Punjab Labour card apply online रजिस्ट्रेशन

//

PUNJAB LABOUR CARD APPLY ONLINE रजिस्ट्रेशन

Punjab Labour Card Apply Online रजिस्ट्रेशन: इस योजना को पंजाब गवर्नमेंट ने पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए  E- Labour Portal को शुरू किया है! पंजाब के सभी कर्मचारी इस Online Portal पर जा के रजिस्ट्रेशन करके लेबर कार्ड बनवा सकते हैं! इस पोस्ट में आपको इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी!  

E- Labour Portal

इस पोर्टल की शुरुआत ख़ास कर सुरक्षा स्वास्थ्य और श्रमिक कल्याण के लिए किया गया है! इस पोर्टल के माध्यम से पंजाब के निवासियों को ऑनलाइन सुविधाएँ प्रदान की जायेंगी! यदि आप इस पोर्टल का लाभ लेना चाहते हैं! तो इसके लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा! जब आप इस योजना पर रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे! इसके बाद आप सभी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे! इस पोर्टल के माध्यम से सारे काम ऑनलाइन होंगे जिससे आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! जिस से आपके  बहुमूल्य समय की बचत होगी! 

यह भी पढ़ें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/labour-card-downlaod

Purpose Of Punjab Labour Card 

इस योजना का मख्य उद्देश्य कर्मचारियों का बहुमूल्य समय बचाना है! क्योंकि पहले लेबर कार्ड बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे! जिससे उन्हें काफी समस्यायें झेलनी पड़ती थी! आने जाने में काफी समय बर्बाद तो होता ही था! साथ अन्य तमाम प्रकार की समस्याएं झेलनी पड़ती थी! इन्ही सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है! इस पोर्टल के जरिये पंजाब के कर्मचारी ऑनलाइन लेबर कार्ड बनवा के सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं!

यह भी पढ़े: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/csc-up-majdoor-labour

Benefits of schemes provided through Punjab Labor Card

इस योजना के जरिये पंजाब के लोगों को निम्नलिखित योजनाओं का लाभ दिया जाता है- 

Stipend Scheme- इस योजना के भीतर बच्चे को पहली Class से ले कर डिग्री पाठ्यक्रम तक 3000 से 70,000 रूपये तक की आर्थिक सहायता की जाती है! 

Shgun Scheme 

इस योजना के भीतर Labours की दो पुत्रियों के विवाह में प्रत्येक पुत्री के विवाह पर 31,000 रूपये की आर्थिक सहायता शगुन के रूप में सरकार के द्वारा की जायेगी! 

Cycle scheme for children of construction workers

इस योजना के भीतर 9th से 12th Class में पढ़ रहे पंजीक्रत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए एक बार उन्हें फ्री में साइकिल प्रदान की जाती है!

यह भी पढ़ें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/sant-ravidas-shiksha-sahayata-scheme

How to do Punjab Labor Card Registration (e-Labor Portal)?

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • फिर आपके सामने Home Page खुल कर के आएगा! 
  • Home Page पर आपको Create New Account के ऑप्शन को क्लिक करना होगा! 
  • फिर आपके सामने इक दूसरा पेज खुल कर के आएगा! 
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक  भरनी होगी!
  • इसके बाद Submit के ऑप्शन को क्लिक कर देना होगा! 

 

Leave a Comment