Rajasthan Gargi Puraskar Yojna 2021

//

RAJASTHAN GARGI PURASKAR YOJNA 2021

Rajsthan Gargi Puraskar Yojna 2021: इस Process को अब Online किया जा रहा है! इस योजना के भीतर राज्य सरकार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत होने जा रही है! Rajsthan Gargi Puraskar Yojna के भीतर राजस्थान के विद्यार्थियों को पुरुष्कार प्रदान करने के लिए Offline Apply करने की जरूरत नहीं पड़ेगी! अब विद्यार्थी घर बैठे Online आवेदन कर सकेंगे! आज आपको हमारे द्वारा इस योजना के बारे में पूरी इन्फोर्मेशन इस पोस्ट के माध्यम से दी जायेगी! 

इस योजना के भीतर यदि छात्राएं माध्यमिक स्तर पर  हाईस्कूल में 75% या उस से ज्यादा मार्क्स से पास होती हैं! तो उन्हें नेक्स्ट कक्षा में प्रवेश लेने पर! उन्हें सरकार के द्वारा तीन हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी! और इंटर में 75% अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को 5000 रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जायेंगे! 

Key Highlight 

Scheme Name Gargi Puraskar Yojna 2021
Beneficiary 10th and 12th girl Students Of Board Of Secondary Education 
Started By  Rajasthan Government 
Amount To Be Paid  3000 Rupees For 10th  Pass Girl, 5000 Rupees For 12th Pass Girl 
Official Website  https://rajsanskrit.nic.in/

Purpose Of Gargi Puraskar Yojna 2021

इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करवाना है! जैसा की आप सब जानते हैं! हमारे देश में बहुत सारी छात्राएं ऐसी हैं! जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं! और वह आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती है! लेकिन पैसे न होने की वजह से आगे की पढाई नहीं कर पाती! इसके अलावा बहुत सारे लोग लड़का और लड़की में भेदभाव भी करते हैं! इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की गयी है!

यह भी पढ़ें:  Rajasthan Caste Certificate Online Application

Documents of Gargi Puraskar Application 2021 (Eligibility)

  • लाभार्थी राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए! 
  • छात्रा के 10 वीं और 12 वीं में 75% से ज्यादा अंक होने चाहिए! 
  • छात्रा के पास School से प्राप्त प्रमाण पत्र होना चाहिए!
  • योजना का लाभ सभी वर्ग की लड़कियों को दिया जायेगा! 
  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

Some important instructions related to online application

  • छात्रा के बैंक अकाउंट का विवरण एप्लीकेशन पात्र में आएगा! और रदद् किये गए चेक चेक या Bank Account के First Page की Soft Copy Attach करनी होगी! जिस का साइज़ 100 KV से अधिक नहीं होना चाहिए! और वह JPG या PNG फॉरमेट में होनी चाहिए! 
  • बैंक खाते को बालिका के नाम से होना जरूरी है!
  • आवेदन पत्र में बालिका से रिलेटेड पूरा विवरण आएगा! जहाँ से उसने पढाई करी है! और जहाँ पर कर रही है! 
  • 10th 12th की मार्कशीट 
  • आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट के विकल्प को क्लिक करना होगा! 
  • आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद Application Number आपके Mobile Number SMS के जरिये भेज दिया जायेगा! 

How to apply offline in Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2021?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको RAJASTHAN GARGI PURASKAR YOJNA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसहो के बाद आपके सामने एक Home Page ओपन हो कर के आएगा! 
  • Home Page पर आपको Award के Option को Click करना होगा!
  • फिर सावधानीपूर्वक गार्गी पुरुष्कार से Related Guide Lines को पढ़ें! 
  • इसके बाद आपके सामने Gargi Puraskar Application की PDF खुल जायेगी! यहाँ से आवेदन Form को डाउनलोड कर के Print निकाल लें! 
  • फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक  भर कर Submit करना होगा! 

Leave a Comment