Ration card holders will get solution to every problem at CSC
Ration card holders will get solution to every problem at CSC: CSC पर राशन कार्डधारकों को मिल जाएगा अब हर समस्या का माधान, देशभर में 23.64 करोड़ राशन कार्डधारकों को Common Service Center का सीधा फायदा मिलेगा! इसके लिए खाद्य व सार्वजानिक वितरण विभाग ने CSC E-Governance Services India Limited के साथ करार किया है!
CSC में अब राशन कार्ड से सम्बंधित उपलब्ध होंगी सेवाएं
दोस्तों देशभर में 3.7 लाख से ज्यादा Common Service Centers (CSC) में अब राशन कार्ड से सम्बंधित सेवाएं Ration Card Services भी उपलब्ध होंगी! इन Center पर राशन कार्ड से जुड़ी हर समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा!
राशन कार्ड से सम्बंधित सेवाएं
- नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना
- ब्यौरा का अपडेशन और उसे आधार से लिंक करना
What services will be available to ration card holders in CSC
ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रो में राशन की आपूर्ति को आसान बनाना और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करना! देश में 3.7 लाख CSC के माध्यम से राशन कार्ड सेवाओं के लिए खाद्य व सार्वजनिक वितरण विभाग और CSC ने सहमति ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है!