Table of Contents
Ration Card Kahan Banta Hai
Ration Card Kahan Banta Hai,Ration Card Kaha Se Banwaye, Ration Card Kaha Banega, Ration Card Banwane ke liye kya kare, Ration Card Kaha Per Banta Hai: अगर आपका राशन कार्ड नहीं बना है! और आप अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है! लेकिन आपको यह नहीं पता है! कि आप अपना राशन कार्ड कहां से बनवा सकते है! तो हम आपको यहाँ पर बताने वाले है! कि आप सभी कहां से और किस प्रकार से अपना राशन कार्ड बनवा सकते है!
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए देने होंगे यह दस्तावेज
अब नए राशन कार्ड को बनवाने के लिए आप सभी को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली बिल /पानी का बिल /टेलीफोन बिल, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज 3 फोटो, जो राजपत्रित अधिकारी /एलएलए/ एमपी/ नगर परिषद् द्वारा अनुप्रमाणित होना चाहिए!
यहाँ से बनवायें अपना राशन कार्ड
- सबसे पहले आपको अपने निकट के जन सेवा केंद्र में जाना होगा!
- जन सेवा केंद्र का व्यक्ति दस्तावेज के जरिए आपका फॉर्म भर देगा!
- Jan Seva Kendra द्वारा आपका आवेदन प्रपत्र उत्तर प्रदेश के खाद्य रसद विभाग के कार्यालय में भेज दिया जाएगा!
- कर्मचारियों के द्वारा आपके दस्तावेज सत्यापन होने के बाद आपका नाम UP Ration Card में जोड़ दिया जाएगा!
- इस प्रकार से आप राशन कार्ड बनवा सकते है!
ऑनलाइन बनायें अपना राशन कार्ड
- सबसे पहले आपको खाद्य एवं रसद विभाग की Official Website nfsa.gov.in पर जाना होगा!
- Official Website पर अगर आप पहली बार Portal पर Visit कर रहे है! तो आपको Portal पर Registration करना होगा!
- Portal पर Registration करने के लिए आपको Home Page पर ऊपर की तरफ Sign in/Register का Option देखने को मिलेगा! जिस पर आपको Click करना होगा!
- Click करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिल जाएगा!
- यहाँ पर आपको New User Signup Here का Option देखने को मिलेगा! जिसपर आपको Click कर देना है!
- जैसे ही आप New User Signup Here के Option पर क्लिक करेंगे! आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जाएगा!
- इस Page पर आपको सभी जानकारियां दर्ज करनी होगी! जैसे कि First Name, Last Name, Date of Birth, State, District, Tehsil! Village, Town, Address, Aadhar Number, Mobile Number, E-mail Address इत्यादि जानकारियां को दर्ज करना होगा!
- सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको नीचे आकर Declaration को टिक करना होगा! और Form को Submit करना होगा!
- Form Submit हो जाने के बाद में आपको आपका User Id और Password मिल जाएगा!
- आपको अब I Already Have a Membership के Option पर Click करना होगा!
-
अब आपको अपनी Login Id, Password और कैप्चा कोड दर्ज करने Sign in करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक नया Page Open होगा! इस Page में आपको New Registration के Option पर क्लिक करना होगा!
- New Registration के Option पर Click करने के बाद आपको सभी Details को Section Wise दर्ज करना होगा! जैसे कि-General Details, Card Type, Beneficiary Type, Ration Scheme, Personal and General Details of the Applicant, Professional Details, Additional Details, सभी डिटेल्स दर्ज हो जाने के बाद में आपको Documents को Upload करना होगा!
- और इसके बाद Save and Continue के Option पर क्लिक कर देना होगा!
- Save and Continue के Option पर Click करने के बाद Registration Status पर जाकर आप अपने आवेदन का Status देख सकते है! कि आपका आवेदन approved हुआ है अथवा नहीं!
- Get RC Details के Option पर क्लिक करने के बाद आप अपना Ration Card आवेदन नंबर दर्ज करके अपने Ration Card की Details को जान सकते है!
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/ayushman-card-kitne-rupaye-mein-banta-hai