Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal
Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि हमारे देश में जरूरतमंद लोगों के लिए कई तरह की Pension Yojana की शुरुआत की गई है! जिनका लाभ पात्र नागरिक को प्रदान किया जाता है! सरकार द्वारा रिटायर हुए सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए भी पेंशन योजना चलाई जाती है! लेकिन अगर आपको पेंशन मिलने में या पेंशन से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होती है! तो आप ऐसी स्थिति में शिकायतों को दूर करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक Online Portal Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal की शुरुआत की है! इस पोर्टल के माध्यम से आप पेंशन से जुडी समस्याओं को दूर एवं उनका निवारण किया जाएगा! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल के माध्यम से पेंशन संबंधित शिकायत कैसे दर्ज करा सकते है!
Useful Devices for CSC Center
Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal Kya Hai
जैसा कि आप सभी को बता दें! कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल की शुरुआत की है! इस पोर्टल के माध्यम से आप पेंशन से संबंधित समस्याओं की शिकायत ऑनलाइन इस पोर्टल से कर सकते है! और उस समस्या का समाधान पा सकते है! रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल के माध्यम से रिटायर हो चुके सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए पेंशन से जुडी परेशानियों को दूर किया जाएगा! Social Media Platform पर रक्षा मंत्री ने बताया कि रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल बनाने की घोषण करते हुए हमे बहुत ख़ुशी हो रही है! जिसका लक्ष्य पीएसएम की पारिवारिक पेंशन से जुड़ी शिकायतों और उनके आश्रितों की शिकायतों का निवारण करना है!
रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल का उद्देश्य
इस Portal को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए पेंशन से जुडी समस्याओं का निवारण करना है! Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal के माध्यम से पूर्व सैनिक अपनी शिकायत सीधे पूर्व सेनानी कल्याण विभाग के सामने दर्ज करा सकते है! इस Portal के माध्यम से पेंशन भोगियों को सहायता प्राप्त होगी!
Benefits Of Raksha Pension Shikayat Nivran Portal
- इस Portal भूतपूर्व सैनिक और उनके आश्रितों की संबंधी शिकायतों सहित पारिवारिक पेंशन और निवारण के लिए पोर्टल की शुरुआत की गयी है!
- Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal से सीधे भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग के पास आवेदकों को अपनी शिकायत दर्ज कराने में सक्षम बनाएगा!
- इसका लाभ प्राप्त करने के लिए पूर्व सैनिक का Mobile Number रजिस्टर्ड होना चाहिए!
- इस Portal पर आवेदन करने पर आवेदकों को उनके Registered Mobile Number पर Email और SMS के द्वारा चल रही कार्यवाही की जानकारी आवेदक को दी जाएगी!
- आवेदकों द्वारा शिकायतों के निर्माण की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से फीडबैक भी दिया जा सकता है!
- इसमें देश के लगभग 25 लाख सैन्य पेंशन भोगी Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal की सेवाओं का लाभ पा सकते है!
Eligibility for Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal
- इस रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल का लाभ प्राप्त करने के लिए पूर्व सैनिक होना चाहिए!
- और सैनिक का Mobile Number Registered होना चाहिए!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/bihar-board-css-scholarship-apply-online
Procedure for lodging complaint on Defense Pension Grievance Redressal Portal
- आपको सबसे पहले Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal की Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको Lodge Your Grievance के Option पर Click करना होगा!
- इस पर Click करते ही आपके सामने ग्रीवेंस रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए 2 Option दिखाई देंगे!
- क्या शिकायत भूतपूर्व सैनिक से संबंधित है!
- क्या शिकायत पेंशन मामलों से संबंधित है!
- आपको अपनी इछ्नुसार Option को Select कर Yes के Option पर Click कर Continue करना होगा!
- फिर इसके बाद आपके सामने शिकायत Registration Form खुल जाएगा!
- अब आपको इस Form में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी!
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको type of retirement के Option का चुनाव करना होगा!
- इसके बाद आपको अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी!
- शिकायत दर्ज करने के बाद आपको नीचे दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा!
- इसके बाद सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको Submit के Option पर Click करना होगा!
- इस प्रकार से आप Raksha Shikayat Nivaran Portal पर आपकी शिकायत करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी!
- आपके Registered Mobile Number पर Email और SMS के माध्यम से शिकायत के निवारण की जानकारी दे दी जाएगी!