Rajasthan navjaat suraksha yojna online Apply

//

RAJASTHAN NAVJAAT SURAKSHA YOJNA ONLINE APPLY

 Rajasthan Navjaat Suraksha Yojna: इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार के के द्वारा 9 Feb 2020 को श्री रघु शर्मा के द्वारा की गयी है! इस योजना के भीतर कमजोर नौजात शिशुओं को चिकित्सीय सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी! राज्य में बहुत सारे ऐसे बच्चे, जिनका स्वास्थ्य सही न होने की वजह से! उनकी म्रत्यु दर को कम करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है! इस पोस्ट के माध्यम से योजना के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी! 

Rajasthan Newborn Protection Scheme 2021

चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा बताया गया! की कंगारू मदर केयर पद्धति को भी निरोगी राजस्थान का हिस्सा बनाया जायेगा! इसके अलावा राज्य में किसी भी नवजात की म्रत्यु न हो इसके लिए जल्द ही ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किये जायेंगे! इस Program के लिए 77 Master Trainers Ready किये गए हैं! ये ट्रेनर्स जिला और ब्लाक लेवल पर जा के लोगों को जागरूक करेंगे! इस योजना के भीतर टाइम टाइम पर शिशुओं की चिकित्सीय जाँच की जाएगी! इसके अलावा इस योजना के भीतर कंगारू मदर केयर ट्रीटमेंट को अपनाया जायेगा! 

Rajasthan Newborn Protection Scheme 2021 Apply

यदि इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं! आप अपने नौजात शिशु को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों को दूर करना चाहता! तो आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा के आवेदन करना होगा! तभी आप इस योजना का लाभ उठाना होगा! राज्य में शिशु म्रत्यु दर प्रति 1000 जीवित जन्मों पर 35 म्रत्यु हैं! इस योजना के भीतर आने वाले वक्त में शिशुओं की म्रत्यु दर को कम करने का पूरा प्रयास किया जाएगा! 

यह भी पढ़ें: jan aadhaar card id number कैसे निकालें ऑनलाइन

Key Highlights 

Scheme Name Rajasthan Navjaat Suraksha Yojna
Beneficiary State’s Newborn
Purpose To Provide Health Protection To The Newborns Of The State 
Announcement 9 Feb 2020
Started BY  By Health Minister Raghu Sharma 

Purpose Of Rajasthan Navjaat Suraksha Yojna

इस योजना का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशु जो समय से पहले पैदा हुए है! या कमजोर कुपोषित है! उनको चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाना है! राज्य सरकार के द्वारा कहा गया की राज्य में किसी भी नौजात शिशु की डेथ ना हो इसके लिए बहुत ही जल्द प्रशिक्षण  प्रोग्राम सुरु किया जायगा! इस योजना भीतर नौजात शिशुओं की पूरी देख रेख की जाएगी! शिशुओं को बेहतर चिकित्सा दे कर बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने का पूरा प्रयास किया जायेगा! 

यह भी पढ़ें: CSC AND TRANSUNION CIBIL PARTNERSHIP BENEFITS 1.5 LAKH CONSUMERS

How to apply for Rajasthan Newborn Protection Scheme 2021?

यदि आप इस योजना के भीतर आवेदन करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको थोडा इंतजार करना होगा! क्योंकि अभी इस योजना की मात्र घोषणा की गयी है! अभी इस योजना के लिए कोई भी ऑफिसियल वेबसाइट लांच नहीं की गयी है! जैसे ही इस योजना को पूरी तरह से शुरू किया जाएगा! जैसे ही कोई आधिकारिक वेबसाइट लांच होती है, आपको इसके बारे में इन्फॉर्म किया जायेगा! इसके लिए आपको हमसे जुड़े रहना होगा! 

 

Leave a Comment