Rajasthan EWS Certificate Download राजस्थान EWS प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड

//

Rajasthan EWS Certificate Download

Rajasthan EWS Certificate Download: सामान्य केटेगरी के लोगों को केंद्र सरकार के द्वारा 10% आरक्षण प्रदान किया है! भारत के सभी राज्यों के स्वर्ण जाति के लोगों को 10% आरक्षण का लाभ मिलना शुरू हो चुका है! अगर आप भी राजस्थान के निवासी है! और केंद्र सरकार या राज्य स्तर का अपना EWS Certificate बनवाना चाहते है! तो आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से अपना EWS Certificate बनवा सकते है!

राजस्थान EWS प्रमाण

Useful Devices for CSC Center

New Rajasthan EWS Certificate PDF

दोस्तों राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा राज्य की  गरीब जनता के जीवन स्तर को सुधारने के लिए समय-समय पर कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है! इस प्रकार से राजस्थान की सामान्य जाति के लोगों को EWS Certificate के द्वारा 10% आरक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की गई है! जिससे राजस्थान के सामान्य जाति के लोगों का आर्थिक स्तर ऊँचा किया जा सकें!

Rajasthan EWS Certificate Form PDF Kaise Download Kare

Rajasthan EWS Certificate के द्वारा 10% आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको EWS Form की आवश्यकता होती है! आपको हम New EWS Certificate Form PDF Download करने की Link  नीचे दे रहे है! आप Link पर क्लिक करके आसानी से New Rajasthan EWS Certificate फॉर्म को Download कर सकते है!

Eligibility For Rajasthan EWS Certificate

  • आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम होना आवश्यक है!
  • साथ ही आवेदक के परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक जमीन नहीं होनी चाहिए!
  • EWS Certificate का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास आवासीय क्षेत्र में प्लाट 1000 वर्ग फुट से कम होना जरूरी है!
  • नगर पालिका या फिर शहरी क्षेत्र में आवासीय प्लाट 100 वर्ग गज से कम होना चाहिए!
  • ग्रामीण क्षेत्र में आवासीय भूखंड 200 वर्ग गज से कम होना चाहिए!
  • EWS Certificate बनवाने के लिए पहले उन लोगों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी! जो पहले से आर्थिक व सामाजिक रूप पिछड़े हुए है!

Documents For EWS Certificate

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • शपथ पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • 10वीं मार्कशीट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • संपत्ति का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण पत्र

Benefits Of Rajasthan EWS Certificate

  • इसका लाभ सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण प्राप्त करने में!
  • सरकार स्कूल आदि में आरक्षण का लाभ लेने में!
  • शिक्षण संस्थानों आदि में आरक्षण प्राप्त करने के लिए!
  • कॉलेज में EWS Certificate के द्वारा आप लाभ प्राप्त कर सकते है!

यह भी पढ़ें: https://cscdigitalseva.org/e-shram-card-3rd-kist-check

Rajasthan EWS Certificate Online Apply Kaise Kare

  • EWS Certificate बनवाने के लिए सबसे पहले आपको New Rajasthan EWS Certificate PDF Form को Download करके Print करना होगा!
  • या अपने पास की E-Mitra की दुकान से Form प्राप्त कर लें!
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही से भर देना है!
  • EWS Application Form के साथ आवश्यक दस्तावेज को संलग्न कर देना है!
  • अब आपको हल्के के क्षेत्र पटवारी की फॉर्म पर रिपोर्ट करवानी है!
  • इस तैयार Form को आपको अपने तहसील कार्यालय या ब्लॉक कार्यालय में जमा करवा देना है!
  • Form को सही तरह से जाँच होने के बाद आपको Rajasthan EWS Certificate प्रदान कर दिया जाएगा!

Leave a Comment