Rajasthan Caste Certificate Online Application

//

Rajasthan Caste Certificate

राजस्थान के नागरिक के लिए राज्य सरकार ने Rajasthan Caste Certificate बनवाने के लिए Online Portal के माध्यम से बहुत सरल कर दिया है! जो भी राज्य के नागरिक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग से सम्बंधित है! वह सभी नागरिक इस Online Portal के माध्यम से अपना Caste Certificate बनवाने के लिए Apply कर सकते है!

Rajasthan Caste Certificate Online Application

Rajasthan Caste Certificate Online Apply

राजस्थान के वह सभी नागरिक जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के अंतर्गत आते है! जाति प्रमाण पत्र Offline तथा Online दोनों तरीके से Rajasthan Caste Certificate बनवाने के लिए Apply कर सकते है! राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी Online माध्यम से राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के Apply करना चाहते है! वह घर बैठे Internet के माध्यम से Official Website पर जाकर Apply कर सकते है!

Caste Certificate

दोस्तों अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाना बहुत ही आवश्यक है! क्योंकि यह एक सरकारी डॉक्यूमेंट है! जो राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है! Caste Certificate से यह पता चलता है! कि राजस्थान में रहने वाला व्यक्ति किस जाति से संबंध रखता है! जिन लोगों के पास जाति प्रमाण पत्र होता है! उन्हें सभी सरकारी कामों को काफी छूट दी जाती है! इसकी सहायता से राज्य में रहने वाली विभिन्न जातियों की संख्या की गणना भी की जा सकती है!

Benefits of Rajasthan Caste Certificate

  • Caste Certificate का उपयोग राज्य के लोग कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए एवं शिक्षा सम्बंधित कई स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए कर सकते है!
  • और सरकारी नौकरी में आरक्षित पदों पर आवेदन करने के लिए किया जाता है!
  • SC, ST, OBC Caste से सम्बंधित लोगों के लिए जनजाति प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के रूप में काम करता है!

Documents for online application of caste certificate

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • भामाशाह आईडी

Eligibility for Caste Certificate Online Application

  • आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग का ही होना चाहिए!
  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/rajasthan-voter-list-2021

How to apply for Rajasthan caste certificate online

  • सबसे पहले आवेदक को ईमित्र की Official Website https://emitra.rajasthan.gov.in पर जाना होगा!

caste certificate

  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page open होकर आ जाएगा!
  • इस Home Page पर आपको ऊपर Login का विकल्प दिखाई देगा!
  • इस Option पर Click करें! अगर आपका इस Official Website पर Registered है! तो Login करें! अगर नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें!

Eligibility for Caste Certificate Online Application

  • इसके बाद आपको Login में User Name और Password और Captcha Code डालें! फिर Login के बटन पर क्लिक करें!
  • फिर आपके सामने Rajasthan Single Sign On (SSO) का Page खुल जाएगा! इस पेज पर आपको ईमित्रा का ऑप्शन दिखाई देगा! इस Option पर Click करें!
  • Services पर Click करें! इसके बाद Avail Service पर Click करें! और फिर Application पर Click करें! आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा!
  • इस Page पर आपको ”सेवा के लिए आवेदन” के बॉक्स में Caste लिखें! और फिर जिस Caste के जाति प्रमाण पत्र के लिए आप आवेदन करना चाहते है! उसे सेलेक्ट करें!
  • Next Page पर आपको भामाशाह आईडी, आधार कार्ड, ई मित्र पंजीकरण संख्या इनमे से किसी के द्वारा आगे बढ़ें!
  • भामाशाह आईडी के द्वारा सबसे पहले बॉक्स में भामाशाह आईडी नंबर भरें! और आगे बढ़ें पर क्लिक करें! इसके बाद भामाशाह परिवार में से आवेदन कर्ता का चयन करें!
  • इसके बाद ”डेटा लाये” पर क्लिक करें!

  • यह जानकारी आवेदक की भामाशाह आईडी से Search कर ली गयी है! इसे सुनिश्चित कर लें! इसी तरह आधार आईडी से सर्च करें! और Save कर लें!
  • फिर ई मित्र पंजीकरण आईडी संख्या को Save कर लें!
  • इसके बाद नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • फिर आपके सामने अगले पेज पर जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा!
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, पिता का नाम, जाति आदि भरनी होगी!
  • सभी जानकारी भरने के बाद Save पर Click करना होगा! इसके बाद आपको ”क्या आप इस फॉर्म को सहेजने के लिए सुनिश्चित है! यदि है तो OK पर Click करें! और फॉर ऑनलाइन शुल्क भुगतान करें!

2 thoughts on “Rajasthan Caste Certificate Online Application”

  1. Cast/bonafied rajasthan ke emitra se bante hai aam nagrik nhi bana sakta,emitra id leni hoti hai csc ki tarah

    Reply

Leave a Comment