Rajasthan Vidya Sambal Yojana
Rajasthan Vidya Sambal Yojana: जैसा कि आप सभी को पता है! कि स्कूल, कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में कई बार स्टाफ की कमी होने के कारण पाठ्यक्रम समय से पूरा नहीं हो पाता है! इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा विद्या संबल योजना राजस्थान का शुभारंभ किया गया है! इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा संचालित स्कूल, कॉलेज और सरकारी शिक्षण संस्थानों में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी!
Vidya Sambal Yojana
विद्या संबल योजना राजस्थान के माध्यम से राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता सुधार लाया जा सकेगा! और बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी रोजगार प्राप्त हो सकेगा! गेस्ट फैकल्टी का चयन संस्था प्रधान द्वारा सीधे एवं जिला कलेक्टर चयनित समिति द्वारा शिक्षकों की योग्यता व अनुभव के आधार पर किया जा सकता है!
Useful Devices for CSC Center
Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Highlights
योजना का नाम | Vidya Sambal Yojana Rajasthan |
वर्ष | 2022 |
राज्य | राजस्थान |
आरंभ की | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
उद्देश्य | शिक्षकों की नियुक्ति करना |
आवेदन का प्रकार | ऑफलाइन/ऑनलाइन |
Official Website | जल्द लॉन्च की जाएगी |
Purpose of Vidya Sambal Yojana Rajasthan
विद्या संबल योजना राजस्थान का मुख्य उद्देश्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति करना है! जैसा कि आप सभी को पता ही होगा! कि प्रदेश के कई शिक्षण संस्थानों में इस समय शिक्षकों की कमी है! इस योजना के माध्यम से गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी! जिससे कि शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सकेगा! एवं समय से पाठ्यक्रम को पूरा किया जा सकेगा!
Benefits of Vidya Sambal Yojana Rajasthan
- इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा संचालित स्कूल कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थान में स्टाफ की कमी पूरी करने के लिए गेस्ट फ़ैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी!
- राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता सुधार आ सकेगा!
- और बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी रोजगार प्राप्त हो सकेगा!
- कोचिंग के लिए संस्थान के प्रमुख बजट प्रावधान के अनुसार सीधे अपने स्तर पर भी भुगतान कर सकता है!
- गेस्ट फैकल्टी का चयन संस्था प्रधान द्वारा सीधे एवं जिला कलेक्टर चयन समिति के माध्यम से भी किया जा सकता है!
विद्या संबल योजना राजस्थान के अंतर्गत शिक्षकों को प्रदान किए जाने वाला वेतन
श्रेणी | प्रति घंटे | अधिकतम (प्रति माह ) |
तृतीय श्रेणी (कक्षा 1 से कक्षा 8 तक) | रु300 | रु21000 |
तृतीय श्रेणी (कक्षा 9 से कक्षा 10 तक) | रु350 | रु25000 |
प्रथम श्रेणी (कक्षा 11 एवं 12) | रु400 | रु30000 |
अनुदेशक | रु300 | रु21000 |
प्रयोगशाला सहायक | रु300 | रु21000 |
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/rajasthan-mukhyamantri-yuva-sambal-yojana
Vidya Sambal Yojana Rajasthan Selection Process
- संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता के अनुसार विद्या संबल योजना राजस्थान के अंतर्गत संस्था प्रधान द्वारा अपने स्तर पर संस्था में रिक्त चल रहे पद पर नियुक्ति की जा सकती है!
- और जिले में एक जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया जएग! जिसका अध्यक्ष जिला कलेक्टर हो! इस कमेटी के द्वारा भी गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जा सकेगा!
- शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पश्चात पूर्व जिला मुख्यालय पर समिति द्वारा सार्वजनिक सूचना तैयार कर निर्धारित योग्यता वाले सभी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे!
Eligibility and Important Documents of Vidya Sambal Yojana Rajasthan
- Address proof
- caste certificate
- educational qualification certificate
- Teachers & Training Documents
- Disability certificate if applicable
- land certificate
- Aadhar Card
- passport size photograph
- mobile number
- आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए!
Procedure to apply under Vidya Sambal Yojana Rajasthan
- सबसे पहले आपको संबंधित विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा!
- इसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा!
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा!
- इसके बाद आपको यह आवेदन पत्र संबंधित विभाग में जमा करना होगा!
- इस प्रकार से आप विद्या संबल योजना राजस्थान के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे!