Ration Card Me Name Kaise Jode 2024 | Ration Card Name Add Online | राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

अगर आपका राशन कार्ड बना है! और आपके राशन कार्ड से किसी सदस्य का नाम कट गया है! या आपको राशन कार्ड में नया नाम जोड़ना है! और आपको उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है! Ration Card Me Name Kaise Jode तो हम आप सभी को यहाँ पर बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से आप अपने परिवार के सदस्यों का नाम फिर से जोड़ सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से राशन कार्ड में नाम जोड़ने का फॉर्म pdf,राशन कार्ड में नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र,यूपी राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े,राशन कार्ड में नाम देखना है, राशन कार्ड में कटा हुआ नाम जोड़ सकते है!

Ration Card

राशन कार्ड (Ration Card) भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जो खाद्य और अन्य निर्धारित वस्तुओं की सब्सिडी वितरण में सहायक होता है। राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से यह दस्तावेज़ सरकार द्वारा निर्धारित पात्र लोगों को दी जाती है जो विभिन्न सामाजिक वर्गों और आयों के अनुसार उपलब्ध होती है। राशन कार्ड के माध्यम से लोग सस्ते और सब्सिडी भोजन एवं अन्य वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं।

राशन कार्ड के अनुसार विभाजित कुछ प्रकार हैं, जैसे कि:

  1. APL: इसका उपयोग राशन सब्सिडी के लिए नहीं होता है, लेकिन कुछ राज्यों में इसे अन्य योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए प्रमाणित करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
  2. BPL: इसे बीपीएल (बेलो पॉवर लाइन) परिवारों के लिए जारी किया जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
  3. Antyodaya Anna Yojana कार्ड: यह योजना भारत के सबसे गरीब परिवारों के लिए है, जो अत्यधिक गरीबी रेखा के नीचे आते हैं। इसके तहत, इन परिवारों को खाद्य वस्तुओं की विशेष छूट प्रदान की जाती है।

इन राशन कार्ड को राज्य सरकार के खाद्य नागरिक अनुभागों (Food and Civil Supplies Departments) द्वारा जारी किया जाता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत, इन कार्डों के जरिए सरकार लोगों को सस्ते खाद्यान्न उपलब्ध करवाने के लिए अपने प्रयास करती है।

राशन कार्ड से नाम काटने के कुछ मुख्य कारण 

  • पहले से आपका नाम दुसरे राशन कार्ड में जुड़ा होता है!
  • राशन कार्ड के मुखिया का मृतक होना!
  • राशन कार्ड में पुरुष का मुखिया होना परिवार में महिला होने की दशा में भी!
  • आधार कार्ड नंबर आपके राशन कार्ड से न जुड़ा होना!

राशन कार्ड में नये जन्मे शिशु का नाम जोड़ने के लिए

यदि आप राशन कार्ड में बेटा या बेटी का नाम जोड़ना चाहते है, तो आप राशन कार्ड में बहुत ही आसानी से नया नाम जोड़ सकते है लेकिन इसके लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा!

  • सबसे पहले आप Ration card office पर जाये,और आवेदन पत्र जमा करे!
  • नये जन्मजात शिशु के नाम के साथ आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण भरे और लागू होने वाले संबंधो को निर्दिष्ट करे!
  • आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्र करे और विभाग में जमा करे!

Required Documents

  • Child certificate
  • Original Ration Card
  • Parent ID Certificate

इन सभी दस्तावेजो और आवेदन पत्र को जमा करने के बाद ,आपको अपने नवजात शिशु का नाम राशन कार्ड में जुड़ जायेगा! लेकिन राशन कार्ड प्राप्त करने में दो सप्ताह से दो महीने तक का समय लग सकता है! Ration Card Me Name Kaise Jode

पत्नी/स्त्री  का नाम जोड़ना

  • सबसे पहले आप Ration card office पर जाये,और आवेदन पत्र जमा करे!
  • आवेदन पत्र में सभी जानकारी भरे!
  • आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्र करे और विभाग में जमा करे!

Required Documents

  • Marriage certificate
  •  bride’s naming certificate(माता-पिता के राशन कार्ड से)
  •  husband’s original ration card

इस तरह से आप अपने परिवार के नये सदस्यों का नाम जोड़ सकते है ,सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र जमा करे! आवेदन पत्र जमा करने के बाद आपको नया राशन कार्ड आपके पते पर 2 से 3 सप्ताह के अंदर भेज दिया जायेगा!

Ration Card Me Name Kaise Jode Online

  • सबसे पहले राशन कार्ड में नाम जोड़ने का फॉर्म प्राप्त करें! आप यहाँ से इस Form को PDF में Download कर सकते है!
  • या आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र या खाद्य विभाग के कार्यालय से भी यह Form ले सकते है!
  • अब आवेदन फॉर्म को साफ-साफ भरें! इसमें आवेदक का नाम, राशन कार्ड नंबर, मुखिया के पिता/पति का नाम आदि विवरण भरें!
  • राशन कार्ड में दर्ज पता, मोहल्ला या वार्ड का नाम, ग्राम पंचायत, तहसील और जिला का नाम भरें!
  • इसके साथ ही उचित मूल्य की दुकान का नाम एवं नंबर भी भरें!
  • अब जिस नए सदस्य का नाम या बच्चे का नाम राशन कार्ड में जुडवाना है! उसका विवरण निर्धारित बॉक्स में भरें!
  • आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद निर्धारित सभी स्थान पर आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाएं!
  • इस तरह तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय /कियोस्क में जमा कर दें!
  • आपके आवेदन की जाँच के उपरांत नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़ जाएगा!

Also Read

2028 तक फ्री राशन जानें किन लोगों को मिलेगा

जन्म प्रमाण पत्र में करेक्शन

घर बैठे बनायें ऑनलाइन अपना पैन कार्ड

शौचालय निर्माण हेतु सरकार दे रही पूरे 12,000/- रूपये

खेतों  मे सोलर पम्प लगाने हेतु सरकार दे रही है पूरे 50% की सब्सिडी

Leave a Comment