Table of Contents
RAP Exam Registration, CSC RAP Exam, Insurance Service
CSC RAP Exam Certificate, RAP Certificate Download,RAP Exam Registration, csc rap registration, csc rap registration process, csc rap registration process 2020, rap registration in new csc portal, rap registration in csc, csc rap registration 2020, csc rap exam registration, rap registration, csc rap registration online, csc rap registration kaise karen, rap exam registration csc, registration ins, csc rap exam registration , vle rap registration, rap registration 2020: दोस्तों अगर आप RAP Exam देकर Insurance की सभी सेवा को शुरू करना चाहते है! तो अप बिल्कुल सही सोच रहे है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे! RAP EXAM, RAP Exam Registration से सम्बंधित सभी जानकारी दूंगा! मै आपको RAP EXAM, RAP Exam Registration, CSC RAP Exam के साथ Insurance Service की भी जानकारी दूंगा!
RAP EXAM क्या होता है! और RAP EXAM देना क्यों जरूरी है?
RAP यानी Rular Authorised Person,साधारण शब्दों में कहें तो ऐसा व्यक्ति जिसके पास यह मान्यता है! कि वह इन्सुरेंस सेवाओं को ग्राहक तक पहुंचा सकें! इन्सुरेंस सेवा जैसे कि नया इंश्योरेंस करना! इंश्योरेंस प्रीमियम कलेक्शन इत्यादि का काम! RAP Exam Registration
APNA CSC RAP EXAM
- CSC के माध्यम से भी RAP Exam लिया जाता है!
- CSC को यह मान्यता प्राप्त है! कि वह IRDA ( Insurance Regulatory and Development Authority) के साथ काम कर अपने VLE को इंश्योरेंस सेवा देने के काम को प्रदान कर सकें!
- लेकिन CSC के माध्यम से अगर कोई VLE Insurance Service अपने Common Service Center के माध्यम से देना चाहता है! तो इसके लिए उसे CSC RAP Exam क्लियर करना होगा!
CSC को कब मिली इंश्योरेंस सर्विस देने की मान्यता
RAP Exam Registration CSC E-Governance Services India Limited को Insurance regulatory and development authority (IRDA) के द्वारा 12th sept 2013 को मान्यता दी गई! कि सीएससी ग्रामीण इलाकों में इंश्योरेंस सेवा को अपने Vle के माध्यम से प्रदान कर सकें! अब तक तो आपने RAP के बारे में और RAP में CSC की क्या भूमिका है! इसके बारे में जानकारी प्राप्त की! लेकिन जरूरी तो तह है! कि RAP Exam पास करने के बाद अप कौन-कौन से काम कर सकते है!
CSC RAP EXAM HIGHLIGHTS 2020
योजना का नाम | सीएससी रैप एग्जाम रजिस्ट्रेशन एंड सर्टिफिकेट डाउनलोड |
सम्बंधित विभाग | सीएससी गवर्नमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड |
स्टेटस | चालू |
सर्विस के प्रकार | इन्सुरेंस सबंधित सेवा |
CSC RAP Registration official website | Click here |
CSC RAP Certificate Download | Click here |
यह भी देंखे: पोर्टल लेकर शुरू करें ऑनलाइन काम
RAP EXAM PASS होने के बाद कौन-कौन सी सर्विस उपयोग की जा सकती है?
वैसे तो RAP Exam pass कर लेने के बाद अब बहुत सारी सेवाओ का लाभ ले सकते है! और बहुत सारे काम कर सकते है! इनमे से कुछ प्रमुख काम हम आपको नीचे बता रहे है!
PRODUCT SALE
1. Life Insurance
- Team Insurance
- Variable Insurance Product
2. Premium Collection
- Aviva Life Insurance Co. India Ltd.
- DHFL Pramerica Life Insurance Co. Ltd.
- Bajaj Allianz Life Insurance Co. Ltd.
- Exide Life Insurance Co. Ltd.
- Future Generali India Life Insurance Co. Ltd.
- HDFC Standard Life Insurance Co. Ltd.
- ICICI Prudential Life Insurance Co. Ltd.
- India First Life Insurance Co. Ltd.
- Life Insurance Corporation Of India
- Max Life Insurance Co. Ltd.
- Reliance Life Insurance Co. Ltd.
- Sahara India Life Insurance Co. Ltd.
- SBI Life Insurance Co. Ltd.
- Tata AIA Life Insurance Co. Ltd.
3. Customer Servicing
- E Insurance Account (EIA)
4. Jeevan Praman
5. Jan Suraksha
- Atal Pension Yojana (APY)
- Pradhanmantri Jeevan Jyoti Insurance Scheme (PMJJBY)
- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana ( PMSMY)
CSC RAP EXAM REGISTRATION/ रैप एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको CSC RAP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें!
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने कुछ ऐसा होम पेज खुलकर आएगा!
- होम पेज पर सबसे पहले आपके ही CSC VLE RAP Registration का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा!
- VLE RAP Registration के बटन पर क्लिक करें! क्लिक करते ही आपके सामने Digital Seva Connect का एक पेज खुलकर आ जाएगा!
- यहाँ अपनी CSC User Id और Password दर्ज कर sign in के बटन पर क्लिक करें!
- अब आपके सामने Vle Registration for RAP Insurance का एक पेज खुलकर आ जाएगा! जो इस प्रकार से दिखाई देगा!
- इसमें सबसे पहले आपको Virtual Id दर्ज करनी होगी!
- Virtual Id नहीं होने की स्थिति में दर्ज करना है! उसके पास में ही आपको Click Here का एक बटन देखने को मिलेगा!
- Click Here पर क्लिक कर आप अपना Generate Virtual Id कर पाएंगे!
अगर Generate Virtual Id करने में कोई समस्या आती है! तो हम आपको आगे बता देंगे! इसलिए इस आर्टिकल ओ अंत तक पढ़ें!
- एक समय के लिए मान लेते है! आपने अपनी Generate Virtual Id कर दी!
- Virtual Id दर्ज करें! आपके पास जो भी ओर्थेंटिकेशन का माध्यम मौजूद है! तीन माध्यम हो सकते है!
- IRIS:- अगर आप IRIS का चयन करते है! तो आपके सिस्टम में IRIS Screener कनेक्ट होना चाहिए!
- Fingerprint:-अगर आप फिंगरप्रिंट स्केनर का चयन करते है! तो आपके सिस्टम में फिंगरप्रिंट स्केनर (biometric authentication device ) कनेक्ट होनी चाहिए!
- One Time Password:-अगर आप वन टाइम पासवर्ड का चयन करते है! तो आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाता है! जो Authentication के लिए सबसे आसान माध्यम माना जा सकता है!
नोट: तीनो ऑप्शन में मौजूद किसी भी ऑप्शन का चयन कर Proseed के बटन पर क्लिक करें!
- जैसे ही आप Proseed करते है! आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आ जाएगा! इसमें आपको अपनी सारी जानकारी भर रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करनी होगी!
- रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपको रु350 का एक रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होता है!
- शुल्क को देने के बाद आपको RAP Exam के कुछ Modules दिए जाते है! जिसे पढ़ आप RAP Exam के लिए अपनी तैयारी कर पाते है!
- एग्जाम देने से पहले आप एक बार Mock test जरूर देख लें!
- Mock test को सफलतापूर्वक कर लेने के बाद आप RAP Exam के लिए जा सकते है!
- CSC RAP Exam की जो तिथि और समय आपको दी जाएगी! उस तिथि और समय में आप अपने सेंटर पर ही मौजूद होकर ऑनलाइन एग्जाम दे पाएंगे!
- जब आप एग्जाम देगें उसका रिजल्ट आएगा! और अगर आप पास हो जाते है!
- RAP Exam CSC पास करने के बाद आपको IRDA के तहत एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा!
- सर्टिफिकेट मिलने के बाद आपको VLE Insurance Agreement Sales With CSC SPV साइन करनी होगी!
- इसके बाद सर्विस के ऊपर आपको इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा ट्रेनिंग भी दिया जाएगा!
- ट्रेनिंग मिलने के बाद आप CSC की इंश्योरेंस सेवा को अपने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से बेच पाओगे!
How To Download RAP Exam Certificate/RAP Exam Certificate download
RAP Exam Certificate download करने के लिए सबसे पहले आपका रजिस्ट्रेशन रैप एग्जाम के लिए होना चाहिए! और आपने रैप एग्जाम को पास भी कर लिया हो! अगर आप RAP Exam पास कर लेते है! तब जाकर आप RAP Exam Download कर पाएंगे!
Process To Download RAP Certificate
- सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करें!
- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा!
- यहाँ पर अपना CSC Id और RAP Registration के वक्त जो नंबर दिया था वह दर्ज करें!
- दर्ज करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करें!
- जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे! अगर आपने Exam Success पास कर लिया है! तो यहाँ पर आपका Certificate दिख जाएगा!
- RAP Certificate देखते ही आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें! जैसे ही आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे! आप अपना RAP EXAM Certificate Download कर पाएंगे!