Ration Card ID Online Kaise Banaye
Ration Card ID Online Kaise Banaye: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आप सभी के लिए एक बहुत ही अच्छी जानकारी लेकर आये है! तो आपको बता देते है! कि देश के ऐसे युवा जो खुद का कुछ काम करना चाहते है! उनके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आई है! अब आप Ration Card Mitra के लिए Online के माध्यम से आवेदन करके इसका Ration Card Mitra Id प्राप्त कर सकते है! सरकार की तरफ से अभी राशन कार्ड मित्र आईडी के लिए Registration बिल्कुल फ्री है! आप अभी अगर इस Ration Card Mitra Id के लिए आवेदन करते है! तो आपको किसी भी तरह का कोई Registration शुल्क नहीं देना होगा! राशन कार्ड मित्र आईडी प्राप्त करने के बाद आप राशन कार्ड से जुड़ी सुविधा आम लोगों को दे पायेंगे! जिससे आपकी अच्छी-खासी कमाई हो जाएगी!
Useful Devices for CSC Center
Ration Card Mitra Id Registration
जिस प्रकार से आयुष्मान मित्र आयुष्मान कार्ड से जुड़ें अलग-अलग प्रकार के सुविधा आम लोगों को प्रदान करता है! ठीक उसी प्रकार से राशन कार्ड मित्र राशन कार्ड से जुड़ें सुविधा लोगों को प्रदान करता है! इसके तहत वह राशन कार्ड के लिए Online आवेदन कर सकता है! राशन कार्ड में किसी भी परिवार के सदस्य का नाम जोड़ या हटा सकता है! इसके साथ और भी बहुत सारी अलग-अलग प्रकार की सुविधा है! जो वह आम लोगों को प्रदान कर सकता है! और इससे पैसे कमा सकता है!
Benefits Of Ration Card Mitra Id Registration
Ration Card Mitra Id के माध्यम से आप लोगों को राशन कार्ड से जुड़ी अलग-अलग प्रकार की सुविधा प्रदान कर सकते है! जिससे आप पैसा कमा सकते है! अगर आप एक बेरोजगार है! तो यह एक बहुत अच्छा काम है! जो आप कर सकते है! इसे करने के लिए आपको सरकार के तरफ से राशन कार्ड मित्र आईडी का होना जरूरी है! सरकार के राशन कार्ड मित्र आईडी अभी मुफ्त में दिया जा रहा है! अभी आप Online के माध्यम से खुद से इसके लिए आवेदन कर सकते है!
Ration Card Mitra Id Registration Kaise Karen
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद वहां Sign in/Register का Option मिलेगा!
- जिस पर आपको क्लिक करना है!
- उस पर Click करने के बाद आपके सामने 2 Option मिलेगा! (1) Public Login (2) Official Login
- इसमें आपको Public Login के Option पर Click करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा!
- जहाँ नीचे आपको New User ! Sign up here का Link मिलेगा!
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Registration Page खुलकर आएगा!
- जिसे आपको सही प्रकार से भरकर जमा करना होगा!
- इसके बाद आपको राशन कार्ड आईडी मिल जायेगा!
- जिसके माध्यम से आप Portal में Login कर सकते है!