Table of Contents
Rajasthan Old Age Pension Scheme 2021
Rajasthan Old Age Pension Scheme: दोस्तों इस योजना को राज्य सरकार के द्वारा वृद्ध जनों को पेंशन प्रदान करने के लिए शुरू किआ गया है! इस योजना में 58 वर्ष से अधिक वृद्ध पुरुषों को और 55 वर्ष से अधिक महिलाओं को! 750 रुपये से लेकर 1000 रूपये तक की मासिक पेंशन राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी! इस योजना के जरिये प्राप्त पेंशन से वृद्धजन अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर पाएंगे!
जो भी वृद्धजन इस योजना का लाभ लेना चाहते है! वह ऑनलाइन आवेदन कर के इस योजना का लाभ ले सकते है! इस योजना का लाभ पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति,आदि लोग उठा सकते है! इस पोस्ट में आपको इस योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जायेगी!
Objectives of Rajasthan Aged Pension Scheme 2021
इस योजना का Main उद्देश्य वृद्ध जनो को प्रत्येक महीने पेंशन प्रदान कर! उनके वृद्ध जीवन को आर्थिक रूप से आसन और सुखमय बनाना है! इस पेंशन के जरिये वह अपनी आवश्यक जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेंगे! Rajasthan Old Age Pension Scheme के माध्यम से वद्ध लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सकता है!उन्हें किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े!इन सब को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के द्वारा इस योजना को लागू किया गया है!
Highlights Of Rajasthan Old Age Pension Scheme
योजना का लाभ | राजस्थान वेराद्धा अवस्था पेंशन योजना |
लाभार्थी | राज्य के वृद्धजन |
उद्देश्य | पेंशन प्रदान करना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | राज्य सरकार |
ऑफिसियल वेबसाइट | hhttps://rajssp.raj.nic.in/CSRFError.aspx |
Benifits Of Rajasthan Old Age Pension Scheme 2021
- इस योजना में 58 वर्ष से अधिक वृद्ध पुरुषों को और 55 वर्ष से अधिक महिलाओं को! 750 रुपये से लेकर 1000 रूपये तक की सहायता / मासिक पेंशन के रूप में राज्य सरकार के द्वारा प्रदान करायी जाएगी!
- इस योजना से प्राप्त पेंशन के जरिये वृद्धजन अपनी आवश्यक जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएंगे!
- आर्थिक रूप से किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा
- अपना वृद्ध जीवन आसानी से यापन कर पाएंगे!
Eligibility Of Rajasthan Old Age Pension Scheme 2021
- इस योजन का लाभ 55 वर्ष से अधिक महिलायें तथा 58 वर्ष से अधिक पुरूष उठा सकते है!
- वृद्ध जीपन यापन के लिए किसी भी प्रकार की आय का स्त्रोत उपलब्ध न हो!
- आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए!
- 4800 रूपये से कम आय वाले परिवारों के वृद्ध इस योजना का लाभ उठा सकते है!
- राजस्थान के सभी वृद्ध इस योजना का लाभ उठा सकते है!
Old Age Pension Scheme 2021,Document
- जन्म प्रमाण पत्र
- इनकम संबंधी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक की पास बुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी देखे: https://https://cscdigitalseva.org/delhi-widow-vidhwa-2