The objective of Rajasthan Free Tractor and Agricultural Equipment Scheme
जैसा की आप सब जानते हैं! सम्पूर्ण देश मे लॉक डाउन की वजह से राजस्थान के किसानों को कृषि करने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है! उनकी इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने इस योजना की शुरुआत की गयी है! बहुत सारे ऐसे किसान है, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है! उन्हें इस योजना के भीतर फसल कटायी, थ्रेसिंग और अन्य क्रषि कार्यों के लिए फ्री ट्रेक्टर और अन्य क्रषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं! इस योजना के जरिये लघु और सीमांत किसान भी अपने खेतों की उपज बढ़ा पाएँगे!
यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/berojgari-bhatta-online-apply
Scheme Name |
Rajasthan Free Tractor and Krishi Yantra Scheme |
Started By |
Rajasthan Government |
Object |
Providing free tectors and agricultural implements to farmers on rent
|
Beneficiary |
Small and marginal farmers of the state
|
Important Documents Of Rajasthan Free Tractor and Krishi Yantra Scheme(पात्रता)
- आवेदनकर्ता राजस्थान का स्थायी निवासी होना चहिये!
- किसानों के पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए!
- राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर छोटे और सीमांत किसान पात्र होंगे!
- निवास प्रमाण पत्र
- खेती के कागजात
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
How to apply for Rajasthan Free Tractor and Agricultural Equipment Scheme online?
- Rajasthan Free Tractor and Krashi Yantra Scheme के अंतर्गत लाभ उठाने के लिए आपको 9282222885 munber पर SMS भेज कर जेफार्म सर्विसेज में सम्पर्क करना होगा!