Ration Card Me Correction Kaise Kare
Ration Card Me Correction Kaise Kare,ration card correction,ration card me name correction kaise kare,ration card me naam kaise jode,ration card name correction,ration card correction kaise karen,ration card name correction online,ration card me correction kaise kare,ration card me online correction kaise kare,ration card me correction kaise kare up,ration card,ration card me name add kaise kare,online ration card correction: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि अगर आप एक राशन कार्ड धारक है! लेकिन आपके राशन कार्ड में कोई गलती हो गई है! जैसा कि बहुत से लोग राशन कार्ड आवेदन करने के समय गलतियाँ कर देते है! जिसकी वजह से उन्हें राशन मिलने में परेशानी होती है! साथ वह अपने राशन कार्ड का अन्य जगहों पर प्रयोग नहीं कर पाते है! राशन कार्ड की संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है! आप अब 2 तरीके से अपने राशन कार्ड में करेक्शन कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
आपको पहले संशोधन करने के लिए अपने ब्लॉक या RTPS कार्यालय में जाना होता था! वहां सभी दस्तावेज जमा करके संशोधन करा सकते थे! लेकिन अब इस प्रक्रिया को Online कर दिया गया है! अब आप अपने नजदीकी CSC Center पर जाकर संशोधन करा सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से अपने राशन कार्ड में सशोधन करा सकते है!
UP Ration Card Correction
जैसा कि आप सभी को बता दें! कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राशन कार्ड में संशोधन करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को राशन कार्ड सही करने का मौका प्रदान करना है! जिससे उन सभी राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड के माध्यम से खाद्य सामग्री एवं अन्य योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा सकें! उत्तर प्रदेश में गरीबी रेखा से जीवनयापन करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राज्य सरकार द्वारा सभी शहर तथा गाँव में प्रतिमाह राशन जैसे-गेंहू, चावल, चीनी आदि राशन कार्ड के माध्यम से बहुत ही सस्ती दरों पर उपलब्ध कराए जाते है!
राशन कार्ड में करेक्शन के लिए दस्तावेज
आप अब अपने राशन कार्ड में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से संशोधन करा सकते है! आप इनमे से किसी भी प्रकार से संशोधन करा सकते है! लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए! जो कुछ इस प्रकार से है!
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- जो भी करेक्शन करवाना है! संबंधित सरकारी प्रमाण पत्र
UP Ration Card Correction Online Process
- UP Ration Card Correction ऑनलाइन करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने सभी दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा!
- जिन दस्तावेजों का उपयोग आपने अपने राशन कार्ड को बनवाते समय किया था!
- Jan Seva Kendra पर जाने के बाद आपको जन सेवा केंद्र के कर्मचारी के साथ राशन कार्ड में बदलाव करने हेतु जानकारी देनी होगी!
- जानकारी देने के बाद आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी जन सेवा केंद्र के कर्मचारी के पास जमा करनी होगी!
- और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद जन सेवा केंद्र कर्मचारी द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपके राशन कार्ड में संशोधन किया जाएगा!
- जन सेवा केंद्र के कमर्चारी द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर आपके दस्तावेजों को अपलोड किया जाएगा!
- जिसके बाद आपको केंद्र का कर्मचारी आपके राशन कार्ड में किये गए संशोधन की रसीद देगा! जो आपको भविष्य के लिए संभाल कर रख लेना है!
- 15 से 20 दिनों के अंदर आपके राशन कार्ड में करेक्शन हो जाएगा!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/sbi-e-mudra-loan-online-apply-kaise-kare
UP Ration Card Correction Offline Process
- राशन कार्ड में करेक्शन करने के लिए आपको अपने ब्लॉक या RTPS कार्यालय में जाना होगा!
- कार्यालय में संबंधित अधिकारी से राशन कार्ड संशोधन फॉर्म लेना होगा!
- संशोधन फॉर्म लेने के बाद संशोधन करने वाले बॉक्स को भर देना है!
- और सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर देना है!
- इसके बाद सभी दस्तावेजों पर अपने सिग्नेचर कर देना है!
- जिसके बाद उस Form को संबंधित अधिकारी के पास जमा कर देना है!
- इसके बाद अब अधिकारी उस फॉर्म को संशोधित कर देंगे!
- आपका Form लगभग 10-15दिनों में संशोधित हो जाएगा!
- इस प्रकार से आप ऑफलाइन माध्यम से UP राशन कार्ड में करेक्शन करवा सकते है!