RAJASTHAN SHUBH SHAKTI YOJNA 2021 ऑनलाइन आवेदन
RAJASTHAN SHUBH SHAKTI YOJNA 2021 ऑनलाइन आवेदन shubh shakti yojana 2021,govt jobs 2021,शुभ शक्ति योजना 2021,angawadi bharti 2021,सुपरवाइजर भर्ती 2021,rajasthan yojana 2021,anganwadi bharti 2021,latest govt vacancy 2021,raj patwari 23 oct 2021 paper,राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2021,shubh shakti yojana rajasthan 2021,राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2021 के लाभ,rajasthan shubh shakti yojana 2021,raj patwari 1st shift paper 23 oct 2021,शुभ शक्ति योजना राजस्थान 2021 की पात्रता:इस योजना को राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किया गया है! इस योजना के भीतर राज्य के मजदूर परिवार की बेटियों, महिलाओं और अविवाहित लड़कियों को 55000 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी! राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद के जरिये राज्य की श्रमिक महिलायें, बेटियां आगे की शिक्षा या व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने, स्वयं का व्यवसाय शुरू करने आदि में इस्तेमाल कर सकती हैं!
इस योजना का लाभ राजस्थान के केवल श्रमिक परिवारों को ही दिया जायेगा! इस योजना के भीतर प्रोत्साहन राशि से प्राप्त कर के अपनी अविवाहित बेटियों की शादी भी करवा सकते है! यदि आप इस योजना के भीतर लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए फिर आपको योजना के तहत आवेदन करना होगा! इसके लिए आपको योजना की Official Website पर जाना होगा! इस योजना के भीतर राज्य सरकार के द्वारा एक परिवार से अधिकतम! दो बेटियों और महिला हिताधिकारी को और उसकी एक पुत्री को प्रोत्साहन राशि देय होगी!
Useful Devices for CSC Center
Purpose of Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2021
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य के! मजदूरों के परिवारों की महिलाओं! और बेटियों की आर्थिक रूप से मदद करना है! जैसा की आप सभी को पता है! मजदूर आर्थिक समस्या की वजह से अपने परिवार की महिलाओं और बेटियों की अच्छे से देख भाल नहीं कर पाते हैं! कुछ लोग तो अपनी बेटियों को बोझ समझने लगते हैं! मजदूरों की इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है! इस योजना के भीतर राजस्थान राज्य की पंजीक्रत मजदूर परिवार की महिलाओं और अविवाहित लड़कियों को राजस्थान सरकार की तरफ से 55000 रूपये की आर्थिक मदद की जाएगी!
यह भी पढ़ें: sant ravidas shiksha sahayta yojna 2021
KEY HIGHLIGHTS
Scheme Name | Rajasthan Subh Shakti Yojna |
Beneficiary | Labor women / daughters of the state |
Purpose | Providing financial assistance to women/daughters |
Started By | Rajasthan Government |
Official Website | http://labour.rajsthangov.in/SchemeReport.aspx# |
Benefits of Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2021
Rajasthan Subh Shakti Yojna का लाभ राजस्थान के निर्माण श्रमिक परिवारों की महिलाओं और पुत्रियों को प्रदान किया जायेगा! इस योजना के भीतर State Government श्रमिक परिवार की अविवाहित पुत्रियों और महिला हिताधिकारी को 55000 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी! इस योजना के भीतर राजस्थान गवर्नमेंट के द्वारा महिलाओं को जो आर्थिक मदद दी जाएगी! उस धनराशि का उपयोग महिला आगे की शिक्षा या व्यवसायिक ट्रेनिंग प्राप्त करने, खुद का व्यवसाय शुरू करने आदि! और स्वयं के विवाह हेतु उपयोग कर सकते है!
Important Documents and Eligibility of Shubh Shakti Yojana Rajasthan 2021
- आवेदिका राजस्थान की स्थायी निवासी होनी चाहिए!
- इस योजना के भीतर महिला और पुत्री की शैक्षणिक योग्यता 8 वीं पास होना चाहिए!
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बालिका का आयु प्रमाण पत्र
- 8 वीं उत्तीर्ण का अंक प्रमाण पत्र
- हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र की प्रतिलिपि
- भामाशाह परिवार कार्ड या भामाशाह नामांकन का फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
How to apply in Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2021?
- सबसे पहले आपको डिपार्टमेंट ऑफ़ लेबर राजस्थान की Official Website पर जाना होगा!
- फिर आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- Home Page पर जाने के बाद नीचे एक फॉर्म खुल कर के आएगा!
- इस Form में पूछी गयी आपको सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको Submit के Button को Click करना होगा!