तावेज लेकर वहां जाना होगा! आपके राज्य में ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है! या नहीं इसके बारे में जानने के लिए किसी भी नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र या खाद्य विभाग के संबंधित अधिकारी से पूछे!

Leave a Comment