Prdhan mantri Vya vandana yojna ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

//

PRDHAN MANTRI VYA VANDANA YOJNA ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Pradhan Mantri VYA Vandana Yojna 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म: इस योजना की शुरुआत 4 May 2017 को भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी है! इस योजना को सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए किया गया है! PRDHAN MANTRI VYA VANDANA के भीतर 60 वर्ष के या उस से ज्यादा वर्ष के सीनियर सिटीजन मासिक पेंशन का आप्शन चुनते हैं! तो उनको 10 सालों तक 8% का ब्याज मिलेगा! और यदि वह वार्षिक पेंशन का ऑप्शन चुनते हैं! तो उनको 10 सालों के लिए 8.3 प्रतिशत का व्याज मिलेगा! 

यह योजना Indian Government की है! लेकिन यह LIC के द्वारा चलाई जा रही है! इस योजना के भीतर आप 7 1/2 लाख रूपये निवेश कर सकते हो! लेकिन अब इसे बढ़ा के 15 लाख रूपये कर दिया गया है! इस योजना में निवेश करने का समय 3 May 2018 थी! जिसे बढ़ा कर 31 March 2020 कर दिया गया है! 

Pradhan Mantri VYA Vandana Yojna एप्लीकेशन फॉर्म 

 VYA VANDANA YOJNA के भीतर पेंशन की पहली क़िस्त सबमिट करने के 1 वर्ष 6 माह, 1 महीने बाद मिलेगी यह इस बात पर निर्भर करता है की आप कौन सा विकल्प चुनते हैं! अगर आप इस योजना के भीतर आवेदन करना चाहते हैं! तो बिल्कुल कर सकते हैं! आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं! अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! और अगर आप ऑफलाइन करना चाहते हैं, तो LIC की ब्रांच पर जा के कर सकते!

Key Highlights 

Scheme Name  Pradhan Mantri VYA Vandana Yojna
Beneficiary  Indian Citizen 
Year  2021 
Started By  Life Insurance Corporation Of India 
Official  Click Here 

PM Vaya Vandana December Update

इस योजना के भीतर गवर्नमेंट ने Rate Of Pension को मोडिफाई कर दिया है! और इस योजना की अवधि को  2020-21 से 31 March 2023  तक, तीन सालों के लिए बढ़ा दिया गया है!

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana New Update

LIC के जरिये लागू की गयी  VYA VANDANA YOJNA योजना का Purpose वरिष्ठ नागरिकों को खरीद मूल्य/सदस्यता राशि पर सुनिश्चित वापस के बेस पर एक सुनिश्चित न्यूनतम Pension देना है!  

Purpose Of Pradhan Mantri VYA VANDANA YOJNA

योजना का Purpose Indian Citizen को Penshn देना है! यह पेंशन नागरिकों को उनके द्वारा किये गए निवेश पर ब्याज दे के प्रदान की जायेगी! इस योजना के जरिये देश के नागरिक आत्मनिर्भर हो सकेंगे! 

Pradhan Mantri VYA VANDANA YOJNA New Update 

Pradhan Mantri VYA VANDANA YOJNA 10 सालों के लिए है! इस योजना के भीतर 31 March 2021 तक बेचीं गयी पालिसी के लिए 7.40% वार्षिक से सुनिश्चित भुगतान किया जाएगा! इस योजना के भीतर खरीदने के समय पेंशनर मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक पेंशन का चयन कर सकते है! इस योजना के भीतर प्रत्येक माह ज्यादातर लगभग 9,250 रूपये की पेंशन ले सकते हैं! इसके अलावा प्रत्येक तीसरे महीने पर 27,750 Rs की रूपये, प्रत्येक छमाही 55,500 Rs और प्रत्येक वर्ष 1,11,000 Rs की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं!

Interest Rates of Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

Pension Option  Fixed Intrest Rate 
Monthly  7.40%
Ouarter  7.45 
Half Yearly  7.52 
Annually  7.60 

PM Vaya Varndana Yojana Loan Facility

pm  योजना के भीतर आप लोन सुविधाएँ भी प्राप्त कर सकते हैं! लोन सुविधाएँ आप तभी प्राप्त कर सकते हैं, जब पालिसी लिए हुए आपको तीन साल हो गए होंगे! इस योजना के भीतर यदि आप लोन लेते हैं! तो आपको लोन ब्याज दर 10% देनी होंगी!

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/pradhan-mantri-kisan-yojana-new-list

Some important things of PM Vaya Vandana Yojna

इस योजना के भीतर Policy Term 10 साल है! इस योजना के भीतर आप पेमेंट मंथली, तिमाही अर्धवार्षिक, वार्षिक कर सकते है! और अगर लाभार्थी की म्रत्यु हो जाती है, तो Penshion का खरीद मूल्य कानूनी उत्तराधिकारी को दिया जाता है! इस योजना को आप बिना चिकित्सा परिक्षण के भी खरीद सकते हैं! इस पालिसी को खरीदने के तीन साल के बाद आप लोन सुविधाएँ भी प्राप्त कर सकते हैं! और अगर समय पूरा होने से पहले आप इस पालिसी को छोड़ना चाहते हैं! तो आपको खरीद मूल्य का 9% लाभ दिया जाता हैं! 

यह भी पढ़ें:Delhi Free Bijli Yojna 2021, 200 यूनिट तक बिजली सब्सिडी

Elegibility Of PM Vaya Varndana Yojana

  • लाभार्थी भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • लाभार्थी की न्यूनतम आयु 60 साल होनी चाहिए! 
  • इस योजना के भीतर पालिसी की अवधि 10 वर्ष है!

Important Documents Of PM Vaya Varndana Yojana

  • आय प्रमाण पत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • बैंक पासबुक 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 

How To Apply for PM Vaya Varndana Yojana

इस योजना के भीतर आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं! ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको-

  • सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! 
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा! 
  • Home Page पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा जिसे आपको क्लिक करना होगा!
  • फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर के आएगा! 
  • इस फॉर्म में पूछी गयी आपको सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा! 
  • तत्पश्चात आपको आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करना होगा!
  • फिर Submit के ऑप्शन को Click करना होगा 

Offline Apply Kaise kare 

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी LIC शाखा में  जा के वहां के अधिकारियों से संपर्क करना होगा! उन्हें आपको आपके Documents देने होंगे! वहां से LIC एजेंट के द्वारा योजना के भीतर आवेदन कर दिया जायेगा! आवेदन का सत्यापन होने के बाद LIC एजेंट इस योजना की पालिसी को शुरू कर देगा!  

Leave a Comment