Rajasthan New Water Connection Online Apply राजस्थान नया पानी कनेक्शन कैसे लें

//

Rajasthan New Water Connection Online Apply

Rajasthan New Water Connection Online Apply: दोस्तों अगर आप राजस्थान के निवासी है! और आप Rajasthan Water Connection ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है! तो आप सभी को बता दें! कि अब यह New Water Connection की प्रक्रिया Online कर दिया गया है! आप अब नया पानी का कनेक्शन लेने के लिए Online आवेदन कर सकते है! और कुछ ही दिनों में नया पानी का कनेक्शन लेकर जल की समस्या से निजात पा सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप घर बैठे राजस्थान नया पानी का कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है!

Rajasthan New Water Connection Online Apply राजस्थान नया पानी कनेक्शन कैसे लें

Useful Devices for CSC Center

Required Documents For Rajasthan New Water Connection

  • नया पानी कनेक्शन लेने के लिए जिस भी मकान या दुकान में आप नल कनेक्शन ले रहे है! उसके कागज आपके नाम होना चाहिए!
  • अगर आवेदक किराया पर रह रहा है! तो मकान की मालिक किराए पर रह रहे का प्रमाण पत्र या NOC की जरूरत होगी!
  • जिस आवेदक के नाम पर पानी कनेक्शन ले रहे है! उसके राशन कार्ड की फोटो कॉपी!
  • बिजली बिल फोटोकॉपी आदि डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/namo-tablet-yojana-2022

Rajasthan Water Connection Form Online Apply Kaise Kare

  • नया पानी का कनेक्शन ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा!

Rajasthan Water Connection Form Online Apply Kaise Kare

  • Home Page पर आपको Menu पर Click करना होगा! अब आपको Public Health Engineering Department पर Click कर देना है!
  • आपको अब New Water Connection पर आपको Click कर देना है!
  • इस Page पर आने पर आपको New Connection लिखा हुआ दिखाई देगा! आपको इस पर Click कर देना है!
  • अब आपको अपनी SSO Id से Login कर लेना है! SSO Id नहीं बनी हुई है! तो Registration पर Click करके बना लेनी है!
  • अब आपके सामने राजस्थान सरकार के सभी विभागों के नाम देखने को मिल जायेंगे! आपको RAJNEER पर Click कर देना है!
  • अब Water Connection Services पर आपको Click करके अगले पेज पर आ जाना है!
  • आपके सामने नया पानी कनेक्शन लेने के लिए आवेदन फॉर्म आ चुका है! आपको इस Form में सबसे पहले Connection Details अच्छी तरह से भर देना है!
  • और इसके बाद आपको Personal Details को सही से भरना है!
  • आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज की कॉपी को आपको अपलोड कर देना है!
  • नया पानी कनेक्शन लेने की शुल्क आदि का भुगतान आपको कर देना है! और Form को Submit कर देना है!
  • आपके सामने पंजीकरण संख्या आ जाएगी! आपको  पंजीकरण संख्या को लिख लेना है!
  • आवेदन फॉर्म का Print निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है!

Leave a Comment