Rajasthan Anuprati Coaching Yojna

//

RAJASTHAN ANUPRATI COACHING YOJNA

mukhyamantri anuprati coaching yojana,mukhymantri anuprati coaching yojana,mukhyamantri anuprati yojana,anuprati yojana,mukhyamantri anuprati coaching yojana rajasthan,mukhyamantri anuprati yojana rajasthan,mukhymantri anuprati coaching yojana 2021,anuprati coaching yojana 2021,cm anuprati coaching yojana,anuprati coaching yojana,mukhyamantri anuprati coaching yojana 2021,mukhyamantri anuprati coaching yojana rajasthan registration,RAJASTHAN ANUPRATI COACHING YOJNA:इस योजना का सुभारम्भ राजस्थान के मुख्यमंत्री के द्वारा साल 2005 में की गयी थी! इस योजना के भीतर राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग! एवं सामान्य वर्ग के BPL परिवारों के प्रतिभाशाली!

अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे- Indian Civil Service, Rajasthan! Civil Service, ITM, IIT, NIT एवं राजकीय Engineering and Medical में Selection की तैयारी के लिए! Rajsthan Government के जरिये आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी!

राजस्थान अनुमति योजना के भीतर अखिल भारतीय सेवा परीक्षा में विभिन्न स्तर पर उत्तीर्ण होने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के गरीब विद्यार्थियों को राजस्थान गवर्नमेंट के द्वारा एक लाख रूपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी! यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं! तो इसके लिए आपकी पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख रूपये से ज्यादा नहीं हों चाहिए! इस योजना के भीतर Rajsthan Government के द्वारा स्टेट में आयोजित होने वाली Engineering and Medical के  Entrance Exam RPMT/RPET में Success होने पर राजकीय मेडिकल और Engineering College में प्रवेश लेने के दौरान Students को 10 हजार रूपये की Incentive Amount प्रदान किया जायेगा! 

Anuprati yojna

10000 students will be benefited every year

Rajasthan Government के द्वारा इस योजना को लागू करने की मंजूरी  दे दी गयी है! यह मंजूरी प्रतिभावना पात्र Students को तमाम प्रकार के Profeshnal Courses और Competitive Exams की Preparation करवाने के लिए दी गयी है! प्रदेश के वह Students जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं! उन्हें भी कोचिंग का लाभ दिया जायेगा! 

Key Highlights 

Scheme Name  RAJASTHAN ANUPRATI COACHING YOJNA
Beneficiary  Poor Students Of The State 
Purpose  Providing Incentive Funds
Started By  Rajsthan Government 
Application Process  Online 
Official Website  https:sje.rajasthan.gov.in/schemes/Anuprati.html

Chief Minister Anupriti Coaching Scheme launched

इस योजना का सुभारम्भ मुख्य रूप से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले विद्यार्थियों के लिय किया गया है! इस योजना के  जरिये सभी पत्र लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है! सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के संचालन के लिए  नोडल एजेंसी होगी! इस योजना का लाभ स्टूडेंट्स को एक साल के लिए प्रदान किया जायेगा! 

यह भी पढ़ें: Balika Anudan Yojana 2021

Guidelines for Chief Minister Anupriti Coaching Scheme issued

Social justic and Empowerment Department के द्वारा  RAJASTHAN ANUPRATI COACHING YOJNA को चलाने के लिए एक नोडल एजेंसी होगी! इस योजन के संचालन के लिए निर्देश जरी कर दिए गए हैं! इसके अलावा अगर आप बाहर किसी एनी शहर से आये हुए हैं तो आपको खाने और रहने के लिए 40000 प्रति साल के हिसाब से आर्थिक सहायता दी जाएगी!   

Objective of Rajasthan Anupriti Yojana 2021

इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को/ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले विद्यार्थियों जो प्रतिभाशाली बच्चे हैं! उन्हे पढाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना है! ताकि उन्हें अपनी आगे की पढाई करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो! और वह आसानी से अपनी पढाई को पूरा करके अपने भविष्य को उज्ज्वल कर सकें! 

Prepare for the following exams through planning

union local service commission

  1. CivilServices Examination, Rajasthan Public Service Commissior
  2. Sub Inspector and Other Examination above 3600 grade Pay or Pay Matrix level 10
  3. Writ
  4. RAS and Subordinate Services Combined Competitive Examination 

Rajasthan Staff Selection Commission

  • Grade Pay 2400 or Pay Matriculation Level 5 Above Exam 
  • constable exam

Entrance exams

  1. engineering entrance exam
  2. CLAT Exam
  3. medical entrance exam

Documents of Rajasthan Anupriti Yojana 2021

  • आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • BPL प्रमाण पत्र 
  • शपथ पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • Comptative Exam के विभिन्न चरणों में उत्तीर्ण होने के प्रमाण पत्र 

How to apply Rajasthan Anupriti Yojana 2021 online?

  •  सबसे पहले आपको सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की Official Website पर जाना होगा! 
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा! 
  • इस Home Page पर आपको IAS, RAS आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप IIT , IIM आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप पर क्लिक कर के PDF को डाऊनलोड कर लेना होगा!
  • फिर आपको Form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक पढ कर के भरना होगा! 
  • अब आपको आवेदन फॉर्म को अभ्यार्थी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में पास होने शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने लेने की 3 महीने में आवेदन पत्र अपने जिले के विभागीय जिला अधिकारी को देना होगा! 

Leave a Comment