Punjab Anaaj Kharid Portal Online, पंजाब अनाज खरीद पोर्टल

//

Punjab Anaaj Kharid Portal Online, पंजाब अनाज खरीद पोर्टल

Punjab Anaaj Kharid Portal Online, पंजाब अनाज खरीद पोर्टल: इस पोर्टल की शुरुआत पंजाब सरकार ने की है! हमारे देश के किसानों को उनका अनाज बेचने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है! Punjab Anaaj Kharid Portal के माध्यम से किसान अपने अनाजों को बेच सकेंगे! और इसके अलावा आप मीलों के आवंटन और उनके Registration को भी Online किया जा सकेगा! और आवेदन शुल्क जमा करना आदि भी इस पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा!

Portal रजिस्ट्रेशन

अगर आप भी इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए Online Apply करना चाहते हैं! तो बिल्कुल कर सकते हैं! इसके लिए आपको अनाज खरीद पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा के Online Registration  करना होगा!

Key Highlights

योजना का नाम Punjab Anaaj Kharid Portal
लाभार्थी पंजाब के किसान
उद्देश्य खाद्य पदार्थों का ऑनलाइन वितरण
किसने लांच की पंजाब गवर्नमेंट
आधिकारिक वेबसाइट Click Here 

Purpose of Punjab Grain Purchase Portal

इस Portal का मुख्य उद्देश्य अनाजों का सुचारू रूप से वितरण करना है! Punjab Anaaj Kharid Portal के जरिये देश के किसानों से बड़ी संख्या में अनाज इकट्ठा किया जाएगा! इस पोर्टल के जरिये किसानों की तमाम प्रकार की समस्याओं को हल किया जायेगा!

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/up-dhan-kharid-kisan

Eligibility to apply on Punjab Grain Purchase Portal

  • आवेदक को पंजाब का स्थाई निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक को सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों को पूरा करना जरूरी है!

Important Documents of Punjab Anaaj Kharid Portal

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • कैंसिल चेक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण पत्र लाइसेंस कॉपी

Process of registration of Economy on Punjab Grain Purchase Portal

  • सबसे पहले आपको Portal की Official Website पर जाना होगा!

  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर आएगा!
  • इस Home Page पर आपको Arthiya Registration  के लिंक पर क्लिक करना होगा!

  • फिर आपकी computer screen पर एक दूसरा पेज ओपन हो कर आएगा!
  • इसमें आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा!
  • OTP को आपको OTP Box में दर्ज करना होगा!
  • फिर Continew के Option को Click करेंगे!
  • तो आपके सामने एक Registratio Form ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको भरनी होगी!
  • इसके बाद आपको सभी Documents upload करने होंगे!
  • फिर आपको Bank Details और Propraiter Details भरनी होंगी!
  • फिर Submit के Option को Click करना होगा!

How to register the farmer?

  • सर्वप्रथम आपको Scheme की Official Website पर जाना होगा!
  • फिर आपके सामने Home Page ओपन हो कर आएगा!
  • इस Home Page पर आपको Farmer Registration का Option दिखाई देगा!
  • इस Option को आपको Click करना होगा!

  • इसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो कर आएगा!
  • यहाँ पर आपको Registration Type को Select करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक दूसरा Form खुल कर के आएगा!
  • जिसमें पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको भरनी होगी!
  • इसके बाद Submit के Option को Click करना होगा!

Leave a Comment